Tuesday, April 30, 2019

ब्रिटिश नागरिकता पर गृह मंत्रालय ने राहुल को भेजा नोटिस, 15 दिन के अंदर देने होगा जवाब

गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी नागरिकता के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंत्रालय को पत्र लिखकर राहुल गांधी की नागरिकता के बारे में शिकायत की थी।

मंत्रालय ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए राहुल को उनकी नागरिकता के बारे में 15 दिन के अंदर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नोटिस में राहुल से उनकी नागरिकता के संबंध में वास्तविक तथ्य बताने को कहा गया है। स्वामी सुब्रमण्यम ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी 2003 में ब्रिटेन हैंपशायर स्थित एक कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल थे।

home Ministry

कंपनी की 2005 और 2006 में दायर वार्षिक रिर्टन में राहुल की जन्मतिथि 19 जून 1970 बतायी गयी है और उन्होंने स्वयं को ब्रिटिश नागरिक बताया है। वर्ष 2009 में भी इसी कंपनी के दस्तावेजों में राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया गया है। स्वामी ने इसी संदर्भ में गृह मंत्रालय को यह शिकायत की थी। मंत्रालय ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी को नोटिस भेजा है।

मोदी-राहुल-शाह के कथित आचार संहिता उल्लंघनों पर चुनाव आयोग आज लेगा फैसला



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2vuuX5K

No comments:

Post a Comment