Monday, July 30, 2018

मॅट्रिमोनी कंपनी के विज्ञापन पर लिखा था कुछ ऐसा की लोगों का फूट पड़ा गुस्सा !

इंटरनेट पर मॅट्रिमोनी साइट्स की आजकल बाढ़ ऐसी आयी हुई है जहाँ आपको तमाम तरह के इश्तेहार मिल जायेंगे। दूल्हा ढूंढना हो या दुल्हन हर तरह के अवसर आपको यहाँ मिलते है। इन दिनों बिज़नेस बढ़ाने के लिए ये मॅट्रिमोनी कंपनियां बड़े बड़े इवेंट्स करवाती है जहाँ पर शादी के इच्छुक युवक युवतियां इकट्ठा होते है। बीते दिनों ऐसा ही एक इवेंट एक मॅट्रिमोनी कंपनी द्वारा आयोजित किया गया।

मॅट्रिमोनी कंपनी का विज्ञापन हुआ वायरल

मॅट्रिमोनीइस इवेंट में हाई प्रोफाइल परिवारों को इनविटेशन भेजे गए। लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हुआ की कंपनी को लोगों से कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी पर बेहद गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं भी मिली। कंपनी ने इवेंट में बुलावे के लिए जो इश्तेहार छपवाया वो कंपनी के लिए सिरदर्द बना गया।

कम्पनी का ये इश्तेहार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग कंपनी को जमकर खरी खोटी सुना रहे है। दरअसल मॅट्रिमोनी कंपनी ने अपने इश्तेहार में लड़कियों के लिए जो योग्यता लिखी वो था ब्यूटीफुल गर्ल्स।

अब ये किस हिसाब से योग्यता में शामिल है इसका जवाब कंपनी से देते नहीं बना रहा है। ये इवेंट बेंगलुरु के नामी लीला होटल में आयोजित किया जाना था।

इस इवेंट के इनविटेशन में कंपनी ने यंग अचीवर्स के नाम से केटेगरी बनायीं थी जिनकी रजिस्ट्रेशन फीस 10,000 रूपए रखी गयी थी। इस केटेगरी में कामयाब एंटरप्रेनुएर, प्रोफेशनल्स , आईपीएस , आईएएस जैसी योग्यताएं रखी गयी थी।

साथ ही इसी में ब्यूटीफुल गर्ल्स भी लिखा था जिसके ऊपर नजर पड़ते ही लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। सोशल मीडिया पर बदनामी होने के बाद इस मॅट्रिमोनी कंपनी ने माफ़ीनामा जारी करते हुए लोगों से माफ़ी मांगी।

मांगनी पड़ी माफ़ी

कंपनी के मुताबिक उनका लोगों को दुःख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था और ये गलती टाइपिंग मिस्टेक के कारण हुई है, इस इश्तेहार में सिर्फ ब्यूटीफुल लिखा जाना था पर गलती की वजह से ब्यूटीफुल गर्ल्स लिखा गया। कंपनी ने इस इस्तेहार को तुरंत हटाने का फैसला लिया है और माफ़ी मांगी है।

वायरल न्यूज़: पिता का शव छोड़कर छात्रा देने गयी थी एग्जाम, फिर हुआ कुछ ऐसा…


from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2K4Mlmd

No comments:

Post a Comment