बीते रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडय़ा ने 34 गेंदों में 91 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सबको प्रभावित कर दिया। पांड्या ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े। लेकिन पांड्या अपनी टीम को मैच जीता नहीं पार और मुंबई को कोलकाता ने 34 रनों से करारी मात दे दी।
वहीं कोलकाता की टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भी 40 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को यह जीत दिलाई। वहीं पांड्या की इस शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की और बधाई दी।
पांड्या को बधाई दी सचिन तेंदुलकर ने
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पांड्या के इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी और कहा, हार्दिक ने वाकई में शानदार खेला लेकिन बाकी टीम से उन्हें सपॉर्ट नहीं मिल पाया। इसके साथ ही सचिन ने कोलकाता को उनकी जीत केलिए बधार्ई दी।
अपने ही अंदाज में पांड्या को बधाई दी वीरेंद्र सहवाग ने
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हार्दिक पांड्या की इस खतरनाक पारी की जमकर तारीफ की और उन्होंने पांड्या की इस पारी को अद्वितीय पारी कहा और ट्वीट करते हुए लिखा, पुन दिया!
हार्दिक का अलग लेवल देखने को मिला
भारत के कमेंटेटर और पत्रकार हर्षा भोगले ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि आईपीएल में पहले भी शानदार पारियां खेली गईं हैं लेकिन हार्दिक ने अपनी इस शानदार पारी खेलकर क्रिकेट खेल को अलग ही लेवल दिया है।
आंद्रे रसेल विदाउट मसल
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी हार्दिक की इस शानदार पारी पर कहा कि वह बिना मसल वाले आंद्रे रसेल हैं।
हार्दिक ने कहा-सीख मिली है
हार्दिक पांड्या की इस विस्फोटक पारी के बाद भी मुंबई यह मैच 34 रनों से हार गई। मैच के बाद पांड्या ने ट्वीट करते हुए कहा, इस मुश्किल परिणाम से ईडन गार्डन में हमें सीखने को मिला है और अब हम अगले मैच पर ध्यान देंगे।
तीन बैज
मुंबई इंडियंस ने भी हार्दिक की इस पारी पर बधाई देते हुए ट्वीट किया और कहा कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में तीन बैज लगाकर सम्मान दिया गया। मुंबई को हार्दिक जीत नहीं दिला पाए हों लेकिन उनकी इस शानदार पारी को देखकर भातरीय टीम के प्रबंधन बहुत खुश होंगे।
IPL 2019: रोहित शर्मा ने गुस्से में मारा विकेट पर बल्ला, अब जुर्माना भरना पड़ेगा
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2GOOrbE
No comments:
Post a Comment