Wednesday, May 30, 2018

अब ‘स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया’ Internship के साथ जुड़कर करें काम और कमायें 12 से 24 हजार रूपए महीना !

गर्मियों की छुट्टियाँ चल रही है और स्कूलों के साथ साथ अब तो कॉलेजों की भी छुट्टियाँ पैड चुकी है। ऐसे में छात्र – छात्राएं इन छुट्टियों को एन्जॉय तो करते ही है साथ साथ Internship आदि करके अपना एक्सपीरियंस भी बढाते है। बहुत सी इंटर्नशिप फ्रेशेर्स छात्रों के लिए इन दिनों निकलती है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन Internship

sbi internshipतो आज हम आपके लिए ऐसी ही एक शानदार इंटर्नशिप लाये है जिसमे आप स्नुभाव के साथ साथ कमाई भी कर सकते है। जी हाँ भारत का सबसे बड़ा बैंक SBI आपको यह मौका दे रहा है। आपको बता दें की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन एक इंटर्नशिप लेकर आई है जिसमे छात्रों को काम के साथ 12,000 रुपए महीने की कमाई भी होगी।

sbi internshipआपको बता दें ये एक तरह का रिसर्च इंटर्नशिप प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम के तहत इंटर्न को कई तरह के कामों में रिसर्च करने का मौका मिलेगा जैसे रोजगार, डिसएबिलिटी और सोशल वर्क। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए आप SBI के ऑफिसियल वेबसाइट से करियर आप्शन में जाकर फॉर्म भर सकते है।

sbi internshipआईये जानते है इस Internship प्रोग्राम की बाकी डिटेल्‍स:

कितने दिन की इंटर्नशिप : ये इंटर्न शिप प्रोग्राम 2 महीने की अवधि का है और हर माह इसमें 12 हजार रूपए की स्‍टाइपेंड राशि दी जायेगी।

sbi internshipमुंबई में करना होगा काम : इस इंटर्नशिप के लिए लोकशन मुंबई का नरीमन पॉइंट होगा। यानी आपको वहीं पर प्रोजेक्‍ट पर काम करना होगा।

sbi internshipक्‍या होगा काम- इंटर्नशिप के दौरान रिसर्च इंटर्न को कंटेंट और डाटा एनालिसिस, रिसर्च या पॉलिसी वर्क, पॉलिसी एनालाइजेशन और इंटरप्रिटेशन, स्‍टेटिस्टिक्‍स, सही और गलत प्रणालियों की पहचान, रिपोर्ट तैयार करना आदि जैसी चीजों पर काम करने होगा। इस इंटर्नशिप में बेहतरीन काम करने वाले छात्रों को आगे बैंकिंग सेक्टर में बेहतर चांस मिलने की भी सम्भावना है।

SBI internshipदेश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

The post अब ‘स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया’ Internship के साथ जुड़कर करें काम और कमायें 12 से 24 हजार रूपए महीना ! appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2J1G5w6

No comments:

Post a Comment