बीते रविवार आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में 46वां मैच खेला गया जिसमें आरसीबी को दिल्ली ने 16 रनों से हराकर अपनी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। डीसी और आरसीबी के मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसमें विराट कोहली ने थर्ड अंपायर से पहले ही अपना फैसला सुना दिया और सबसे मजेदार बात ये रही कि उनका यह फैसला सही भी निकला।
आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर में ईशांत शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे और उस दौरान क्रीज पर विराट कोहली खड़े हुए थे। विराट कोहली उस गेंद पर शॉर्ट लगाना चाहते थे लेकिन वह गेंद बल्ले से लगकर पीछे विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। विराट कोहली के आउट होने की डीसी टीम ने अपील की और मैदान के अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया।
लेकिन मजेदार तो यह बात हुई की विराट कोहली क्रीज से नहीं हटे और वह वहां खड़े होकर हंसने लगे थे। फैसला सुनाने के लिए रिव्यू तीसरे अंपायर को दे दिया। तीसरे अंपायर ने जब रिव्यू में देखा तो पंत के कैच पकडऩे से पहले गेंद जमीन पर लग गई थी और थर्ड अंपयार ने नॉट आउट कोहली को दे दिया।
इस तरह पंत को विराट ने समझाया
विराट कोहली ने इस मामले पर पहले ईशांत शर्मा को कहा फिर उसके बाद वह पंत को समझाते हुए दिखाई दिए कि गेंद कैच होने से पहले जमीन पर लग चुकी थी।
पंत को विराट ने जैसे ही समझाया उसके बाद वह थोड़े से परेशान दिखाई दिए की उन्होंने सच में गलत कैच के लिए अपील कर दी जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी।
मैच का परिणाम ऐसा रहा
आरसीबी को दिल्ली ने इस मैच में 16 रन से करारी मात दे दी और दिल्ली ने 2012 के बाद प्लेऑफ में पहली बार जगह बना ली है। इस मैच में जीत दर्ज कराने के बाद अंक तालिका में दिल्ली पहले स्थान पर 16 अंकों के साथ आ गई है।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 187 रन बनाए और आरसीबी को मैच जीतने के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 171 रन ही बना पाई और यह मैच 16 रन से हार गई।
IPL 2019: हार्दिक पंड्या की कोलकाता के खिलाफ विस्फोटक पारी के दीवाने हुए ये दिग्गज क्रिकेटर्स
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZKkPn2
No comments:
Post a Comment