Tuesday, April 30, 2019

कुंवारे खट्टर मर्यादा भूले : भूपेन्द्र हुड्डा

जींद : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कल खरखोदा में बोले गये (बिगड़ेल जमाई) शब्द पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर शादीशुदा नहीं है, शायद इसीलिए उन्हें मालूम नहीं है कि हरियाणवी समाज में जमाई और दूसरे सामाजिक रिश्तों का कितना सम्मान है। मैं एक जगह जमाई हूं तो दूसरी जगह किसी का साला, भान्जा, मामा, फूफा समेत अन्य रिश्ते नातों से भी बंधा हुआ हूं। लगता है मनोहर लाल खट्टर को इन सामाजिक रिश्तों का न तो ज्ञान है न कोई सम्मान। मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि वे मुख्यमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखें।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा एवं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को जींद क्षेत्र के 34 गांवों में मैराथन रोड शो किया, जो गांव कंडेला से शुरू होकर देर सांय जींद शहर में टाऊन हाल तक कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी भी फर्जी है और उसका राष्ट्रवाद भी फर्जी है। कोई भी सैनिक किसी व्यक्ति विशेष के लिए शहादत नहीं देता, बल्कि पूरे देश के लिए शहादत देता है।

अधिकांश सैनिक साधारण परिवारों से सेना में भर्ती होते हैं,जो देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करते हैं। लेकिन भाजपा नेताओं का यह कहना कि यह मोदी की सेना है,तो यह पूरी तरह से सैनिकों का अपमान है। हुड्डा ने कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते पाकिस्तान के 93 हजार सैनिक बंधक बनाये गये और पाक के दो टूकड़े कर दिये गये। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी भी सैनिक के नाम पर न राजनीति की और न ही वर्र्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह सैनिकों के नाम पर वोट मांगे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZNi194

No comments:

Post a Comment