Monday, April 1, 2019

पौधे लगाने की शर्त पर नाबालिगों को जमानत

पूर्वी दिल्ली : दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में विश्वास नगर स्थित जुविनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) में पेश हुए दो नाबालिग लड़कों को कुछ शर्तों के साथ जमानत मिली है। ये शर्तें थोड़ी हटकर हैं। दरअसल कोर्ट की प्रिंसिपल जज सुरभी शर्मा वत्स ने दोनों लड़कों को किसी खुले स्थान पर पांच-पांच पौधे लगाने का आदेश देने के अलावा लड़कों द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग क्लास ज्वाइन करने और रोज शाम क्रिकेट व फुटबॉल खेलने की इच्छा जाहिर करने पर जमानत दी है। बता दें कि दोनों के खिलाफ न्यू अशोक नगर थाने में गत शुक्रवार को ही पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

परीक्षा देने आए दसवीं के ही दो छात्रों पर लगा आरोप
ये था मामला… मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 15 वर्षीय पीड़िता परिवार सहित मयूर​ विहार इलाके में रहती है। वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही हैं। सेंटर न्यू अशोक नगर के सरकारी स्कूल में पड़ा है। सात मार्च को उसकी पहली परीक्षा थी।

उस दिन जब वह परीक्षा देने के बाद स्कूल के गेट पर आई तो उसकी स्कूल में परीक्षा देने आए दो लड़कों ने उस पर भद्दे कमेंट्स कसे। 13 और 19 को भी लड़कों ने उसके साथ यही व्यवहार किया। 29 मार्च को छात्रा अपने पिता के साथ परीक्षा देने पहुंची। आरोपियों ने स्कूल में छात्रा के स्कूल में प्रवेश करते ही उस पर कमेंट्स कसने शुरू कर दिए।

एक लड़के ने उसका हाथ तक पकड़ लिया, दूसरा कमेंट्स कसने लगा। छात्रा ने उनका विरोध किया तो दूसरा लड़का चाकू निकालकर उसे मारने की धमकी देने लगा। ये सब देश छात्रा के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।

20 तारीख को होना है कोर्ट में पेश
दोनों लड़कों के एडवोकेट आरके चौधरी व ओशियन चौधरी ने बताया कि दोनों लड़कों को अब आगामी 20 अप्रैल को कोर्ट में पेश होना है। खास बात ये है कि उस दिन उन्हें कोर्ट को पौधे लगाने के साथ-साथ उन्हें पानी दिए जाने के दौरान की फोटो भी दिखानी है। इसके अलावा इंग्लिश स्पीकिंग क्लास के लिए दिए गए रुपयों की रसीद के अलावा रजिस्टर में वहां किए हुए काम का ब्यौरा भी ​दिखाना है।

परीक्षा देने के बाद हुई कार्रवाई
परीक्षा केंद्र पर छात्रा से छेड़छाड़ की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंचे गई। छात्रा के पिता ने पुलिस से निवेदन किया कि वो पहले उनकी बेटी को परीक्षा देने दें। वहीं दोनों लड़कों ने पुलिस से निवेदन किया कि उन्हें परीक्षा देनी दी जाए। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें पकड़ लिया। शनिवार को उन्हें जेजेबी में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई है।

– कुणाल कश्यप



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UlKp1V

No comments:

Post a Comment