दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए आज कहा कि लोगों को मनमोहन सिंह जैसे ‘‘शिक्षित प्रधानमंत्री’’ की कमी खल रही है। केजरीवाल हालांकि अब पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहे हैं लेकिन मनमोहन 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव और उसके अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के निशाने पर रहे थे।
केजरीवाल ने गिरते रुपये पर वॉल स्ट्रीट पत्रिका का एक लेख डालते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘लोगों को डॉ मनमोहन सिंह जैसे शिक्षित प्रधानमंत्री की कमी खल रही है। लोगों को लग रहा है कि प्रधानमंत्री तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए।’’ केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य पूर्व में भी मोदी की शैक्षणिक योग्यताओं एवं उनकी डिग्री की प्रमाणिकता पर सवाल उठा चुके हैं।
BJP playing dirty politics with Delhiites water. Delhi was getting this water for 22 yrs. Suddenly, present BJP govt of Haryana drastically reduced this supply. Why? Pl don’t make people suffer due to ur dirty politics. https://t.co/62A4CxH9Ns
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2018
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में जारी जल संकट को लेकर ‘‘गंदी राजनीति’’ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बीजेपी दिल्लीवासियों के पानी के साथ गंदी राजनीति कर रही है। दिल्ली को 22 सालों से यह पानी मिल रहा था। अचानक हरियाणा की बीजेपी सरकार ने इस आपूर्ति में भारी कमी कर दी। ऐसा क्यों ? कृपया अपनी गंदी राजनीति से लोगों को परेशान ना करें।’’
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।
The post लोगों को मनमोहन जैसे ‘शिक्षित प्रधानमंत्री’ की कमी खल रही है : CM केजरीवाल appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2srvQKr
No comments:
Post a Comment