प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण पर आएगी बढ़ते हुए आज इंडोनिशया यात्रा समाप्त करने के बाद मलेशिया पहुंच चुके है जहां पीएम मोदी ने मलेशिया के नव – निर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर सकारात्मक चर्चा हुई। मलेशिया पहुंचे मोदी ने पुत्राज्या के पेरदाना पुत्र कॉम्प्लेक्स स्थित महातिर के कार्यालय मे उनसे भेंट की।
PM @narendramodi met Malaysian PM Dr Mahathir Mohamad in Kuala Lumpur. The two leaders had a productive exchange of views on strengthening our strategic partnership. PM congratulated Dr. Mahathir on assuming the post of Prime Minister of Malaysia. @chedetofficial @hcikl pic.twitter.com/Y1YjZWSqDL
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 31, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘ हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के संबंध में दोनों नेताओं ने सकारात्मक चर्चा की। प्रधानमंत्री ने डॉक्टर महातिर को मलेशिया का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।’’ प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया में राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ दोनों समुद्री पड़ोसी देशों के राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक हितों को और मजबूत करने पर चर्चा की। मोदी ने राष्ट्रपति विदोदो के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में ट्वीट किया।
I thank President Joko Widodo and the wonderful people of Indonesia for the exceptional hospitality. This visit has added great strength to bilateral relations between our nations. @jokowi pic.twitter.com/J3d3vHss1o
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2018
उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं राष्ट्रपति विदोदो और इंडोनिशया के अद्भुत लोगों का बेहतरीन मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। इस दौरे से हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं।’’ सिंगापुर जाने से पहले पीएम मोदी कुआलालंपुर में मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से होगी। मलेशिया में वर्ष 1957 से राज कर रहे ‘ बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन ’ को शिकस्त देते हुए 92 वर्षीय महातिर ने 10 मई को प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था।
मोदी और महातिर व्यापार तथा निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर बातचीत करने की संभावना है । इंडोनेशिया की पहली सरकारी यात्रा के दौरान मोदी ने राष्ट्रपति विदोदो के साथ कई ‘‘ उपयोगी चर्चा’’ की। भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नववहन की स्वतंत्रता सहित 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
The post मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मिले मोदी, रणनीतिक साझेदारी पर हुई सकारात्मक चर्चा appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LbqE59
No comments:
Post a Comment