Asia Cup 2018 में दो साल बाद एक बार फिर से भारत और बांग्लादेश के बीच में एशिया कप का फाइनल मैच खेला गया जिसमें एक बार फिर से भारत न बाजी मार ली।
लिटन दास की शानदार पारी भी हुई बेकार
बता दें कि बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने फाइनल मैैच में अपने कैरियर की पहली बार पचास से ज्यादा रन बनाने की महत्वपूर्णण पारी खेली और उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने अपना पहला विकेट 120 रन पर गंवाया।
वैसे तो बाद में पूरी टीम ही 222 स्कोर पर ही सीमंट गई। लिटन दास ने अपनी पारी में 117 गेंदों में 121 रन बनाए लेकिन बाकि बल्लेबाज इतनी अच्छी शुरूआत मिलने के बाद भी इसे भुनाने में असफल रहे।
इसके अलावा भी भारतीय मध्यक्रम एक बार फिर से स्कोर बोर्ड पर रन बनाने में असफल रहा। हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान की वजह से भारत ने आखिर गेंद पर मैच जीतने में कामयाब रहा।
अब हम आपको ऐसे रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत और बांग्लादेश के बीच Asia Cup 2018 के फाइनल मैच में बने-
1. वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई मैच को आखिरी गेंद पर जीता हो। वहीं बांग्लादेश के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है जब वह मैैच की आखिरी गेंद पर हार गए। बांग्लादेश की टीम ने साल 2006 में विरोधी टीम के खिलाफ 236 रन बनाए थे और टीम मैच की आखिरी गेंद पर हार गई थी।
2. बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मेहंदी हसन ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने पारी की शुरूआत की और साथ ही गेंदबाजी की भी शुरूआत की। इसके साथ ही ऐसा पहली बार भी हुआ है जब मेहंदी हसन ने पारी की शुरूआत की हो।
3. भारत की अस जीत के बाद वह एशिया की सबसे कामयाब टीम बन गई है। भारत ने अब तक एशिया कप में 6 मैच जीते हैं। तो वहीं श्रीलंका ने पांच जीते हैं जिसके साथ वह दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा भारत ने साल 2016 में एकमात्र एशिया कप टी20 मैच का फाइनल भी जीता था।
4. भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं रोहित शर्मा जिनकी कप्तानी में टीम ने 6 फाइनल मैचों में जीत दर्ज कराई है। रोहित शर्मा ने इससे पहले चार मैच में टी20 में मुंबई इंडियंस को जिताए और दो इंडिया को जिताए हैं। ये दोनों ही मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीते हैं।
5. रोहित शर्मा ने इस साल एशिया कप में 317 रन बनाए हैं। वैसे वह ऐसे दूसरे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित से पहले एमएस धोनी ने 2008 में 327 रन बनाए थे।
6. भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट में 700वीं जीत है। इस मामले में भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया है जिसने 995 पर जीत हासिल की है और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर 767 जीत के साथ है।
7. महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 बार स्टंप करके रिकॉर्ड बनाया है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दो स्टंप किए हैं। इससे अलावा वह विश्व के ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने तीन प्रारुपों में 800 से स्टंप किए हैं।
8. इस मैच से पहले सिर्फ 2002 में ऐसा हुआ जब 200 से ज्यादा रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने फिफ्टी ना बनाई हो और टीम ने मैच जीत लिया हो। तब भारत ने श्रीलंका को हराया था।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2N9ZrAr
No comments:
Post a Comment