Tuesday, April 30, 2019

चुनाव आयोग PM मोदी का नामांकन रद्द करे: तृणमूल

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त से संबंधित बयान देने का आरोप लगाते हुए उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत चुनाव आयोग से की है और इस आधार पर उनका नामांकन खारिज करने की मांग की है।

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार शाम सात बजे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ को पत्र लिखकर यह मांग की। राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने श्री अरोड़ को लिखे अपने पत्र में कहा है कि श्री मोदी ने कल पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहा था कि तृणमूल के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वे भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

तृणमूल नेता ने पत्र में कहा है कि श्री मोदी ने यह बयान देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की है और उनका यह बयान सरकार बनाने में जनप्रतिनिधियों के खरीद फरोख्त की ओर इशारा करता है। श्री ओ ब्रायन ने कहा है कि श्री मोदी का यह बयान आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है और वह पहले भी पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांग कर आचार संहिता का उल्लंघन कर चुके हैं।

उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कभी बायोपिक तो कभी वेब सीरीज तो कभी सेना का जिक्र कर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन जब वह विफल हो गई तो उसने अब खरीद फरोख्त के बारे में बयान देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने की कोशिश कर रही है। तृणमूल कांग्रेस ने आयोग से कहा है कि वह श्री मोदी से इस बात को पूछे कि तृणमूल के 40 विधायकों के संपर्क में होने के बारे में कोई सबूत दें अन्यथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनका नामांकन रद्द किया जाए।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2IOu0xF

No comments:

Post a Comment