दवाइयों और घरेलु उत्पादों के बाद पतंजलि ने अपनी सिम लांच करके तेलकों कंपनियों के आगे चुनौती पेश की है। साथ ही अब लग रहा है बाबा राम देव अब सोशल मीडिया में भी पकड़ बनाने की सोच रहे है। इनके चलते पतंजलि ने अपना नया चैटिंग एप्लीकेशन Kimbho लांच किया।
पतंजलि Kimbho
जी हाँ पतंजलि ने Kimbho नामक चैटिंग एप्प लांच किया है जिसका सीधा मुकाबला चैटिंग की दुनिया पर राज करने वाले व्हाट्सअप से माना जा रहा है। पर पतंजलि का ये कदम उस वक्त फ्लॉप हो गया जब लांच करने के थोड़ी ही देर बाद कंपनी ने इसे वापस ले लिया। आपको बता दें की व्हाट्सअप के दुनिया भर में करीब 1 बिलियन से ज्यादा यूजर्स है और लोकप्रियता के मामले में कई एप्लीकेशन आये गए पर व्हाट्सअप को कोई टक्कर नहीं दे पाया।
पतंजलि ने Kimbho के ऐप में कई ख़ास फीचर्स देने का ऐलान किया था जैसे रियल टाइम टेक्स्ट, मैसेज, वीडियो, फोटो और ऑडियो क्लिप की सुविधा थी जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। साथ ही इस एप्लीकेशन में वीडियो कालिंग की सुविधा देने का भी वादा किया गया है।
आपको बता दें कंपनी की तरफ से इस एप्लीकेशन को वापस लेने की बड़ी वजह यूजर्स की सुरक्षा का अभाव है।दुनिया के जाने माने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने दावा किया है की ये एप्लीकेशन सुरक्षा मानकों में फेल है और किसी भी यूज़र का डाटा और चैट रिकॉर्ड आसानी से हैक किये जा सकते है।
एक्सपर्ट्स की राय
Hi @KimbhoApp before trying to compete #WhatsApp, you can try to secure your app. It’s possible to choose a security code between 0001 and 9999 and send it to the number of your choice #kimbhoApp pic.twitter.com/YQqK8lfIeI
— Elliot Alderson (@fs0c131y) May 30, 2018
Ok, I will stop here. The #Kimbho #android #app is a security disaster. I can access the messages of all the users…
— Elliot Alderson (@fs0c131y) May 30, 2018
The @KimbhoApp is a copy paste of another #application. The description and the screenshots in the app stores are the same. Moreover, the #Kimbho app is making request to bolomessenger[.]com pic.twitter.com/gOKOhash5X
— Elliot Alderson (@fs0c131y) May 31, 2018
This @KimbhoApp is a joke, next time before making press statements, hire competent developers… If it is not clear, for the moment don’t install this app. #Kimbho #KimbhoApp pic.twitter.com/wLWzO6lhSR
— Elliot Alderson (@fs0c131y) May 30, 2018
कई सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने वीडियो जारी करके दिखाया की किसी भी यूज़र के अकाउंट में बड़ी आसानी से सेंध लगा कर डाटा चोरी किया जा सकता है। साथ ही साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने यूज़र्स को सन्देश दिया है इस एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करने की सलाह दी है।
Did they took down the #Kimbho #app? Is it still available in the #Indian playstore?
— Elliot Alderson (@fs0c131y) May 31, 2018
अब देखना होगा की पतंजलि इस बारे में क्या सूचना जारी करती है। अभी तक पतंजलि की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। साथ ही बहुत से लोगों ने इस एप्लीकेशन का मजाक उड़ाते हुए कहा है की खिम्बो की टीम को अभी काफी मेहनत की जरुरत है और उम्मीद की जा रहगी है दोबारा वो ऐसी गलती नहीं करेंगे।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
The post लांच के कुछ समय बाद ही पतंजलि को हटाना पड़ा अपना चैटिंग एप्प ‘Kimbho’, उड़ रहा है मजाक! appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2kCGkCX
No comments:
Post a Comment