Thursday, May 31, 2018

उपचुनाव नतीजे Live : मुरझाने लगा कमल , कैराना-नूरपुर सीटों पर ‌पिछड़ी भाजपा

बहुचर्चित कैराना के उपचुनाव के साथ ही  देश के अलग-अलग राज्यों की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। मतों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रुझानों ने भाजपा दोनों सीटों पर पीछे चल रही हैं। कैराना में जहां आरएलडी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, वहीं नूरपुर से सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। बिहार के जोकीहाट में JDU से RJD आगे निकल गई है। उधर महाराष्ट्र की पलूस-कडेगाव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के विश्‍वजीत कदम ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। यह सीट विश्‍वजीत के पिता और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पतंगराव कदम के निधन से खाली हुई थी। कर्नाटक विधानसभा सीट की RR नगर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 23 हजार वोटों से आगे चल रहें है। झारखंड में तीसरे राउंड में सिल्ली विधानसभा सीट से JMM 3484 वोटों से आगे चल रहे हैं।

इन सभी सीटों में से सबसे ज्यादा नज़र उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर रहेगी। यहां बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां रालोद उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं। 2019 लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे देश में विपक्षी पार्टियां कैराना में बीजेपी को हरा एक बड़ा संदेश देना चाहती हैं।

सोमवार को हुए मतदान में काफी जगह ईवीएम-वीवीपैट में गड़बड़ी की खबरें आई थीं, जिसके बाद यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा और नगालैंड की एक विधानसभा सीट के कुछ पोलिंग बूथों पर दोबारा वोट डलवाए गए थे। सोमवार को हुए मतदान में कैराना लोकसभा सीट पर 54 फीसदी वोट पड़े थे।

Live Updates : 

– कर्नाटक में राजाराजेश्वरी नगर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने 46593 वोटों से बनाई बढ़त

– कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्‍मीदवार तबस्‍सुम ने कहा, ‘यह सत्‍य की जीत है. हम भविष्‍य में ईवीएम से चुनाव नहीं चाहते है. 2019 के लिए संयुक्‍त विपक्ष का रास्‍ता साफ हो गया है.’

– लालू यादव के बिना आरजेडी को जोकिहाट में जीत मिलती दिख रही है. यहां आरजेडी उम्‍मीदवार 19 राउंड की मतगणना के बाद 25 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे. आरजेडी इससे पहले जहानाबाद और अररिया में चुनाव जीता था.

– बीजेपी के नेता राजेश शर्मा कहा कि हम 17 राज्‍यों में चुनाव जीता है लेकिन कांग्रेस ने 17 उपचुनाव जीते हैं.

– कैराना में बीजेपी सिर्फ दो बार चुनाव जीती है. पहली बार 1998 में और दूसरी बार 2014 में ही चुनाव जीती है.

– पालघर लोकसभा में विपक्ष एक साथ होने के बाद छठे पायदान पर है. यहां कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के मुकाबले यहां सीपीएम बहुत अच्‍छा कर रही है.

– पालघर की आदिवासी बहुल सीट पर शिवसेना और बीजेपी में कड़ी टक्‍कर. यहां बीजेपी उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं.

– लालू यादव के बिना आरजेडी को जोकिहाट में जीत मिलती दिख रही है. यहां आरजेडी उम्‍मीदवार 19 राउंड की मतगणना के बाद 25 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे. आरजेडी इससे पहले जहानाबाद और अररिया में चुनाव जीता था.

– बीजेपी के नेता राजेश शर्मा कहा कि हम 17 राज्‍यों में चुनाव जीता है लेकिन कांग्रेस ने 17 उपचुनाव जीते हैं.

– कैराना में बीजेपी सिर्फ दो बार चुनाव जीती है. पहली बार 1998 में और दूसरी बार 2014 में ही चुनाव जीती है.

– पालघर लोकसभा में विपक्ष एक साथ होने के बाद छठे पायदान पर है. यहां कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के मुकाबले यहां सीपीएम बहुत अच्‍छा कर रही है.

– पालघर की आदिवासी बहुल सीट पर शिवसेना और बीजेपी में कड़ी टक्‍कर. यहां बीजेपी उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं.

– झारखंड की सिल्‍ली विधानसभा सीट से छठे राउंड की मतगणना के बाद जेएमएम की उम्‍मीदवार सीमा देवी  296 वोटों से आगे चल रही हैं.

– कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्‍मीदवार की बढ़त 20 हजार से ज्‍यादा वोटों की हो गई है. आरएलडी उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन ने कहा कि हम सब मिलकर 2019 में BJP को धूल चटाएंगे.

– कांग्रेस प्रवक्‍ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि 23 सीटों पर लोकसभा के उपचुनाव हुए हैं, जिसमें सबसे ज्‍यादा पांच सीटें कांग्रेस ने जीतीं हैं.  वहीं बीजेपी 19 सीटों पर चुनाव हारी है

– यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार अवनि सिंह मतगणना स्थल से बाहर चली गई है. हालांकि जाते-जाते उनका कहना है कि उनके पति भी आखिर राउंड में जीतते थे वो भी आखरी राउंड में जीतेंगी.

– मेघालय के अंपाती विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार जीती

– यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर 14 राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी का उम्‍मीदवार 5100 वोटों से आगे

– महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा पर भी बीजेपी पिछड़ी, यहां एनसीपी उम्‍मीदवार 3100 वोटों से आगे

– झारखंड की गोमिया विधानसभा सीट से बीजेपी के माधव लाल सिंह आगे

– नागालैंड की इकलौती लोकसभा सीट से एनडीपीपी की तोखेहो आगे। नेफियू रियो के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर उपचुनाव कराया गया था।

– ​यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर आठ राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्‍मीदवार 7280 वोटों के साथ आगे

– यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर तीन राउंड की काउंटिंग के बाद आरएलडी उम्‍मीदवार 9714 वोटों से आगे

– कर्नाटक: राजराजेश्‍वरी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार मुनीरत्‍न 18000 हजार वोटों से आगे

– बिहार के जोकिहाट विधानसभा सीट से जेडीयू उम्‍मीदवार 3000 वोटों से आगे

– उत्‍तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार 339 वोटों से आगे

– यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर पहले राउंड के बाद आरएलडी उम्‍मीदवार 3174 वोटों से आगे

– मेघालय के अंपाती विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार आगे चल रही है.

– झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड के बाद जेएमएम की बबिता देवी, बीजेपी प्रत्याशी माधवलाल सिंह से 983 वोट से आगे.

– 5वें राउंड तक आरएलडी की तबस्सुम हसन को 55082 वोट मिले हैं, तो वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 45368 वोट मिले हैं. आरएलडी करीब 9762 वोटों से आगे चल रही है.

– कैराना में 3 राउंड के बाद आरएलडी 9762 वोटों से आगे

– कैराना में आरएलडी 7049 वोटों से आगे

– अभी तक आरएलडी की तबस्सुम हसन को 34184 वोट मिले हैं, तो वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 27637 वोट मिले हैं. आरएलडी करीब 6547 वोटों से आगे चल रही है.

– गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी को 320 वोटों की बढ़त

– कैराना में अभी तक 39589 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें से 20,898 वोट आरएलडी को, 17724 वोट बीजेपी को और 195 नोटा के खाते में गए हैं.

– कैराना लोकसभा सीट पर RLD उम्‍मीदवार तबस्सुम हसन 3385 वोटों से आगे

– कैराना लोकसभा सीट पर RLD आगे

– गोंदिया-भंडारा सीट पर बीजेपी के हेमंत पटले आगे

– कैराना में पहले राउंड के बाद बीजेपी की मृगांका सिंह 46 वोटों से आगे

–  पालघर में बीजेपी के उम्‍मीदवार राजेंद्र गावित आगे

–  कैराना डीएम का बयान- नेटवर्क की दिक्कत की वजह से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग रुकी

-यूपी से बीजेपी के लिए बुरी खबर आ रही है. उपचुनाव में कैराना लोकसभा सीट के अलावा नूरपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी पीछे चल रही है.

-नगालैंड सीट पर पोस्‍टल बैलेट की काउंटिंग पूरी

-कैराना सीट पर राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन आगे

-कैराना सीट पर पोस्‍टल बैलेट की काउंटिंग पूरी

-गोंदिया-भंडारा सीट पर पोस्‍टल बैलेट काउंटिंग जारी

-गोंदिया-भंडारा सीट पर बीजेपी के हेमंत पटले आगे

-पालघर सीट पर पोस्‍टल बैलेट काउंटिंग जारी

– उपचुनाव: लोकसभा की 4 सीटों पर काउंटिंग शुरू

कैराना पर ही हैं निगाहें

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट कैराना के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें हैं। कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकाबला संयुक्त विपक्ष उम्मीदवार से है। राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन को सपा, कांग्रेस और बसपा का समर्थन हासिल है, जबकि बीजेपी ने स्वर्गीय हुकुम सिंह की बेटी मृंगाका सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। कैराना लोकसभा सीट के 73 बूथों पर बुधवार को हुए पुर्नमतदान में 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोमवार को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुये कैराना लोकसभा सीट के 73 मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग ने पुर्नमतदान का फैसला किया था।

कैराना में पुनर्मतदान के लिए आयोग की तरफ से 500 अतिरिक्त वीवीपैट मशीनें उपलब्ध करायी गई थीं. कैराना में नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 23, गंगोह विधानसभा क्षेत्र के 45, थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के एक और शामली के चार मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान हुआ। गौरतलब है कि पिछले सोमवार को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान कैराना सीट पर लगभग 21 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित होने की शिकायतें दर्ज की गई थीं।

विपक्ष ने की थी दोबारा मतदान कराने की मांग

मशीनों में गड़बड़ी की भारी संख्या में शिकायतों का हवाला देते हुए सपा नेता रामगोपाल यादव, रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह और कांग्रेस के आरपीएन सिंह ने आयोग से चिन्हित मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की थी। इसके अलावा भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव की अगुवाई में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी आयोग से वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुये उचित कार्रवाई करने की मांग की थी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा था।

महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पर भी सबकी नज़र

महाराष्ट्र में पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीटों के उपचुनाव के मतों की गणना भी गुरुवार को होगी। इन दोनों लोकसभा सीटों का चुनाव परिणाम सभी चार बड़े राजनीतिक दलों बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस नतीजे का उनकी भावी दिशा पर असर पड़ने की संभावना है। बुधवार को भंडारा-गोंदिया के 49 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ।

सोमवार को पालघर में 1.73 करोड़ मतदाताओं में से 53.22 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला था, जबकि भंडारा-गोंदिया में कुल 1.76 करोड़ मतदाताओं में से 53.15 फीसद ने वोट डाला था। चुनाव आयोग ने ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी के आरोपों के बाद भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था।

पालघर में बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने

गौरतलब है कि पालघर सीट पर वर्तमान भाजपा सांसद चिंतामन वनागा के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया। वहीं भंडारा गोंदिया सीट पर भाजपा के नाना पटोले के पार्टी और लोकसभा से इस्तीफे के बाद उपचुनाव की जरूरत पैदा हुई। एक तरफ भंडारा-गोंदिया सीट पर बीजेपी का सीधा मुकाबला एनसीपी से है तो वहीं पालघर सीट पर उसकी ही साथी शिवसेना उसके खिलाफ खड़ी है। शिवसेना और बीजेपी भले ही केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ता में एक साथ हैं, लेकिन उपचुनाव में एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं. इस सीट पर प्रचार के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी।

इन सीटों पर भी आएंगे नतीजे

गुरुवार को पूर्वोत्तर की लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे। सोमवार को हुए मतदान में यहां नगालैंड की एकमात्र संसदीय सीट पर 70 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला। इसके अलावा आमपाटी में 90.42 फीसद, गोमिया और सिली में क्रमश: 62.61 और 75.5 फीसद, महेशतला में 70 फीसद और जोकीहाट में 53 फीसद मतदान हुआ था।

बता दें कि सोमवार को यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर और गोंदिया के साथ नागालैंड में एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ। वहीं, यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट के साथ बिहार, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को मिलाकर कुल 10 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

The post उपचुनाव नतीजे Live : मुरझाने लगा कमल , कैराना-नूरपुर सीटों पर ‌पिछड़ी भाजपा appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2JijUVx

No comments:

Post a Comment