लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान ने फिर दावा किया है कि बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों की जीत होगी तथा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। राम विलास पासवान ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विपक्ष में बिखराव है और वे अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं जबकि राजग संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार कर रहा है और वह चट्टान की तरह एकजुट है।’’
उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 19 सीटों पर चुनाव हुआ है और इन सभी सीटों पर राजग का उम्मीदवार विजयी होगा। पिछले चुनाव में जनता दल (यू) राजग के साथ नहीं था जबकि इस बार वह मिलकर चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जद (यू) के पास करीब 17 प्रतिशत वोट है। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इसमें इस पार्टी का कोई योगदान नहीं है।
अनुसूचित जाति- जनजाति को पूना पैक्ट के तहत 1932 में आरक्षण दे दिया गया था। पिछड़े वर्ग को आरक्षण मंडल कमीशन के माध्यम से मिला जिसकी रिपोर्ट को वी पी सिंह सरकार ने लागू किया था। इसके अलावा ऊंची जाति के गरीबों को आरक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलाया है।
नोटबंदी व भ्रष्टाचार पर प्रहार से राजद-कांग्रेस के लोग बैचेन – सुशील मोदी
लोजपा नेता राम विलास पासवान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने किसी दलित को राष्ट्रपति नहीं बनाया और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के साथ भेदभाव किया। यहां तक कि 1990 तक संसद भवन में उनकी तस्वीर तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल गरीबों के अधिकार का नारा दिया जबकि मोदी सरकार ने इसे साकार किया।
पासवान ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव की चर्चा करते हुए कहा कि राजग ने उन्हें जेल नहीं भेजा है। वह अदालत के फैसले से जेल में हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति की चर्चा करते हुए कहा कि वहां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में कलह है तथा कांग्रेस भी वहां अकेले चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रचार के कारण तेजी से राजनीतिक समीकरण राजग के पक्ष में तैयार हो रहा है तथा चुनाव के बाद फिर से राजग की सरकार बनेगी।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2PyswIm
No comments:
Post a Comment