चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए 2003 के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया। चीन ने उम्मीद जतायी कि दोनों देश उपयुक्त तरीके से अपने मतभेद सुलझाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान के महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने 29 मई को हॉटलाइन पर बातचीत के दौरान जम्मू कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए 2003 के संघर्षविराम समझौते का पालन करने पर सहमति जतायी ।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘हम दोनों पक्षों की ओर से सकारात्मक कदम की सराहना करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष वार्ता और विचार-विमर्श के जरिए अपने विवाद सुलझा सकते हैं और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता कायम रख सकते हैं। ’’
नयी दिल्ली में रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस साल 29 मई तक संघर्षविराम उल्लंघन की कुल 908 घटनाएं हुयी जबकि पिछले साल 860 घटनाएं हुयी थी ।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
The post चीन ने संघर्षविराम समझौते का पालन करने के फैसले पर भारत-पाक का किया स्वागत appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2IZYXj7
No comments:
Post a Comment