नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एवं शिरोमणी अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि बहिबल कलां फायरिंग केस में एसआईटी द्वारा दर्ज की गई चार्जशीट ने कांग्रेस द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब का नाम इस्तेमाल कर खेली जा रही राजनीति की पोल खोल दी है। सोमवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा कि कांग्रेस गुरु ग्रंथ के नाम पर खतरनाक खेल खेल रही थी।
दरबार साहिब पर हमला करना, अकाल तख्त साहिब को नेस्तनाबूद करना एवं दिल्ली एवं देश के अन्य शहरों में सिखों का कत्लेआम करने के बाद अब कांग्रेस सरकार ने एसआईटी का गठन किया था ताकि सिखों की शक्ति के स्रोत अकाल तख्त को बदनाम किया जा सके। साथ ही अकाली दल व इसकी लीडरशिप की छवि खराब की जा सके। इस दौरान कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका, अवतार सिंह हित एवं अकाली दल की दिल्ली इकाई के अन्य नेता शामिल रहे।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2PDAQGW
No comments:
Post a Comment