Tuesday, April 30, 2019

केदारनाथ में अब दो हजार यात्री ही ठहरेंगे

रुद्रप्रयाग : शीतकाल में भारी बर्फबारी से हुए नुकसान ने प्रशासन की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। बर्फबारी से धाम में बड़ी संख्या में प्री-फेब्रिकेटेड हट क्षतिग्रस्त हुई हैं। ऐसे में वर्तमान हालात को देखते हुए यहां रात में सिर्फ दो हजार यात्री ही ठहर पाएंगे, जबकि पिछले साल सात हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था थी। बीते सीजन में सात लाख से ज्यादा यात्री केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे थे। जून में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या कई बार बीस हजार के आसपास रहती है। इसके लिए गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक पड़ने वाले विभिन्न पड़ावों पर यात्रियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। लेकिन इस बार भारी बर्फबारी से हट को नुकसान पहुंचा है।

केदारनाथ में बर्फ साफ करने का कार्य जारी है। इसके बाद क्षतिग्रस्त हट की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट नौ मई को खोले जाएंगे। ऐसे में प्रशासन के पास समय बेहद कम है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि क्षतिग्रस्त हट की जल्द से जल्द मरम्मत करा ली जाए। उन्होंने बताया कि अभी वहां दो हजार लोग ठहर सकते हैं, लेकिन अभी यह कह पाना कठिन है कि इसके अलावा कितने और यात्रियों के लिए व्यवस्था हो पाएगी। चारधाम यात्र तैयारियों के लिए गढ़वाल कमिश्नर ने सवा करोड़ का बजट जिलों को जारी कर दिया है।

यह बजट चारधाम यात्रियों के लिए शौचालय, पानी, सफाई एवं दवा पर खर्च होगा। इस कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं गढ़वाल कमिश्नर करेंगे। गढ़वाल कमिश्नर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि चारधाम यात्र तैयारी की शुरुआत यात्र रूट, जिला मुख्यालय में सफाई अभियान से की जाएगी। इसके लिए एक मई को पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, और उत्तरकाशी जिलों में वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा। सफाई अभियान में स्वयंसेवी संगठनों, स्कूली छात्र-छात्रओं आदि को भी शामिल किया गया है।

ताकि धामों में आने वाले तीर्थयात्रियों के मन में यात्र पड़ाव, धामों और जिलों में व्यवस्थाओं को लेकर कोई शंका न रहे। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्र तैयारी के लिए सभी जिलों को एक करोड़ 24 लाख का बजट जारी कर दिया है। इस बजट से धामों और यात्र रूट पर सफाई, शौचालय, पानी, दवा का छिड़काव आदि कराया जाएगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZJU0PU

No comments:

Post a Comment