बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है। उन्होंने कहा कि मोदी वह नेता हैं, जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी और जिन्होंने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है। दौसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मोदी वह नेता हैं जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी। ऐसा नेता जो देश की जनता की चिंता करे, देश के गरीबों, किसानों, पिछड़ों के लिए कठोर परिश्रम करे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने सबसे बड़ा काम भारत को सुरक्षित करने का किया है। आपके वोट पर मोदी जी और बीजेपी का जो अधिकार बनता है वह मां भारती को सुरक्षित रखने के लिए बनता है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, ‘‘मोदी ने 20 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली। वह 24 घंटे में से 18 घंटे काम करते हैं।
दूसरी तरफ गठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं … थोड़ी गर्मी बढ़ी नहीं कि राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं और ऐसे जाते हैं कि मां भी ढूंढ़ती रह जाती है के बेटवा कहां गया।’’ इस अवसर पर किरोड़ी सिंह बैंसला और किरोड़ीलाल मीणा भी मौजूद थे।वर्षों से सेना के जवान वन रैंक-वन पेंशन की मांग करते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ये मांग नहीं मानी।
CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा- कांग्रेस के ‘डीएनए’ में झूठ
मोदीजी की सरकार ने आते ही सेना के जवानों के लिए वन रैंक-वन पेंशन की व्यवस्था लागू की। 13वें वित्त आयोग में यूपीए सरकार ने राजस्थान को करीब 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये दिये थे। मोदी जी की सरकार ने 5 साल में राजस्थान को लगभग 3 लाख 78 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि दी है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZD76OW
No comments:
Post a Comment