नई दिल्ली : गुरु हरगोविंद के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा मंजनू का टीला में शनिवार सुबह से देर शाम तक गुरमत समागम करवाया गया। जिसमें पंथ प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थों ने गुरु शब्द एवं ढाडी जत्थों ने गुरु गुणगान भरपूर ढाडी वार गाकर संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्मप्रचार कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह राणा ने संगतों को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरु हरिगोबिंद ने 2 तलवारें धारण करके मीरी-पीरी का सिद्धांत कायम कर धर्म को हमेशा राजनीति से ऊपर रखा था।
गुरु ने मुगलों के साथ कई युद्ध लड़े, जिसमें उन्होंने जीत प्राप्त की। हमें बहुत कम जानकारी है कि इन युद्धों में 2 भट्ट मथुरा एवं कीरत ने शहीदी प्राप्त की थी। हमें आज जरूरत है कि हम अपने बच्चों को अधिक से अधिक सिख इतिहास की जानकारी दें। उन्होंने दिल्ली कमेटी द्वारा गुरुनानक देव के आगामी 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों से नगर कीर्तनों एवं गुरमत समागमा का आयोजन करने की जानकारी दिया।
गुरु गोबिंद सिंह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक : खट्टर
गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि गुरु गोबिंद सिंह आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे। हम उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर समाज, राष्ट्र और हरियाणा वासियों की सेवा कर रहे हैं। दरअसल खट्टर उक्त प्रकाश पर्व को समर्पित देशभर में, राज्यपाल भवनों, मुख्यमंत्री निवासों, सर्वोच्च धार्मिक प्रतिष्ठानों द्वारा संपन्न शुकराना समागमों पर आधरित ‘संगत उद्घोष’ के विशेषांक का विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोबिन्द सिंह के त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं विमोचन के दौरान राष्ट्रीय सिख संगत (आरएसएस) के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अविनाश जायसवाल तथा राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. अवतार सिंह शास्त्री ने बताया कि आने वाले समय में गुरु की शिक्षाओं को हरियाणा के कोने-कोने में पहुंचाने का प्रयास रहेगा।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
The post गुरु गोबिंद के प्रकाश पर्व पर हुआ गुरमत समागम appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2tUgvma
No comments:
Post a Comment