विश्व कप 2019 की मेजबानी इस साल इंग्लैंड कर रहा है। विश्व कप 2019 के लिए पूरे 10 देशों ने अपनी विश्व कप टीम की घोषणा कर दी है। वहीं इंग्लैंड के सामने एक बड़ी मुश्किल पैदा हो गई है। इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल हुए खिलाडिय़ों को टीम मे बरकारार रखने की चुनौती सामने खड़ी हो गई है।
इंग्लैंड की विश्व कप टीम में सैम बिलिंग को शामिल किया गया था लेकिन हाल ही में उनको कंधे की चोट की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है। दूसरी तरफ एक और खिलाड़ी को विश्व कप टीम से बाहर निकाल दिया गया है।
विश्व कप से पहले इस खिलाड़ी को किया इंग्लैंड टीम से बाहर
इंग्लैंड क्रिकेट के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को वनडे फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है। प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने के जुर्म में हेल्स को इंग्लैंड की सभी टीमों से 21 दिनों के लिए बैन कर दिया गया है। इस मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी इसीबी के बयान के अनुसार यह फैसला इसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ले लिया है।
बयान जारी करते हुए कहा गया है, टीम के अंदर सही माहौल को बनाने के लिहाज से यह फैसला लिया गया है ताकि टीम में कोई भी बेवजह का भटकाव ना हो और वह इस नाजुक दौर से सफलतापूर्वक निकलने के लिए बेस्ट स्थिति में रहे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज केलिए हेल्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जाइल्स ने हेल्स के बैन पर कहा है कि इस फैसले को हेल्स के क्रिकेट कैरियर का अंत नहीं माना जाना चाहिए। ईसीबी हेल्स का सहयोग करता रहेगा और उनकी काउंटी टीम नॉटिंघमशायर के साथ काम करता रहेगा जिससे हेल्स को जो भी सहयोग चाहिए वो उनको मिलता रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हेल्स की जगह अब किसी ओर को जगह दे जाएगी। हेल्स को इससे पहले दिसंबर में भी 6 मैैचों के लिए बैन किया था और उसमें से अभी 4 मैैचों की सजा झेलनी बाकी है।
इंग्लैंड टीम में नियमित रूप से हेल्स अब हिस्सा नहीं हैं बल्कि हेल्स की जगह अब टीम के टॉप ऑर्डर को जेसन राय और जॉनी बेयरस्टो संभालते हुए नजर आ रहे हैं। 23 मई तक इंग्लैंड की विश्व कप टीम में बदलाव हो सकते हैं और हेल्स की जगह टीम में जेम्स विंस सबसे प्रबल दावेदार की लिस्ट में आगे हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2PFdTTW
No comments:
Post a Comment