Sunday, September 30, 2018

ट्रंप, सऊदी सुल्तान ने तेल आपूर्ति पर चर्चा की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद से बातचीत कर बाजार की स्थिरता के लिए तेल आपूर्ति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने तेल बाजार की स्थिरता बनाए रखने के लिए तेल की आपूर्ति को बनाए रखने पर चर्चा की।

 तेल आपूर्ति और उसकी कीमतें अमेरिका और सऊदी अरब दोनों के हित में हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सऊदी अरब आगामी महीनों में तेल का उत्पादन बढ़ाएगा ताकि ईरान के तेल उत्पादन में कटौती से निपटा जा सके। ट्रंप और सऊदी सुल्तान ने क्षेत्र और विश्व के ताजा घटनाक्रमों पर भी चर्चा की।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OUtPjD

ये दिग्गज Actress अभी-अभी गंभीर हालत में हुई अस्पताल में भर्ती,फैंस ने मांगी दुआ

बॉलीवुड की हॉट Actress बिपाशा बासु को हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह अभी तक बॉलीवुड की कई हॉरर फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। बिपाशा हिंदी फिल्मों के अलावार तमिल,तेलगु और बंगला फिल्मों में भी सक्रीय हैं। बिपाशा बासु का जन्म हिंदू बंगाली परिवार 7 जनवरी 1978 को नई दिल्ली में हुआ था।

बिपाशा बासु की हुई तबियत ख़राब

हाल ही में सुनने में आया Actress बिपाशा बसु की तबीयत आजकल ठीक नहीं है। Bipasha Basu अपना इलाज मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में करा रही हैं। खबरों के मुताबिक पिछले कुछ वक्त से बिपाशा बासु अस्पातल के चक्कर लगा रही थी और अंत में उनके इस समस्या के कारण भर्ती होना पड़ा।

इस मामले में उनके सगे संबंधियों से पूछताछ करने की कोशिश भी की गई पर उन लोगों ने इस बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया था। उनका इलाज चल रहा है और अब उनके हालत में काफी ज्यादा सुधार भी आ चुका है।बिपाशा बासु के कई दिनों सांस लेने में समस्या हो रही है।

बिपाशा बसु ने ट्वीट कर ये जानकारी दी…

 Actress ने लिखा- मेरे सभी चाहने वालों को बताना चाहूंगी कि ये बैक्टीरियल इंफेक्शन था जल्द ही फिट हो जाऊंगी। हालांकि अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है और उनके परिवार ने भी इस बारे में कुछ नहीं बोला है।

ख़बरों के मुताबिक  Actress बिपाशा पिछले कुछ दिनों ने लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रही थीं ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि बिपाशा प्रेग्नेंट हैं लेकिन उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा के कुछ टेस्ट हुए हैं। उनका ट्रीटमेंट लगातार जारी है। उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है।

फिल्मों की बात करें तो  Actress काफी समय से फिल्मो में नजर नहीं आई है लेकिन काफी जल्दी Bipasha Basu एक फिल्म का हिस्सा बनने जा रही है और उनके साथ उनके पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे।

यह दोनों एक साथ फिर से फिल्म आदत में इश्क फरमाते हुए दिखने वाले हैं। बता दें कि पहले भी दोनों एक साथ एक फिल्म में नजर आ चुके हैं और अब शादी के बाद एक फिल्म में पहली बार नजर आएंगे।

इस फिल्म की अभी कहानी लिखी जा रही है और कहानी विक्रम भट्ट लिख रहे हैं। इसके पहले भी दोनों ही स्टार्स हमेशा ऐड फिल्म में नजर आते रहते हैं। इन दोनों की लवस्टोरी भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। साल 2016 में 30अप्रैल को  Actress बिपाशा बसु और करण ने शादी की थी। फिलहाल बिपाशा के फैंस तो सिर्फ यही दुआ कर रहे हैं कि वह जल्दी से ठीक हो जाएं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OmljwW

एलन मस्क टेस्ला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे

अमेरिका की कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक के संस्थापक एवं सीईओ एलन मस्क ने तीन वर्षो के लिए कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने पर सहमति जताई है। वह इसके साथ ही दो करोड़ डॉलर के जुर्माने का भी भुगतान करेंगे। सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) ने मस्क पर मामला दर्ज करवाने के दो दिन बाद इस समझौते का ऐलान किया।

एसईसी ने मस्क पर निवेशकों को धोखे में रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मस्क ने पिछले महीने ट्वीट कर टेस्ला के निजीकरण की बात कही थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। इससे कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया था। हालांकि, एसईसी और मस्क के बीच हुए इस समझौते को अभी अदालत की मंजूरी की जरूरत है।

मस्क कंपनी के सीईओ के पद पर बने रहेंगे लेकिन उन्हें 45 दिनों के भीतर कंपनी का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ेगा। अदालती दस्तावेज के मुताबिक, मस्क ने एसईसी के साथ हुए इस समझौते को स्वीकार कर लिया है। कंपनी निदेशक मंडल में दो नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति पर भी सहमत हो गई है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OUVbX0

अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भारत को तेल निर्यात जारी रहेगा : ईरान

ईरान के विदेश मंत्री का कहना है कि अमेरिका की कोरी धमकियों के बावजूद तेहरान से भारत को किए जाने वाली तेल की बिक्री जारी रहेगी।
दैनिक समाचार पत्र फाइनेंशियल ट्रिब्यून ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमेरिका ने ईरान और उसके आर्थिक साझेदार देशों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।

 ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर अपने भारतीय समकक्ष से बैठक के बाद कहा कि भारत, ईरान का तेल खरीदने और दोनों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को इसी तरह बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे भारतीय मित्र के ईरान से तेल आयात कराने और उससे आर्थिक सहयोग जारी रखने के इरादे स्पष्ट हैं।’ जरीफ ने कहा, ‘ऊर्जा क्षेत्र सहित भारत से हमारे व्यापक संबंध हैं क्योंकि भारत के लिए ईरान हमेशा से एक विश्वसनीय स्रोत रहा है।’

फाइनेंशियल ट्रिब्यून के अनुसार, चीन के बाद ईरान के दूसरे सबसे बड़े तेल आयातक देश भारत तेल का आयात कम करने के बावजूद अभी तक ईरान से तेल आयात पूरी तरह से रोकने पर निर्णय नहीं ले पाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई में ईरान के 2015 के परमाणु समझौते से वाशिंगटन को अलग करने का ऐलान किया था और तेहरान पर दोबार तेल और अन्य आर्थिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NbFXvc

भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के पेशावर हमले पर दिए बयान को बताया घृणित

भारत ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस ‘बेतुके आरोप’ पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि पाकिस्तान के पेशावर में 2014 में एक स्कूल पर हमला करने वाले आतंकवादियों को भारत का ‘समर्थन’ प्राप्त था।

भारत ने कुरैशी के बयान को ‘घृणास्पद आक्षेप’ करार देते हुए कहा कि यह बयान इस हमले में मारे गए बच्चों की याद को अपमानित करना है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की राजदूत ईनाम गंभीर ने भारत के जवाब देने के अधिकार का उपयोग करते हुए कुरैशी द्वारा कल रात महासभा के संबोधन में लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।

गंभीर ने कहा, “चार साल पहले पेशावर के एक स्कूल पर हुए भयानक हमले के संबंध में लगाया गया घृणित आरोप बेहद आक्रोशित करने वाला है।” उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली नई पाकिस्तान सरकार को यह याद दिलाया कि 2014 में स्कूली बच्चों पर हुए हमले से भारत को बेहद दुख और पीड़ा पहुंची थी। गंभीर ने कहा कि भारत के संसद के दोनों सदनों ने शोक मनाते हुए एकजुटता पेश की थी।

उन्होंने कहा, “मारे गए बच्चों की याद में भारत के सभी स्कूलों में दो मिनट का मौन रखा गया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा लगाया गया घृणित आरोप इस हमले में मारे गए बच्चों की यादों का अपमान करना है।” पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तान पेशावर के स्कूल में 150 बच्चों की हत्या को कभी नहीं भूलेगा। इस हमले और कई अन्य हमले का संबंध ‘भारत द्वारा समर्थन प्राप्त आतंकवादियों’ से जुड़ा है।

सुषमा ने विश्व नेताओं से कहा : हत्यारों का महिमामंडन करने वाले देश के साथ भारत कैसे कर सकता बातचीत

गंभीर ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के दावे को झूठा करार देते हुए कहा कि अगर इस दावे के तथ्यों की पुष्टि की जाए तो अलग तरह की तस्वीर निकल कर सामने आएगी। कुरैशी द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर गंभीर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की नई सरकार को यह साफ कर दिया है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और आगे भी रहेगा।

भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि कुरैशी और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की प्रस्तावित बैठक को भारत ने ‘फिल्मी आधार’ पर रद्द कर दिया था। गंभीर ने कहा, “पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हमारे सुरक्षा बलों की निर्मम हत्या फिल्मी लगती है।”



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2xNTMuV

यूएनजीए में उत्तर, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों ने मुलाकात नहीं की

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में शिरकत करने के बाद दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्यूंग-व्हा उत्तर कोरिया के अपने समकक्ष से मुलाकात किए बगैर ही न्यूयॉर्क से रवाना हो गए। मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, हालांकि कांग ने यहां अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अन्य देशों के शीर्ष राजनेताओं से मुलाकात की। लेकिन, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो ने इससे पहले कांग के न्यूयॉर्क में मुलाकात करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

दक्षिण कोरियाई सरकार के सूत्रों ने रविवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ प्योंगयांग में अंतर-कोरयिाई सम्मेलन में शामिल हुए कांग ने री से उस यात्रा के दौरान बात की थी और संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन में मुलाकात करने का प्रस्ताव दिया था। सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि विदेश मंत्री स्तर पर उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण पर बात करने का इच्छुक नहीं हो। हालांकि, मून और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने इस साल हुई तीनों बैठकों में इस पर चर्चा की है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NcYFlW

Viral पाक क्रिकेट फैन ने इंटरव्यू में बतायी अपनी असली पहचान, सभी जानकारी फेक

हाल ही में सम्पन्न हुए एशिया कप 2018 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की और एक बार फिर साबित कर दिया की एशिया क्रिकेट का अगर कोई शेर है तो वो भारत ही है। फाइनल में बांग्लादेश को एक रोमांचक मैच में हराने के बाद भारत से दिखा दिया की विराट कोहली का बगैर भी ये टीम कितनी ताकतवर है।

क्रिकेट

ये पूरा टूर्नामेंट क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद रोमांचक रहा , एक तरफ जहाँ अफगानिस्तान की टीम एक मजबूत प्रतिद्वंदी के तौर पर उभर कर आयी वही इस टूर्नामेंट ने एक आम लड़की तो सोशल मीडिया स्टार बना दिया।

क्रिकेट

जी हाँ हम बात कर रहे है उस खूबसूरत लड़की की जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले मैच में सामने आयी और फिर तो पूरे टूर्नामेंट में इन्हे काफी बार स्पॉट किया गया। मैच दर मैच कैमरा मैन ने तो इनपर फोकस बढ़ाया सोशल मीडिया पर इस लड़की को रातोरात सुर्खियां मिल गयी।

क्रिकेट

सोशल मीडिया पर किसी का इस तरह वायरल होना कोई नयी बात नहीं है पर बिना कुछ किये और एक आम दर्शक की तरह मैच देखने आने के बाद इस तरह की पब्लिसिटी मिलना वाकई चौंकाने वाला है।

क्रिकेट

क्रिकेट में दिनों दिन ग्लैमर बढ़ रहा है ये तो आप सभी जानते है और इसी कड़ी में ये लड़की भी अब जुड़ चुकी है।  इनके बारे में हर कोई जानना चाहता है ।

क्रिकेट

सोशल मीडिया पर तो आपको इनका पूरा बायो डाटा भी इस समय मिल जायेगा पर आपको बता दें अब तक आपको इस लड़की के बारे में जो भी जानकारी सोशल मीडिया पर मिली है वो एकदम गलत है। यहाँ तक की नाम भी।

क्रिकेट

इस टूर्नामेंट के दौरान सबका दिल चुराने वाली इन कन्या का नाम सोशल मीडिया पर निविया नावरा बताया जा रहा है और इनके बारे में कई अन्य जानकारी भी दी गयी पर जब इस लड़की ने खुद इंटरव्यू में अपने बारे में बताया तो मालूम पड़ा सोशल मीडिया पर वायरल जानकारी सब झूठ है।

क्रिकेट

मैच के बाद एक साक्षात्कार में इस लड़की ने खुद बताया की उनका असली नाम रिज़ला रेहान है और वह मूल रूप से पाकिस्तानी शहर कराची से है , साथ ही वह दुबई में कुछ सालों से रह रही है।

क्रिकेट

उन्होंने अपने इस तरह मशहूर होने पर यही कहा की जिस तरह सोशल मीडिया पर उन्हें इन दिनों फेम और प्यार मिल रहा है उसके लिए वो लोगों का शुक्रिया अदा करती है और सबकी भावनाओं का सम्मान करती है।

क्रिकेट

साथ ही उन्होंने ये भी कहा की उनके बारे में जो भी जानकारी अब तक सोशल मीडिया पर है वो गलत है और इस तरह गलत जाकारी देने से पहले लोगों को एक बार असलियत जाननी चाहिए।

देखिये इंटरव्यू का विडियो :

Asia Cup 2018 Final में बने रिकार्ड्स, आखिरी गेंद पर पहली बार की भारत ने जीत हासिल



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2xNiVWy

स्वाईन फ्लू से दो की मौत, तीन का इलाज जारी

मध्यप्रदेश के जबलपुर में पिछले दो दिनों में स्वाइन फ्लू से एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गयी है। इसके अलावा तीन पॉजिटिव मरीज उपचार के लिए भर्ती है। नेता जी सुभाष चंद, बोस मेडिकल कॉलेज के डॉ दीपक बरकड़ ने आज बताया कि अभी तक स्वाइन फ्लू टेस्ट के 50 सेम्पल प्राप्त हुए हैं।

इसमें से पांच सेम्पल पॉजिटिव पाये गये हैं। मेडिकल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक की कल उपचार के दौरान मौत हो गई इसके पहले शुक्रवार को शहपुरा के ग्राम झुरई निवासी वृद्ध की भी स्वाईन फ्लू से मौत हो गई थी। शेष तीन पॉजिटिव मरीजो का उपचार जारी है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2xNMqYd

मध्य प्रदेश में गैर भाजपा दलों की बैठक आज

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वैकल्पिक राजनीति एवं गैर भाजपा राजनीतिक दलों के महागठबंधन के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक रविवार को भोपाल में होने जा रही है।

लोक क्रांति अभियान के संयोजक गोविंद यादव ने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद होने वाली इस बैठक में लोकतांत्रिक जनता दल, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), बहुजन संघर्ष दल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय समानता दल, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी को आमंत्रित किया गया है।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में गैर भाजपा विपक्षी दलों की एकता एवं आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा। यह नया महागठबंधन कांग्रेस से भी चर्चा करेगा और आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने की रणनीति बनाएगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OYzjtP

चलती गाड़ी से पान थूकने के चक्कर में जैगुआर कार दुर्घटनाग्रस्त, जानिये मामला

भारत सरकार स्वच्छ भारत अभियान (स्वच्छ भारत अभियान) का खूब जोर शोर से समर्थन कर रही है, फिर भी आप सड़क पर लोगों को दरवाजे खोलकर या खिड़की के फलक को नीचे लाकर एक चलती गाड़ी से सड़कों पर गुटखा या पान मसाला थूकते देख सकते हैं। यूपी, बिहार या दिल्ली-एनसीआर में यह एक बहुत ही आम सा दृश्य है।

गाड़ी का एक्सीडेंट

इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता पर यह एक बहुत ही बुरी आदत है और लोगों को इसे करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह न केवल जगह को गंदा बनाता है बल्कि जीवन को खतरे में डाल सकता है।

गाड़ी का एक्सीडेंट

नोएडा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की रात को हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमे चलती गाड़ी की खिड़की से पान थूकना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ा की जान ही गंवानी पड़ गयी। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम प्रशांत कसाना है और मूल रूप से ग्रेटर नोएडा के छितरा गांव से थे । वह पेशे से एक संपत्ति डीलर थे जो सेक्टर अल्फा 1 में काम किया करते थे।

गाड़ी का एक्सीडेंट

पुलिस के अनुसार, वह गुरुवार की रात जेवर से जगुआर गाड़ी से वापस ग्रेटर नोएडा वापस आ रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उनकी कार बहुत तेज गति में थी और इसी बीच उन्होंने चलती गाड़ी का शीशा नीचे करके कुछ थूकने का प्रयास किया और इस वजह से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

गाड़ी का एक्सीडेंट

नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के एसएचओ अरविंद पाठक के अनुसार, प्रशांत कसाना को बेहद गंभीर हालत में कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां से उन्हें नई दिल्ली के सरिता विहार में अपोलो अस्पताल में भेजा गया।

गाड़ी एक्सीडेंट

गंभीर चोटों की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डोक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया ना जा सका और शुक्रवार रात उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गाड़ी एक्सीडेंट

लोगों को इस घटना से सबक लेना चाहिए और ऐसी चीजें करना बंद करना चाहिए जो उनके लिए और अन्य लोगों के जीवन के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

कुछ ऐसे खतरनाक जानवर जिनके बारे में सुना तो बहुत गया है पर सामना नहीं हुआ



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2xNLDGJ

News


Maxine Waters denies staffer leaked GOP senators' data, blasts 'dangerous lies' and 'conspiracy theories'



U.S. Rep. Maxine Waters on Saturday denounced allegations that a member of her staff had posted the personal information of three Republican U.S. senators onto the lawmakers' Wikipedia pages.

https://ift.tt/2Iqqab7

बिग बॉस सीजन 12 में होने जा रही है पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री बनेंगी ये हॉट मॉडल

भारतीय टेलीविज़न के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का जलवा इन दिनों खूब चल रहा है और आये दिन किसी का किसी बात को लेकर ये शो चर्चा में बना रहता है। सलमान खान के द्वारा होस्ट किया जाने वाले ये शो जिस शानदार तरीके से लांच किया गया था , उसी शानदार तरीके से अपने पहले 2 हफ्ते गुजार चुका है।

बिग बॉस

इस बार ये शो विचित्र जोड़ी थीम के साथ खूब चर्चा बटोर रहा है और इस बार इस शो में दीपिका कक्कर , करणवीर बोहरा , क्रिकेटर श्रीसंथ , नेहा पेंडसे , अनूप जलोटा और सृष्टि रोड़े जैसी सेलिब्रिटीज शामिल है।

बिग बॉस

बिग शो हमेशा से अपने विवादों के लिए जाना जाता है पर इस बार अभी तक शो के कंटेस्टेंट बेहद सेफ खेल रहे है।

बिग बॉस

अब शो में कोई विवाद ना हो तो मजा कहाँ से आएगा इसलिए अब इस शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है जिससे शो में कुछ तड़का लगाया जा सके।

बिग बॉस

आपको बता दें इस वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ बिग बॉस के घर में दाखिल होने जा रही है स्प्लिट्सविला 7 की विनर स्कारलेट रोज़।

बिग बॉस

बिग बॉस के इस सीजन की शुरुवात से पहले कयास लगाए जा रहे थे की स्कारलेट रोज़ कंटेस्टेंट के तौर पर अपने बेस्ट फ्रेंड रायन पीटर्सन के साथ इस शो का हिस्सा बनेगी पर शो के प्रेमियर पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।

बिग बॉस

अब इस बात की पुष्टि हो गयी है की स्कारलेट रोज़ इस शो में सोलो एंट्री लेने जा रही है। आपको बता दें की स्कारलेट रोज़ इंडस्ट्री और फैंस के बीच अपने बिकिनी फोटोशूट के लिए खासी मशहूर है।

बिग बॉस

साथ ही उन्होंने कुछ टीवी शोज भी किये है। बिग बॉस के घर की बात करें वीक एन्ड का वार में आज पहला एलेमिनाशन देखने को मिलेगा।

पहले ख़बरें थी की निर्मल सिंह बिग बॉस के घर से बाहर होने वाले पहले कन्टेंस्टन्ट होंगे पर कृति वर्मा और रोहमी बनिक के इविक्टेड होने पर खेल बदल गया है।

Dabang 3 से आयी ऐसी खबर जिसे सुनकर सोनाक्षी के फैंस हो जाएंगे बेहद दुखी



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2zGihvw

जापान के नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक तकाकी कजीता ने इसलिए की थी एएमयू की तारीफ

एएमयू अपनी हरियाली के लिए भी जाना जाता है। 2016 में दीक्षांत समारोह में आए जापान के नोबल पुरस्कार विजेता भौतिक वैज्ञानिक तकाकी कजीता ने भी हरियाली की तारीफ की थी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2P0CyBc

पहले 2 दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘Sui Dhaaga’ ने कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और एक्टर वरूण धवन मेकइन इंडिया थीम पर बनी फिल्म ‘Sui Dhaaga’ 28 सितंबर को लगभग भारत में करीब 2,200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और विदेशो में 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। लेकिन फिल्म सुई धागा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है।

 

इस फिल्म को एशिया कप फाइनल मैच की वजह से काफी नुकसान हुआ है पहले दिन फिल्म की कमाई केवल 8.30 करोड़ की है। वहीं  मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। तरन आदर्श ने बताया है कि वीकेंड पर इस फिल्म छुट्टी का फायदा मिल सकता है और ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

वीकेंड पर इस फिल्म को हो सकता है मुनाफा

‘Sui Dhaaga’ इस हफ्ते रिलीज हुए अन्य फिल्मों से बड़ी फिल्म है। इसलिए भी आने वाले सप्ताह में कमाई ज्यादा होने की उम्मीद है। यह फिल्म युवाओं से ज्यादा फैमिली ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट करती है। फिल्म के बारे में बात करें तो ‘सुई धागा’ के डायरेक्टर शरत कटारिया ‘दम लगाके हईशा’ के बाद फिर से देसी कहानी लेकर लौटे।

फिल्म की कहानी ….

मेक इन इंडिया वाली थीम पर शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Sui Dhaaga’ में वरुण धवन औरअनुष्का शर्मा का देसी अवतार दिखाई दे रहा है। फिल्म एक पति-पत्नी की कहानी है जो खुदके बिजनेस की शुरुआत करते हैं। सुई-धागा में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा पति-पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी ममता अनुष्का शर्मा और मौजी वरुण धवन की है।

मौजी छोटी नौकरी करता है और कई बार अपने मालिक से अपमानित होता है। वहीं ममता हाउसवाइफ है। ममता पति के अपमान से काफी परेशान हो जाती है और उसे नौकरी छोड़कर खुद का काम करने की राय देती है। मौजी नौकरी छोड़ देता है और सिलाई का बिजनेस शुरू करता है जिसमें ममता भी उसकी मदद करती है।

धीरे-धीरे यह बिजनेस बढ़ता है और सफल होने लगता है। कहानी एक एेसे व्यक्ति की है जो बेरोजगार होने के बाद खुदका व्यापार शुरू करता है। मतलब बेरोजगार से खुदके रोजगार की कहानी को इस फिल्म के माध्यम से दर्शाया गया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2xNgfZ0

निंबालकर हत्याकांड : कोर्ट ने पूछा – CBI ने हजारे से पूछताछ की मांग क्यों नहीं की?

बंबई उच्च न्यायालय ने जानना चाहा है कि दिवंगत कांग्रेस नेता पवनराजे निंबालकर की पत्नी साल 2006 में हुई अपने पति की हत्या के मामले में गवाह के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से पूछताछ करने की मांग कर रही है जबकि जांच एजेंसी सीबीआई ने ऐसी मांग क्यों नहीं की?

न्यायमूर्ति ए एम बदर निंबालकर की पत्नी आनंदीदेवी की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई कर रहे थे जिसमें उन्होंने मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पूछताछ से हजारे को छूट देने के सत्र अदालत के 12 अप्रैल के आदेश को चुनौती दी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सत्र अदालत में एक अर्जी दायर कर हजारे को अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर शामिल करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

राज्य के पूर्व मंत्री पदमसिंह पाटिल पर राजनीतिक दुश्मनी के कारण निंबालकर की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पहले दावा किया था कि हजारे मुख्य गवाह हैं जो अपराध के पीछे के मकसद को साबित कर सकते हैं। पाटिल ने हजारे को भी धमकी दी थी।

लखनऊ शूटआउट: ‌विवेक की पत्नी 1 करोड़ मुआवजे और मुख्यमंत्री से मुलाकात पर अड़ी

बहरहाल, न्यायमूर्ति ए एम बदर ने पूछा कि क्यों सीबीआई आदेश को चुनौती देने के लिए उच्च न्यायालय नहीं गई और उसके बजाय पीड़ित की पत्नी ने याचिका दायर की। उच्च न्यायालय ने सीबीआई को याचिका और अदालत के सवाल पर जवाब देने के लिए हलफनामा दाखिल करने के निर्देश दिए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर की तारीख तय की।

ऐसा आरोप है कि पाटिल ने निंबालकर की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को 30 लाख रुपये दिए थे। निंबालकर की तीन जून 2006 को नवी मुंबई के कलंबोली में उनके ड्राइवर के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पाटिल को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2N86OrP

प्रदेश का समान विकास करवाकर बीजेपी ने किया उदाहरण पेश : रामबिलास शर्मा

जींद : हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में अनेक विकास कार्य करवाकर जनता का दिल जीत लिया है। जिसकी बदौलत आने वाले 15 साल तक बीजेपी की सरकार सत्ता में बनी रहेगी। वे शनिवार को जींद मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित किनाना गांव में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर उन्होंने किनाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नये भवन का शिलान्यास किया और घोषणा की कि यहां विद्यार्थियों के लिए एक छात्रावास भवन तथा अध्यापकों को निवास की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 11 क्वाटरों का निर्माण करवाया जायेगा। स्कूल की नई ईमारत पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपये की राशि खर्च की जायेगी।

इस अवसर पर रामफल शर्मा, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी पुरूषोतम शर्मा, रिछपाल शर्मा, पंडित सियाराम शास्त्री, रामजुवाहरी तथा बीजेपी के अनेक पदाधिकारी व गणामान्य व्यक्ति मौजूद रहे। जिला प्रशासन की और से जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश के सभी हलकों तथा सभी वर्गों का समान विकास करवाकर विपक्षीदलों के सामने एक शानदार उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य कांग्रेस की सरकार दस सालों में नहीं करवा सकी वह विकास कार्य बीजेपी की सरकार ने चार सालों में करके दिखा दिये है।

स्कूलों में पंजाबी अध्यापकों के जल्द प्रमोशन किए जाएंगे: शर्मा

उन्होंने जींद जिला के सम्बन्ध में कहा कि यह काफी पिछड़ा जिला माना जाता था हमारी सरकारी ने इस जिला में अनेक विकास कार्य करवाकर इस जिले पर लगे पिछड़ेपन के कलंक को धोने का काम किया है। सरकार के खजाने में विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। भविष्य में भी पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवाने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होंने भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों को शैल्यूट करते हुए कहा कि हमारी सेना देश का गौरव है।

7 राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा जींद पहला जिला : कौशिक
सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद जींद जिला में अनेक विकास कार्य हुए है। जींद प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जो सात राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ चुका है। जींद बाईपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रोहतक- जुलाना- जींद रेलवे लाईन का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इन दोनों विकास परियोजनाओं पर 700-700 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की जा रही है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NbpQ0w

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पर्यटकों के लिए रमणीक स्थल बनेगा मसानी बैराज : मनोहर लाल

रेवाड़ी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि रेवाड़ी , बावल, व धारूहेडा के दूषित पानी को ट्रीट करके मसानी बैराज में डाला जाएगा ताकि भूमि का जल स्तर ऊंचा हो सकें। मुख्यमंत्री शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 स्थित मसानी बैराज में बनी कृत्रिम झील का अवलोकन करने के उपरांत पत्रकारों से बात करे रहे थे। उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में पहली बार वर्ष 2017 में लगातार 66 दिन नहरी पानी से 20 हजार 274 एकड फीट पानी मात्रा तक पूरा भरा गया तथा इस वर्ष 2018 में 68 दिन से लगातार बैराज को 24 हजार 42 एकड फीट मात्रा तक पानी से भरा जा चुका है तथा यह जल प्रवाह लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में पानी भरने से समीपवर्ती गांवों का जल स्तर रिचार्ज होने के कारण ऊंचा हुआ है। मुक्चयमंत्री ने कहा कि वर्षा के मौसम में 6 लिफ्टों के माध्यम से यमुना का फालतू पानी इस मसानी बैराज में पिछले दो तीन माह में छोडा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसानी बैराज में जल संग्रहण से हरियाणा वन विकास निगम ने यह झील तैयार की है व बैराज में लगभग 125 एकड में पांच से दस फीट तक पानी संग्रहित हो गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा मसानी बैराज पर दो लाख 20 हजार एग्रोफोरेस्ट्री पौधे तथा 80 हजार औषधिय पौधे लगाये जा रहे है। मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाईवे संख्या-8 स्थित मसानी बैराज (साहबी) पर जल्द ही बोटिंग का लुत्फ उठाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पर्यटक के लिए रमणीक स्थल बनाया जाएगा।

हरियाणा का इतिहास है गौरवमयी : मुख्यमंत्री

जिसमें रेस्टोरेन्ट व ठहरने के लिए हैट्स भी बनाये जाएगे। जल्द ही यहां फूड कोर्ट, एडवेंचर कैंप, बोटिंग आदि अलग-अलग गतिविधियां शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1986 में करोडों रूपये खर्च कर बनाये गये मसानी बैराज का काफी दिनों से कोई सदुपयोग नहीं हो रहा था। दिल्ली-जयपुर की कनेञ्चिटविटी होने के कारण यहां से हर रोज लाखों वाहनों का आवागमन होता है। बड़ी संक्चया में टूरिस्ट दिल्ली, जयपुर और अजमेर के लिए यहां से होकर निकलते हैं। इस मौके पर समीपवर्ती गांव रालियावास, भटसाना, जडथल, खलियावास, निखरी, पांचौर, मसानी आदि गांव के सरपंचों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मसानी बैराज में पानी भरने से हमें लाभ हुआ है। हमारे क्षेत्र में जलस्तर ऊंचा हुआ है।

 – शशि सैनी



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2zGaoGo

पीएम मोदी ने पुराना सपना पूरा करने के लिए अमूल को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक पुराने सपने को पूरा करने के लिए सहकारी पद्धति से दूध और दुग्ध उत्पादन करने वाले अग्रणी ब्रांड अमूल को रविवार को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने गृहराज्य गुजरात के आणंद के मोगर में लगभग 190 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित 1000 टन प्रति माह की उत्पादन क्षमता वाले चॉकलेट संयंत्र के लोकार्पण, कोलकाता में स्थापित होने वाले इसके पहले डेयरी संयंत्र के ऑनलाइन शिलान्यास, औषधीय खाद्य पदार्थ के एक टेक होम राशन संयंत्र और आणंद कृषि विश्वविद्यालय में खाद्य प्रसंस्करण के स्टार्ट अप संबंधी एक केंद्र के उद्घाटन समेत लगभग 1100 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण अथवा शिलान्यास किया।

इसके बाद किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों पहले जब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने ऊंटनी के दूध की पौष्टिकता के बारे में बयान दिया था तो विरोधियों ने उनका बहुत मजाक उड़ाया था। ये ऐसे लोग थे जो अपने को बहुत ज्ञानी समझते हैं पर उनकी समझ के दायरे के बाहर की चीज को न तो स्वीकार करते हैं और न ही खुले विरोध की हिम्मत रखते हैं, बस मखौल उड़ाते हैं। पर अब अमूल ने ऊंटनी के दूध से बने चॉकलेट प्रस्तुत किये हैं और इनकी बहुत मांग भी है। गाय के दूध से दोगुनी कीमत ऊंटनी की दूध की हो गई है। मै अपने इस पुराने सपने को पूरा करने के लिए अमूल को धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि अब रेगिस्तान के अंदर ऊंट पालक को रोजी रोटी का नया संबंल मिला है। उन्हें खुशी है कि अमूल ने इतने साल बाद उनके इस सपने को साकार कर दिया। वह पोषण के लिए हमेशा से बहुत कुछ करते रहे हैं क्योंकि उनका स्पष्ट मानना है कि मां-बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो देश कभी बीमार नहीं हो सकता। पीएम मोदी ने कहा कि अमूल 40 देशों में एक ब्रांड बन गया है। यह केवल दूध उत्पादन का एक उद्योग ही नहीं बल्कि देश की एक पहचान, प्रेरणा और अनिवार्यता बन गया है।

इसके साहसिक नेतृत्व में हमेशा से नई सोच रही है और अब उम्मीद है कि यह दो साल बाद अपने अस्तित्व के 75 साल और 2022 में आजादी के 75 साल तक देश को दूध प्रसंस्करण के क्षेत्र में 10 से तीसरे नंबर पर लाने के लक्ष्य के साथ काम करेगा। यह कचरे से संपदा बनाने की योजना के तहत गोबरधन के उपयोग के मामले में भी मदद करेगा ताकि विदेश पर भारत की ऊर्जा निर्भरता में कमी आए । पीएम नरेंद्र मोदी ने अमूल से अपने विशाल दूध संग्रह नेटवर्क का इस्तेमाल मिड डे मिल के लिए दूर दराज के गांवों में पौष्टिक भोजन पहुंचाने के लिए भी करने का सुझाव दिया।

अब देश के सामने अभाव का संकट नहीं, विपुलता की चुनौती : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के सामने अब अभाव का संकट नहीं बल्कि विपुलता की चुनौती है। किसानों और सहकारी क्षेत्र के लोगों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब देश में हम अभाव के प्रभाव में जीते थे। तब अभाव के चलते सोचने की प्रक्रिया अलग थी। अब ऐसा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘आज संकट अभाव का नहीं बल्कि चुनौती विपुलता की है। इतनी बड़ी मात्रा में किसान पैदावार करता है कि कभी कभी बाजार भाव गिर जाता है। किसान का भी नुकसान हो जाता है। पहले उत्पादन बहुत कम होता था। हम गेहूं भी बाहर से लाकर पेट भरते थे। जब श्वेत क्रांति की तरह कृषि क्रांति भी हुई तो उत्पादन बढ़ गया।

मोदी ने कहा कि अब जरूरी है कि उत्पाद को बाजार कैसे मुहैया कराया जाये तथा उसमें मूल्यवर्धन यानी वैल्यू एडिशन कैसे किया जाये। सहजन के पत्ते के पाउडर बेच कर खासी कमाई करने वाले अपने एक पूर्व परिचित का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में टमाटर का उत्पादन बहुत होता है और यह खराब भी जल्दी हो जाता है पर अगर इससे कैचप बना दिया जाये तो यह महीनों तक खराब नहीं होगा और दुनिया के बाजार में बिकने से किसान को फायदा होगा।

उन्होंने अमूल का उदाहरण देते हुए कहा जिस तरह से दूध की प्रोससिंग ने पशुपालन को ताकत दी और गुजरात जैसे पूर्व में दस में से सात साल तक अकाल झेलने वाले राज्य में किसानों को कमाई का वैकल्पिक जरिया दिया उसी तरह आने वाले दिनों में कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग को बल देना है। पीएम मोदी ने इससे पहले सहकारिता क्षेत्र की भी सराहना की और कहा कि इसकी वजह से समाज पर आधारित समाजवाद और धन्नासेठों के लिए पूंजीवाद के अलावा अर्थव्यवस्था का एक तीसरा विकल्प भी मौजूद है।

‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी-हम शांति को बढ़वा देने के लिए प्रतिबद्ध लेकिन, सम्मान से समझौता नहीं



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OZqtw2

बारिश से बर्बाद हुआ किसान, सीएम मायूसी का कर रहे नाटक : अभय चौटाला

जींद : प्रतिपक्ष नेता एवं इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने पिछले दिनों आई बारिश से प्रदेश में लाखों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद होने पर सरकार के रूख पर बड़ा प्रहार किया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बड़े शर्म की बात है कि बारिश को बंद हुए तीन दिन के बाद भी भाजपा सरकार की ओर से किसानों को कोई राहत नहीं दी गई। सूबे के मुख्यमंत्री जीरी की फसल के नजदीक खड़े होकर मायूस चेहरा बनाकर अपनी चिंता शो करते हुए कह रहे हैं कि किसानों को तनिक भी चिंता की जरूरत नहीं।

अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री वास्तव में किसानों के प्रति चिंतित है तो तुरंत स्पेशल गिरदावरी कराने के आदेश दे और इसके लिए अलग से टीम गठित करें। अभय चौटाला शनिवार को जींद में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर जुलाना विधायक परमेन्द्र सिंह ढुल, डॉ.कृष्ण मिढ़ा,भगवान दास,प्रदीप गिल,बिजेंद्र रेढू, अनुराग खटकड़, सतीश जैन,अशोक गोयल लीलू,कृष्ण ढांडा, लखविन्द्र चहल,आंनद लाठर, गुरदीप सांगवान सहित दर्जनों इनेलो नेता मौजूद थे। प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि किसानों के हितों की बात करने वाले कांग्रेसी आज कही दिखाई नहीं दे रहे।

हजारों करोड़ का हुआ घोटाला : अभय चौटाला

किसानों पर इतनी बड़ी आपदा पड़ी हुई है और कांग्रेसियों के मुंह से उनके लिए एक भी शब्द नहीं निकल रहा है। दरअसल किसानों की चिंता चौधरी देवीलाल के बाद चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और उनकी पार्टी इनेलो को ही है। इनैलो शासनकाल के समय कभी भी बाढ़ जैसे हालात नहीं बने थे। क्योंकि उस समय डे्रनों की समुचित सफाई कराई जाती थी। लेकिन आज उससे विपरित हालात है। ड्रेनों की सफाई ना होने के कारण ही आज खेत-खलियानों में पानी खड़ा है। इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने प्रदेश में आपदा घोषित कर 7 अक्तू बर तक किसानों को राहत नहीं दी तो 8 अक्तूबर से किसानों संग प्रदेश में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी।

– संजय शर्मा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2zG3Ven

VIDEO: पाकिस्तान के हेलिकॉप्टर ने भारतीय सीमा में की घुसपैठ, LOC स्थित पुंछ को किया पार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान का हेलिकॉप्टर देखा गया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2DGzJUz

News


Trump blasts NBC story, says FBI should interview 'whoever they deem appropriate' in Kavanaugh probe



President Trump on Saturday evening clarified the parameters for an FBI investigation he ordered into the sexual assault allegations against Supreme Court nominee Judge Brett Kavanaugh.

https://ift.tt/2IrNYv8

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बच्चों को दिखाया सुनहरे भविष्य का विजन

रोहतक : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्कूली बच्चों को भविष्य का विजन बताते हुए कहा कि अगर छात्र तरीक्की करेगा तो देश व समाज को नई दिशा मिलेगी। छात्र जीवन ऐसा है जिसमें जितना सिखो वह भी कम है। इसलिए सिखते रहो और आगे बढ़ते रहो, यही जिंदगी का असली विजन है। प्रणब मुखर्जी ने शिक्षा के गिरते स्तर पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि आजादी के 70 साल के बाद हजारो शैक्षणिक संस्थाए तो खडी कर दी, लेकिन क्वालिटी कसौटी पर खरी नहीं है, जिसके चलते आज शिक्षा की गुणवता में सुधार की अति आवश्यकता है और इसके लिए सबको विचार करना पडेगा।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि एक समय वह भी था जब भारत का शिक्षा को लेकर विश्व में ढंका बजता था, लेकिन आज भारतीय छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेशों में जा रहे है। उन्होंने बकायदा अमरीका, इंगलैड, अस्ट्रेलिया व न्यूजीलैड तक का भी जिक्र किया। शनिवार को तय समय अनुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शहर के बीचो बीच स्थित एमडीएन पब्लिक स्कूल के पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य है, इसलिए शिक्षिक का भी दायित्व बनता है कि एक विजन के साथ सही दिशा में शिक्षा ग्रहण कराए, ताकि छात्र को अपनी मंजिल तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

उन्होंने कहा कि देश के नालंदा, शांति निकेतन, तक्षशिला जैसी शिक्षण संस्थाओं से ही देश का विश्व में ढंका बजता है, लेकिन इस बात का भी दुख है कि आज शिक्षा के गुणवता का स्तर गिरता जा रहा है और इसके लिए सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इस पर विचार करे। उन्होंने छात्रों से कहा कि विद्यार्थी जीवन में छात्र जितना दृढ निश्चय कर पढाई करेगा वह उतना ही आगे बढेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र का मूल मंत्र खुब सिखो और आगे बढना होना चाहिए। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि एक समय वह भी था जब विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र भारत आते थे, लेकिन अब परिस्थिति ऐसी हो गई है कि अमरीका, इगलैड, न्यूजीलैड, अस्ट्रेलिया में पढऩे के लिए भारत से छात्र जाते है।

खुशहाल गांव बनाने के लिए गांवों में विकास की गति तेज करना जरूरी : प्रणब मुखर्जी

उन्होंने कहा कि शिक्षा स्तर की गुणवता ऐसी होनी चाहिए कि विदेशी छात्र भारत में सिखने व पढऩे के लिए आए। करीब तीन बजे पूर्व राष्ट्रपति हैलीकॉपटर से रोहतक पहुंचे और स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त की। पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी संभाले हुए थे। स्थानीय पुलिस व स्वाट की टीम पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त तैनात रही। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, स्कूल के निदेशक व स्कूली बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत किया और करीब चार बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Qky9Jv

VIDEO : भारतीय सीमा में घुसा पाक‌िस्तानी हे‌लिकाप्टर, जवाबी कार्रवाई के बाद लौटा

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में  आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जमकर लताड़ा था। उसके बाद से पा‌किस्तान बौखला गया है।  वहीं पाकिस्तान ने अब भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान का हेलीकॉप्टर देखा गया है।

 



रविवार दोपहर करीब सवा 12 बजे पुंछ जिले में भारतीय सीमा में घुस आया। जैसे ही भारतीय सुरक्षाबलों ने इस हेलीकॉप्टर को देखा, उनकी तरफ से फायरिंग कर जवाब दिया। बताया जा रहा है कि भारतीय सीमा में कुछ देर नजर आने के बाद जब भारतीय जवानों की तरफ से एक्शन लिया गया तो यह हेलीकॉप्टर वापस लौट गया।

रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया है। जिसके तहत एक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा के अंदर देखा गया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Ra23kR

बारिश से खराब हुई फसल का सरकार तुरंत गिरदावरी करवा किसानों को दे मुआवजा राशि

रोहतक : कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा का मूलमंत्र है कि काम की बात छोडो, भाईचारा तोडो, हुड्डा सरकार के कामों से अपना नाता जोडो। भाजपा की इसी सोच और कार्यशैली के कारण प्रदेश का विकास और जनहित के तमाम काम ठप हो गये हैं। किसान व मजदूर की खाली जेब, व्यापारियों के खाली गल्ले, कर्मचारियों और छोटे उद्यमियों के खाली खाते इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों का बोलबाला है, तीन बार प्रदेश हिंसा कि आग में जल चूका है, न व्यापारी सुरक्षित हैं और न ही महिलायें।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा शनिवार को रोहतक व कलानौर में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बरसात जिस तरह से किसानों पर आफत बन कर आई वह बेहद चिन्ता का विषय है। बारिश की वजह से प्रदेश में हजारो एकड़ फसल खराब हो गई है। हैरानी की बात है कि अभी तक सरकार व प्रशासन ने खेतो में खडे पानी को निकालने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए और न ही सरकार ने विशेष गिरदावरी करवाई है। उन्होंने सरकार से बिना देरी किये तुरंत पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव विशेष गिरदावरी करवाने व नुकसान की भरपाई करने की मांग की।

पूर्व सीएम हुड्डा पर दर्ज मामले में दीपेन्द्र का पलटवार

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर भी तंज कसते हुए सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि किसानों के पैसे से भाजपा सरकार ने बीमा कंपनियों की झोली में मोटा मुनाफा डाला है। बिना सहमति के किसानों के खाते से बीमा के नाम पर पैसे वसुले जा रहे है, जोकि गलत है। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि झूठे वायदे करके देश और प्रदेश में भाजपा ने सत्ता हासिल की और चार साल बीत जाने के बाद आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया बल्कि अनेक जन विरोधी फैसलों के कारण हर वर्ग परेशान है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2xZQ3cV

कोसी पुनर्जीवन अभियान में जनसहभागिता अहम

अल्मोड़ा : कोसी पुनर्जीवन अभियान आम जन सहभागिता से बढ़ सकता है। पर्यावरण की शुद्धता बनाये रखने के लिये हमें कोसी कैचमेंट एरिया में सफाई का विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाना होगा। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूपाकोट में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोसी कैचमेंट एरिया में हुए वृक्षारोपण ने एक रिकार्ड स्थापित कर लिम्का बुक में अपनी प्रविष्टि दर्ज कर दी है जो हम सब के लिए गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कोसी कैचमेंट एरिया के अन्तर्गत चाल-खाल, खन्ती, टैंक आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जीआईएस के माध्यम से इस कार्य की जीओ ट्रैकिंग की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रो. जे एस रावत द्वारा कोसी पुनर्जीवनके क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय ही नहीं अपितु अनुकरणीय भी है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने भी कोसी पुनर्जीवन अभियान के बारे में पाॅवर पांइट के माध्यम से जानकारी दी कि कोसी पुनर्जीवन सम्बन्धी सभी कार्यों को प्राथमिकता से कराया जायेगा।

सभी चिकित्सालयों में तैनात होंगे डॉक्टर : त्रिवेन्द्र

इस अवसर पर बाल विकास मंत्री रेखा आर्या, हिमाचल के मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ साधना ठाकुर, रोहित सावल, अभय सिंह रावत, श्रीकांत बालदेव, वरिष्ठ,पी रेणुका देवी, हिमांशु खुराना, कैलाश सिंह टोलिया, नरेश कुमार, केके पंत, डॉ विनीता शाह, आईपी सिंह, वनाधिकारी पंकज कुमार, मुख्यमंत्री सलाहकार अभय सिंह रावत सहित उत्तराखण्ड व हिमाचल के अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

– संजय तलवाड़



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NUMZK3

विमान का हवा में इंजन हुआ फेल, इंदौर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू 955 का हवा में एक इंजन फेल हो गया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2QimCKu

इंडोनेशिया : भूकंप के बाद आई सुनामी में मृतकों का आंकडा 832 पहुंचा

इंडोनेशिया में शुक्रवार को तेज भूकंप आने के बाद सुनामी आई। इससे समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं जो तटबंधों को तोड़ते हुए भू-भाग में तबाही मचा रही हैं। इस प्राकृतिक आपदा से बड़ी तबाही हुई है। इस सुनामी से मरने वालों की संख्या हजारों में पहुंची सकती है। ताजा रिपोर्ट में 832 लोगों की मौतें और 540 घायलों की जानकारी मिली है। यहां की बड़ी आबादी सुलावेसी द्वीप पर ताकतवर भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आ गई थी।

वहीं भूकंप के केंद्र से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पालू शहर के एक पार्किंग रैंप की सबसे ऊपरी मंजिल से शूट किया गया जिसमें ऊंची पानी की लहरें उठती नजर आईं और तटीय इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। वीडियो में पानी की लहरें कई इमारतों को अपनी चपेट में लेती हुई नजर आ रही हैं. BNO न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जबरदस्त लहरें उठती दिख रही हैं और लोग चिल्लाते हुए इधर-उधर भाग रहे हैं।

आपदा एजेंसी के भूकंप एवं सुनामी प्रभाग के अध्यक्ष रहमत त्रियोनो ने बाद में पुष्टि की कि शहर में सुनामी की तेज लहरें आई हैं । इस भूकंप की तीव्रता इस वर्ष की शुरुआत में लोमबोक द्वीप में आए भूकंप से कहीं अधिक थी जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि मध्य सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे में आए भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। एजेंसी द्वारा जारी की गई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त हुई इमारतों को देखा गया। लोग परेशान होकर अपने घरों से बाहर निकल गए।

फेसबुक लाइव वीडियो में इलाके के कुछ हिस्सों में लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया क्योंकि सुनामी की चेतावनी के बाद लोग ऊंची जगहों पर पहुंचने के लिए कारों, ट्रकों एवं मोटरबाइकों में जा बैठे। आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया कि तलाश एवं बचाव टीम को सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों की ओर भेज दिया गया।

भूकंप आने का बाद स्थानीय आपदा एजेंसी के अधिकारी अकरिस ने कहा, कई घर गिर गए। उन्होंने कहा, “यह तब हुआ जब हमें पहले से ही इससे पहले आए भूकंप से प्रभावित नौ गावों से डेटा इकट्ठा करने में मुश्किल आ रही थी।” टेलीविजन फुटेज में लोगों को परेशान होकर इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है। राष्ट्रीय आपदा मोचन एजेंसी द्वारा वितरित एक वीडियो में महिलाओं एवं बच्चों को जोर-जोर से रोते-बिलखते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहले शुक्रवार को ही डोंग्गाला में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। प्राथमिक सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की मौत, 10 लोगों के घायल होने और दर्जनों घर बर्बाद होने की खबर मिली थी। इंडोनेशिया की भौगोलिक स्थिति के कारण भूकंप का खतरा हरदम बना रहता रहता है। दिसंबर 2004 में पश्चिमी इंडोनेशिया के सुमात्रा में 9.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके कारण आई सुनामी के कारण हिंद महासागर क्षेत्र के कई देशों में 2,20,000 लोग मारे गए थे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2y0zaig

बांग्लादेश के Bowler ने विकेट लेकर किया ‘नागिन डांस’ तो भारत के जीतने पर लोगों ने किया ट्रोल

एशिया कप 2018 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच में खेला गया है। उस मैच को भारत ने 3 विकेट से जीत लिया और इस साल एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। एशिया कप के इस फाइनल मैैच को दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने यादगार बना दिया है।

मैदान पर किया गेंदबाज ने नागिन डांस

बता दें कि बांग्लादेश टीम के एक Bowler अपने डांस के कारण सोशल मीडिया पर छा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के गेंदबाज नजमुल इस्लाम की। नजमुल इस्लाम ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट करने के बाद मैदान पर ही नागिन डांस कर दिया।

उसके बाद तो उनकी सोशल मीडिया पर जो क्लास लग रही है उसे देखकर तो आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बांग्लादेश एशिया कप का फाइनल मैच भारत के हाथों हार गई है।

बांग्लादेशी गेंदबाज नाज़मुल इस्लाम ने भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट करने के बाद नागीन डांस के साथ किया क्यूंकि वह पुरे टूर्नामेंट में अच्छे फॉर्म में खेल रहे हैं।

यहां देखें नागिन डांस करते हुए वीडियो

भारत ने मैच जीतने के बाद ट्विटर पर नागिन डांस के लिए बांग्लादेशियों को ट्रोल करना शुरू किया :

# 1

# 2

# 3

# 4

# 5

# 6

# 7

# 8

# 9

# 10

इसमें कोई संदेह नहीं था कि बांग्लादेशियों ने भारतीय पक्ष के साथ सभी पहलुओं में लगभग मिलान किया था और यह मैच किसी भी तरह से हो सकता था।

इससे पहले बल्लेबाजी करने से पहले, बांग्लादेश एक शताब्दी में लिटोन दास के साथ अच्छी शुरूआत कर रहा था और मेहदी हसन मिराज के साथ 120 रन की पहली विकेट साझेदारी जोड़ रहा था।

उस पल में ऐसा लगता था कि बांग्लादेशी टीम बड़ी संख्या में पोस्ट करेगी लेकिन सलामी बल्लेबाजों के रूप में, मध्य क्रम टूट गया और शेष बल्लेबाजों ने केवल 102 रन बनाए। पूरी टीम 48.3 ओवर में आउट हो गई थी।

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को भी बहुत परेशान किया और 223 का कम लक्ष्य जो भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर मजबूत भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप के लिए काफी सामान्य स्कोर था।

भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस मैच में व्यक्तिगत मील का पत्थर हासिल किया। वह 800 बर्खास्तगी के निशान को पार करने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बने। धोनी मार्क बाउचर (998) और एडम गिलक्रिस्ट (9 05) के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर तीसरे स्थान पर हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NPKoRn