नैनीताल : उत्तराखंड में प्रदूषण मानकों का पालन नहीं करने के मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के बाद राज्य की आठ औद्योगिक इकाइयों को बंद कर दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उच्च न्यायालय को यह जानकारी दी। इसके अलावा न्यायालय ने लाल रंग की श्रेणी (रेड कैटगरी) के तहत आने वाली 180 औद्योगिक इकाइयों की सर्वे रिपोर्ट भी अदालत में पेश करने को कहा है। यह जानकारी अधिवक्ता सी. के. शर्मा ने दी। श्री शर्मा तीन याचिकाकर्ताओं में से एक याचिकाकर्ता अशोक कुमार के अधिवक्ता हैं। इस मामले को तीन याचिकाकर्ताओं की ओर से जनहित याचिका के माध्यम से चुनौती दी गयी है।
श्री शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश में 323 औद्योगिक इकाइयों को खतरनाक मानते हुए रेड कैटगरी में घोषित किया था। इनमें से 180 इकाइयां आज भी इसमें हैं। अदालत ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये कि वह शेष बची 180 इकाइयों का सर्वेक्षण कर क्रियान्वयन रिपोर्ट 10 जून तक अदालत में पेश करें। इसके साथ ही उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से अदालत को बताया गया कि 17 औद्योगिक इकाइयों में से आठ इकाइयों में प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से उन्हें बंद कर दिया गया है। राज्य विद्युत निगम की ओर से अदालत को बताया गया कि इन इकाइयों की बिजली और पानी बंद कर दी गयी है। शेष आठ इकाइयां के प्रदूषण मानक सही पाये गये हैं। बोर्ड की ओर से अदालत को यह भी बताया गया कि दो अन्य इकाइयों की जांच चल रही है और दोनों इकाइयों की ओर से प्रदूषण मानकों का पालन किया जा रहा है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UPaCCj
No comments:
Post a Comment