नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक लाख रुपए के इनामी विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान अफगानिस्तान निवासी अहमद जाविद उर्फ नबी (51) के रूप में की है। वह 30 सितंबर 2017 में दिल्ली पुलिस की कस्टडी से भाग निकला था। तभी उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
डीसीपी स्पेशल सेल पीएस कुशवाह ने बताया कि आरोपी अहमद जाविद को स्पेशल सेल की टीम ने वर्ष 2014 में भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उस वक्त उसके पास से फाइन क्वालिटी की चार किलो हेरोइन बरामद की थी। आरोपी अपना भेष बदलकर पुलिस को गच्चा देने में माहिर था। आरोपी जाविद को एसीपी ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुनील राजन, रविंद्र जोशी और विनोद बडोला की टीम ने डिस्ट्रिक्ट पार्क हौजरानी साकेत से गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सेल ने आरोपी को वर्ष 2014 में चार किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। वर्ष 2017 में पुलिस ने जाविद को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। उसे डॉक्टरों ने ऑर्थो विभाग में रेफर कर दिया। उसे पीठ दर्द की शिकायत थी। आरोपी 30 सितंबर 2017 को पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
हुलिया बदल रह रहा था आरोपी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी जाविद ने बताया कि उसने पुलिस हिरासत से भागने के बाद अपना पूरा हुलिया बदल लिया था और विग लगा ली थी। वह बांग्लादेश होते हुए भागने की फिराक में था, मगर नाकाम रहा। जिसके बाद वह वापस दिल्ली लौट आया। आरोपी इन दिनों दलालों के माध्यम से फर्जी आईडी पर अफगानी पासपोर्ट लेने की कोशिश कर रहा था। यह भी जानकारी मिल है कि वह ड्रग्स तस्कर नाइजीरियन मूल के लोगों के भी संपर्क में था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।
आरोपी ने किया खुलासा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा है। अफगानिस्तान में वह गफ्फूर नाम के व्यक्ति के संपर्क में आया, जिसके बाद जल्द अमीर बनने के लिए हेरोइन और कोकिन की तस्करी करने लगा। आरोपी गफ्फूर की पाकिस्तान के जलालाबाद में हथियार की फैक्ट्री भी है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2JVpEGj
No comments:
Post a Comment