Tuesday, April 30, 2019

फीस बढ़ोतरी : अभिभावकों का धरना

नई दिल्ली : निजी स्कूलों द्वारा मनमाने रवैये से फीस बढ़ोतरी करने से परेशान अभिभावक अब सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद कुछ स्कूलों द्वारा बढ़ोतरी की जा रही है, जिसके विरोध में अभिभावक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में जीडी गोयनका, सरिता विहार के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी के निर्णय के खिलाफ सोमवार को स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर सैकड़ों अभिभावकों ने हाथ में ‘नो फीस हाइक’, ‘नो एरियर’ और ‘स्टॉप लूट’ स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर फीस कम करने, बढ़ी हुई फीस वापस लौटाने और एरियर मांगे जाने को लेकर रोष व्यक्त किया।

प्रदर्शन में शामिल कुछ अभिभावकों ने कहा कि स्कूल की मनमानी के खिलाफ आज उन्हें थक हारकर धरना करना पड़ा है। शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूल के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से फीस वसूलने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से शालीमार बाग स्थित दरबारी लाल डीएवी मॉडल स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उत्तर-पश्चिम ए जिला उप शिक्षा निदेशक कार्यालय द्वारा स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर गैर कानूनी तरीके से बढ़ाने को लेकर स्पष्टिकरण देने के लिए कहा गया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2GS8SED

No comments:

Post a Comment