Monday, April 29, 2019

IPL 2019: रोहित शर्मा ने गुस्से में मारा विकेट पर बल्ला, अब जुर्माना भरना पड़ेगा

आईपीएल 2019 में बीते रविवार मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच में 47वां मैच ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद उन पर 15 प्रतिशत का जुर्माना लग गया है।

दरअसल मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा एलबीडबल्यू से आउट हुए उसके बाद पवेलियन जाते समय रोहित ने नॉनस्ट्राइकर एंड की विकेटों पर गुस्से में बैट मार दिया जिसके बाद उन पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया और उन पर 15 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया।

रोहित शर्मा पर लगा 15 प्रतिशत जुर्माना

कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई को यह मैच 34 रनों से हरा कर अपने लगातार छठेवें मैच का हारने का क्रम तोड़ दिया है। आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के दोष 2.2 को रोहित ने अपनी गलती मानते हुए स्वीकार कर लिया है। इस मामले में आईपीएल की विज्ञप्ति के मुताबिक, रोहित शर्मा ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक दोष 2.2 को स्वीकार लिया है और उन्हें जुर्माना भी मंजूर है।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस मैच में मुंबई को जीतने के लिए 233 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए मुंबई यह मैच हार गई। अगर मुंबई इस मैच में कोलकाता को हरा देती तो वह अपनी प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेती लेकिन इस हार के बाद मुंबई को अब अगले मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनानी पड़ेगी।

मुंबई की पारी की शुरूआत में रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन गेंदबाज हैरी गुर्ने के ओवर की एक गेंद पर वह चकमा खा गए और गेंद उनके पिछले पैर के पैड पर जाकर लग गई और जिसके बाद अंपायर ने रोहित को आउट करार दिया। अंपायर के आउट देने के बाद रोहित ने रिव्यू ले लिया और हर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट ही दिया। रोहित शर्मा पर पहले भी जुर्माना लग चुका है। रोहित पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रूपए का जुर्माना लगा था।

मुंबई को रसेल ने अपने शानदार ऑलराउंडर स्टाइल में मात दी

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मुंबई को कोलकाता ने 34 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को जीवित रखा है। टी20 क्रिकेट में केकेआर की यह 100वीं जीत है इसमें से आईपीएल में केकेआर ने 91 मैच में जीते हैं तो वहीं चैंपियंस लीग टी20 में नौ जीते हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल ने 76 रन, क्रिस लिन ने 54 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दी। तीसरे स्थान पर आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 232 पर पहुंचाया। मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों में 91 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

IPL 2019: इस खिलाड़ी ने लगाया टेनिस स्टाइल में छक्का, वीडियो वायरल



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2Vw6PhM

No comments:

Post a Comment