नई दिल्ली : बहन की शादी की आड़ में पैरोल जंप कर हरियाणा में एक के बाद एक तीन मर्डर और दो लूट की वारदातों को अंजाम देकर कोहराम मचाने वाला कुख्यात बदमाश अब दिल्ली को दहलाने आया था। उससे पहले की वह अपने नापाक इरादों में कामयाब होता दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने उसे मुठभेड़ के बाद एक अन्य साथी के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान झज्जर हरियाणा निवासी रवि के रूप में हुई है। गिरफ्तार साथी रोहित (27) भी झज्जर का रहने वाला है।
पुलिस को आरोपियों के पास से एक आधुनिक पिस्टल, गोलियों से भरी मैगजीन, तीन देसी तमंचे बरामद हुए हैं। हरियाणा पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।एडिशन सीपी क्राइम ब्रांच राजीव रंजन ने बताया कि आरोपी रवि राजू बसोडी और नरेश सेठी गैंग का शार्पशूटर है।
आरोपी ने 20 दिन के भीतर पैरोल जम्पकर हरियाणा में तीन हत्या और लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपी रवि के रोहिणी सेक्टर-24 में आने की सूचना मिली थी। तुरंत उसकी धरपकड़ के लिए डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की व एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मुकेश कुमार अंटिल की टीम का गठन किय गया।
पुलिस पर दागी गोलियां… सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मुकेश कुमार अंटिल की टीम में शामिल एसआई प्रवीण दहिया, एएसआई सुरेंद्र दहिया, एएसआई प्रवीण, हेडकांस्टेबल दिनेश राणा, कविंद्र, कांस्टेबल सुरेंद्र आदि ने उक्त जगह जाल बिछा दिया। जैसे ही आरोपी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने के लिए कहा। मगर बदमाशों ने पिस्टल निकाल पुलिस पर फायरिंग कर दी। गोली प्रवीण की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस ने मामूली मुठभेड़ के बाद दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।
रंजिश व प्रोटेक्शन मनी नहीं देने पर की हत्याएं
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा करते हुए बताया कि उसकी बहन की आठ फरवरी की शादी थी। वह बहन की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया था। वह हत्या के मामले में जेल में बंद था। बहन की शादी के बाद वह पैरोल जंप कर फरार हो गया। सबसे पहले उसने गत 10 मार्च को साथियों के साथ मिलकर झज्जर में वर्चस्व को लेकर धर्मेंद्र की हत्या की। इसके बाद गत 13 मार्च को प्रोटेक्शन मनी नहीं देने पर हरियाणा के एक शराब कारोबारी नरेंद्र उर्फ नंदू की गोली मारकर हत्या कर दी।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2PBTcIp
No comments:
Post a Comment