जम्मू & कश्मीर बॉर्डर पर जहां पिछले कुछ दिनों से पाक लगातार गोलीबारी कर रहा है। जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवान भी लगातार फायरिंग कर रहे हैं। दोनों ओर से हुई गोलीबारी के दौरान भारत और पाक में काफी नुकसान भी हुआ है।
वही , सीमा पर शांति बहाली के लिए मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) की हॉटलाइन पर बातचीत हुई। इस बातचीत में दोनों देशों ने 2003 में हुए शांति समझौतों को पूरी तरह मानने पर सहमति जताई। साथ ही दोनों देश सीजफायर उल्लंघन ना करने पर भी सहमत हुए। अगर दोनों देशों में से किसी ने भी सीजफायर तोड़ा तो पहले हॉटलाइन पर बातचीत की जाएगी फिर कोई निर्णय लिया जाएगा।
आपको बता दे की थल सेना ने कहा है कि दोनों सैन्य कमांडरों ने शाम छह बजे ‘हॉटलाइन’ पर बातचीत के दौरान जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. विशेष हॉटलाइन संपर्क की पहल पाकिस्तानी डीजीएमओ ने की।
भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और पाकिस्तान के मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा के बीच बातचीत के बाद दोनों सेनाओं ने समान बयान जारी कर कहा कि दोनों देश 15 साल पुराने संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह से लागू करने पर सहमत हुए हैं। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोनों ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन ना हो।
बता दे की पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार , इस सीजफायर उल्लंघन और बदले में भारतीय सेना की कार्रवाई के चलते सीमा से सटे पाकिस्तानी गांवों के लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। इसी के चलते बातचीत की पहल पाकिस्तान की तरफ से की गई है। भारत की तरफ से डीजीएमओ ले। जनरल अनिल चौहान और पाकिस्तान की तरफ से मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा 15 साल पुराने सीजफायर समझौते को पूरी तरह से लागू करने पर सहमत हुए।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।
The post सीजफायर उल्लंघन : भारत-पाक सीमा पर अब नहीं चलेगी गोली, DGMO ने की हॉटलाइन पर बात appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2JcLLGK
No comments:
Post a Comment