मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि राष्ट्र निर्माण में उनका राज्य महती योगदान दे रहा है। श्री सिंह ने यहां सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि राज्यों की जनसंख्या की तुलना में मणिपुर से सर्वाधिक सैन्य अधिकारी सेना में भेजे गये हैं। राज्य से दो लेफ्टीनेंट जनरल हुए हैं। वर्तमान में करीब 300 सेना अधिकारी देश की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने राज्य में प्राकृतिक आपदा बाढ़, भूस्खलन आदि के समय मदद उपलब्ध कराने के लिए सेना और अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने मणिपुर विश्वविद्यालय के मसले को हल करने के लिए लोगों और मीडिया से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी संबद्ध संगठनों के प्रतिनिधियों से बात करने के लिए सरकार तैयार है। उन्होंने बेहतर मणिपुर के निर्माण के लिए सभी से मिल-जुलकर काम करने की अपील की।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2y02B46
No comments:
Post a Comment