Tuesday, April 30, 2019

कंगना रनौत वोट देने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोलीं ये बड़ी बात

आज मुंबई में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हुई है। बॉलीवुड स्टार्स का पोलिंग बूथ पर अच्छा खासा जमावड़ा देखने को मिला। इसी बीच बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत भी वोट देने के लिए पहुंची। वैसे बात करें कंगना की तो वह साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वोट डालने के बाद कंगना ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस समय मेरा देश सही मायने में आजादी के मौज ले रहा है। इससे पहले हम लोग ब्रिटिश मुगल और इटानिलयन सरकार के गुलाम थे। बीजेपी से पहले की पार्टियों ने लंदन में छुट्टियां मनाई और खूब मजे किए।

इतना ही नहीं कंगना ने ये भी बोला कि कांग्रेस सरकार के समय हालात काफी बुरे थे। रेप,गरीबी,प्रदूषण की जो हालत आज है उससे कई ज्यादा कांग्रेस के शासन में थी। ये स्वराज और स्वधर्म का वक्त है।

यहाँ पढ़े ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/KanganaFanClub/status/1122749683518988288

कंगना ने ये सभी बातें मुंबई में मतदान डालने के बाद बोली। वहीं कंगना ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ये भी कहा कि मतदान काफी ज्यादा जरूरी है। हम बस शिकायतें करते हैं लेकिन कभी भी अपनी जरूरतों को नहीं बताते हैं जो राजनेता हैं वह कोई थिंकर,ऑथर या फिर आर्टिस्ट तो नहीं हैं। वो भी सेवा करने वाले लोग हैं। हमें उन लोगों को बताना है कि आखिर हम चाहते क्या हैं। हमें वोट डालना चाहिए और देश को आगे बढ़ाने में सही रास्ते को दिखाना चाहिए।

अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री के ऑपोजिट राजकुमार राव दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 21 जून को रिलीज होगी।

कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने पर भिड़े अनुपम खेर और स्वरा भास्कर, छिड़ा ट्विटर युद्ध



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2PEq9DP

No comments:

Post a Comment