उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि आज भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की छूट नहीं दी जा रही है। योगी ने एक जनसभा में कहा, ”पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में आंतरिक और बाह्य सुरक्षा की बात हो या फिर विकास के क्षेत्र की बात हो, हर जगह विकास दिख रहा है।” उन्होंने कहा, ”आज भारत की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ की छूट नहीं दी जा रही है ।”
योगी ने कहा कि 26 मई 2014 को जब नरेन्द्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, उस वक्त उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार किसी व्यक्ति, किसी मजहब या किसी धर्म के लिए नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार समाज के सभी गरीब, किसान, महिला, युवा और हर तबके लिए काम करेगी।
लोकसभा चुनाव के बाद हो सकता है योगी मंत्रिमंडल में बदलाव
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2WeBrkK
No comments:
Post a Comment