इंटरनेट पर मॅट्रिमोनी साइट्स की आजकल बाढ़ ऐसी आयी हुई है जहाँ आपको तमाम तरह के इश्तेहार मिल जायेंगे। दूल्हा ढूंढना हो या दुल्हन हर तरह के अवसर आपको यहाँ मिलते है। इन दिनों बिज़नेस बढ़ाने के लिए ये मॅट्रिमोनी कंपनियां बड़े बड़े इवेंट्स करवाती है जहाँ पर शादी के इच्छुक युवक युवतियां इकट्ठा होते है। बीते दिनों ऐसा ही एक इवेंट एक मॅट्रिमोनी कंपनी द्वारा आयोजित किया गया।
मॅट्रिमोनी कंपनी का विज्ञापन हुआ वायरल
इस इवेंट में हाई प्रोफाइल परिवारों को इनविटेशन भेजे गए। लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हुआ की कंपनी को लोगों से कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी पर बेहद गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं भी मिली। कंपनी ने इवेंट में बुलावे के लिए जो इश्तेहार छपवाया वो कंपनी के लिए सिरदर्द बना गया।
In a recent matrimony meet ad. The criteria for achievement. Look at the last point. pic.twitter.com/I2pdy6YESR
— Gabbbar (@GabbbarSingh) July 25, 2018
कम्पनी का ये इश्तेहार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग कंपनी को जमकर खरी खोटी सुना रहे है। दरअसल मॅट्रिमोनी कंपनी ने अपने इश्तेहार में लड़कियों के लिए जो योग्यता लिखी वो था ब्यूटीफुल गर्ल्स।
Woww being beautiful is also an achievement , this is what they expect of opposite sex, very pathetic thought process !
— Arjun Bansal (@abansal92) July 25, 2018
अब ये किस हिसाब से योग्यता में शामिल है इसका जवाब कंपनी से देते नहीं बना रहा है। ये इवेंट बेंगलुरु के नामी लीला होटल में आयोजित किया जाना था।
Never knew being beautiful qualifies as an achievement! #Matrimony #MatrimonyParidhabangal pic.twitter.com/1zvfiu290Q
— Sai Shyam G (@SaiShyamG) July 25, 2018
इस इवेंट के इनविटेशन में कंपनी ने यंग अचीवर्स के नाम से केटेगरी बनायीं थी जिनकी रजिस्ट्रेशन फीस 10,000 रूपए रखी गयी थी। इस केटेगरी में कामयाब एंटरप्रेनुएर, प्रोफेशनल्स , आईपीएस , आईएएस जैसी योग्यताएं रखी गयी थी।
Wow. It’s less of a matrimony more of an escort type event.
— FrozenMargaritas (@TheFMargarita) July 25, 2018
साथ ही इसी में ब्यूटीफुल गर्ल्स भी लिखा था जिसके ऊपर नजर पड़ते ही लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। सोशल मीडिया पर बदनामी होने के बाद इस मॅट्रिमोनी कंपनी ने माफ़ीनामा जारी करते हुए लोगों से माफ़ी मांगी।
Glad to see @the_hindu taking corrective action after yesterday’s matrimony ad getting severe backlash from the readers. pic.twitter.com/srNs9zkREo
— Sai Shyam G (@SaiShyamG) July 26, 2018
मांगनी पड़ी माफ़ी
कंपनी के मुताबिक उनका लोगों को दुःख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था और ये गलती टाइपिंग मिस्टेक के कारण हुई है, इस इश्तेहार में सिर्फ ब्यूटीफुल लिखा जाना था पर गलती की वजह से ब्यूटीफुल गर्ल्स लिखा गया। कंपनी ने इस इस्तेहार को तुरंत हटाने का फैसला लिया है और माफ़ी मांगी है।
वायरल न्यूज़: पिता का शव छोड़कर छात्रा देने गयी थी एग्जाम, फिर हुआ कुछ ऐसा…
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2K4Mlmd
No comments:
Post a Comment