Wednesday, May 30, 2018

कुमारस्वामी ने किया 15 दिन में किसानों की कर्जमाफी का वादा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता किसानों को बचाना है। उन्होंने 15 दिन के अंदर किसानों की कर्ज माफी की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने का वादा किया और इस बात पर जोर दिया कि अब वह “पीछे हटने वाले नहीं” हैं। किसान समुदाय के लिये चुनाव पूर्व आश्वासन को पूरा करने में कथित देरी को लेकर कुमारस्वामी पर भाजपा हमलावर है। इसलिए किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिये उन्होंने किसान समूह के प्रतिनिधियों और प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की।

करीब तीन घंटे तक किसानों की बात सुनने के बाद उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा , “15 दिन में हम लोग एक फैसले पर पहुंच जायेंगे। इन 15 दिन में इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा … चाहे जो भी मुश्किल आये, हमारी सरकार वित्तीय अनुशासन बनाये रखने और आपको (किसानों को) बचाने के लिये प्रतिबद्ध है।”

कुमारस्वामी ने कहा कि वह और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भी किसानों की कर्ज माफी के लिये प्रतिबद्ध हैं। वहां मौजूद लोगों से उन्होंने कहा , “मैं इसकी (कर्ज की रकम की) गणना कर रहा हूं। चाहे वह हजारों करोड़ रुपये की रकम क्यों नहीं हो … आपको बचाना ही हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।”

बैठक में परमेश्वर, विधानसभा में विपक्ष के उपनेता गोविंद काराजोला (भाजपा) और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि वह दो – तीन दिन में राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायेंगे और उनकी ओर से किसानों को दिये जाने वाले कर्ज के बारे में सूचना मांगेंगे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

The post कुमारस्वामी ने किया 15 दिन में किसानों की कर्जमाफी का वादा appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2L6U5Fv

No comments:

Post a Comment