Thursday, May 31, 2018

इस दंपत्ति को गड़ी तिजोरी में मिला लाखों का खजाना- Treasure पर किस्मत खुली किसी और की !

कहते है किस्मत का दरवाजा कब खुल जाए कोई नहीं जानता। कई बार ऐसी घटनाएँ देखने को मिलती है की बैठे बैठाएं लोग मिनटों में लखपति – करोडपति बन जाते है। ऐसा ही कुछ मामला न्यूजीलैंड में सामने आया। एक दंपत्ति को अपने कंपाउंड में पेड़ लगाते हुए अचानक खजाना – Treasure मिल गया।

lost treasure foundऐसे मिला खजाना Treasure

lost treasure foundजी हाँ इस दंपत्ति ने शायद सपने में भी नहीं सोचा था की अचानक उनके साथ ऐसा कुछ घटेगा की वो लाखों रूपए के मालिक बन जायेंगे। आईये जानते है पूरा मामला।

lost treasure foundजानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड के स्टेलन द्वीप पर रहने वाले मैथ्यू और उनकी पत्नी मारिया अपने बगीचे में एक नया पेड़ लगा रहे थे। जमीन खोदते समय उन्हें एक पुराना लोहे का बॉक्स दिखा। कोतुहूल में उन्होंने जब ये बॉक्स खोल के देखा तो दोनों के होश उड़ गए।

lost treasure foundइस बॉक्स में उन्हें बेशकीमती हीरे जवाहरात मिले यानि खजाना – Treasure जिनकी कीमत लाखों में थी। इस बॉक्स में उन्हें कुछ नकद रकम भी मिली। जब बॉक्स को ठीक से साफ किया गया तो पता चला की ये एक तिजोरी थी जो मिटटी के नीचे दबे रहने के कारण पूरी तरह से गल गयी थी।

lost treasure foundलेकिन इतनी दौलत मिलने के बाद भी इस दंपत्ति की ईमानदारी की मिसाल देखिये। दंपत्ति ने अच्छे से इस खजाने – Treasure की तिजोरी की पड़ताल करी तो उन्हें इसमें एक कागज का नोट मिला जिसपर तिजोरी के मालिक का पता लिखा हुआ था।

तब इस दंपत्ति को पता लगा की ये तिजोरी उनके ही एक पडोसी की है जिसके यहाँ करीब 7 साल पहले चोरी हुई थी और चोरों के चोरी के बाद लूट का माल इस दंपत्ति के कंपाउंड में छिपा दिया। उसके बाद किसी कारणवश चोर ये तिजोरी नहीं ले जा पाए तो ये मैथ्यू दंपत्ति को मिली।

lost treasure foundमैथ्यू दंपत्ति ने ये तिजोरी पुरे सामान के साथ अपने पडोसी को लौटा दी और एक आदर्श पडोसी और ईमानदारी का ऐसा नमूना पेश किया की इस काम के लिए इस दंपत्ति को बेस्ट सिटीजन ऑफ़ टाउन के अवार्ड से भी नवाजा गया।

lost treasure foundहमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

The post इस दंपत्ति को गड़ी तिजोरी में मिला लाखों का खजाना- Treasure पर किस्मत खुली किसी और की ! appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LMFpwo

No comments:

Post a Comment