Tuesday, April 30, 2019

हिमालय में दिखे हिममानव के पैरों के निशान, भारतीय सेना ने शेयर की तस्वीरें

अक्सर लोगों ने हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों पर हिममानव के रहने की कोई न कोई बात जरूर सुनी होगी। कई बार लोगों द्वारा दुनियाभर में हिममानव ‘येती’ को देखे जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। हालांकि इस बात का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण आज तक नहीं मिल पाया है। कहा जाता है की हिममानव हिमालय में बनी गुफाओं में आज भी रहते हैं।

सेना के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें भी साझा की गई हैं। इन तस्वीरों में बर्फ़ पर बड़े पैरों के निशान दिख रहे हैं। एडीजीपीआई का कहना है कि मकालू बेस कैंप में 9 अप्रैल को खींची इन तस्वीरों में दिख रहे पैरों के निशान 32×15 इंच के हैं। सेना की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है, “पहली बार भारतीय सेना की पर्वतारोहण टीम ने 9 अप्रैल 2019 को मकालू बेस कैंप के नजदीक 32×15 इंच वाले हिममानव ‘येति’ के रहस्यमय पैरों के निशान देखे हैं।

यह मायावी हिममानव इससे पहले केवल मकालू-बरून नेशनल पार्क में देखा गया था। बता दें कि हिम मानव येति हिमालय में रहने वाला सबसे रहस्यमयी प्राणी है। येति को ज्यादतार नेपाल और तिब्बत के हिमालय क्षेत्र में देखे जाने की घटना सामने आती रही है। हालांकि, इन दावों को लेकर वैज्ञानिक एकमत नहीं हैं।

चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ओडिशा में ले सकता है विकराल रूप, अलर्ट पर नौसेना

यह दुनिया का एकमात्र संरक्षित क्षेत्र है जिसमें 26,000 फुट से अधिक उष्णकटिबंधीय वन के साथ-साथ बर्फ से ढकी चोटियां हैं। येति एक वानर जैसा प्राणी है, जो औसत मानव से बहुत अधिक लंबा और बड़ा है। यह मोटे फर में ढका हुआ होता है और माना जाता है कि यह हिमालय, साइबेरिया, मध्य और पूर्वी एशिया में रहता है। इस प्राणी को आमतौर पर एक किंवदंती के रूप में माना जाता है क्योंकि इसके अस्तित्व का कोई ठोस सबूत नहीं है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2vsH2rV

No comments:

Post a Comment