Monday, July 30, 2018

सावन माह के पहले सोमवार दिखे ये 3 संकेत तो समझिये भोलेनाथ है आपसे प्रसन्न !

सावन का महीना शुरू हो गया है और भगवान् भोलेनाथ की भक्ति में सभी भक्त मग्न हो गए है। मान्यताओ के अनुसार सावन का महीना भगवान् शिव को बेहद प्रिय होता है और इसलिए सावन माह भगवान् शिव को समर्पित होता है। शिव मंदिरों मे पूजा आदि के भक्तों का ताँता लगता है और इन सब में ख़ास होता है सावन माह के पहले सोमवार का महत्व।

सावन माह के पहले सोमवारकहा जाता है सावन माह के पहले सोमवार के दिन अगर पूरी श्रद्धा से भवान शिव की आराधना की जाए तो भोले नाथ प्रसन्न होते है और सब दुःख संकट हर लेते है। शिव उपासना से अच्छे फल की प्राप्ति होने के कुछ संकेत हम आपके लिए लाये है जो अगर आपको सावन के पहले सोमवार पर दिखाई दें तो समझिये भोलेनाथ की कृपा आपके ऊपर बरसने वाली है। तो आइये जानते है उन 3 संकेतों के बारे में

सावन माह के पहले सोमवारसावन माह के पहले सोमवार दिखे ये 3 संकेत होते है बेहद शुभ

गाय

सावन माह के पहले सोमवारहिन्दू धर्म में गाय का महत्वपूर्ण स्थान है और इसे माँ का दर्जा दिया गया है । वैसे तो गाय दिखना शुभ ही होता है पर अगर सावन माह के पहले सोमवार के दिन आपको सुबह गाय के दर्शन हो जाए तो समझिये किस्मत के द्वार खुल गए है।

सावन माह के पहले सोमवारसाथ ही घर के आँगन में गाय का प्रवेश हो जाए तो ये भी अत्यधिक शुभ माना जाता है। गाय में कई देवी-देवताओं का वास होता हैं और सावन के माह में अगर गाय के दर्शन हो जाए तो मतलब देवी-देवताओं के दर्शन हो जाएंगे।

सांप

सावन माह के पहले सोमवारसांप एक ऐसा जीव है जिसे शास्‍त्रों में पूजनीय बताया गया है। भगवान महादेव भी सर्प को एक आभूषण के रूप में स्‍वीकार करते हैं। सावन माह के पहले सोमवार ही नहीं बल्कि पूरे सावन माह में सांप दिखना बेहद शुभ माना जाता है।

सावन माह के पहले सोमवारसावन माह के पहले दिन ही अगर आप कहीं जा रहें हो या घर में किसी सांप के दर्शन हो जाए तो यह बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है और उस घर में भगवान शिव का वास होने लगता हैं घर में जितनी भी परेशानियां चल रही हो वह सब खत्म हो जाएगी और घर की उन्नोति होने लगेगी

ब्राहमण

सावन माह के पहले सोमवारसावन माह के पहले सोमवार को यदि आपको सुबह सुबह कोई ब्राहमण नजर आ जाए तो आप बहुत स्वभाग्यशाली हो जायेंगे क्योंकि शास्त्रों के अनुसार मान्यता है की इस धरती पर ब्राह्मणों को देवताओं का दूसरा रूप माना जाता हैं।

नहाने के बाद करें इस मंत्र का जाप, भगवान शिव होंगे प्रसन्न और दूर करेंगे ये 7 परेशानियाँ !


from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LwkwsJ

No comments:

Post a Comment