Monday, April 29, 2019

सपा ने चुनाव आयोग से की कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की शिकायत

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस की उन लोगों पर विशेष नजर है, जिन पर मतदान के दौरान गडबडी फैलाने का संदेह है।सपा ने हालांकि अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की शिकायत चुनाव आयोग से की है। सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रतिनिधि गुड्डू सक्सेना ने सोमवार को दावा किया कि सपा के कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने इसकी पुष्टि नहीं की। कुमार ने कहा, ”जिन लोगों पर शक है कि उनकी ओर से चुनाव में गडबडी हो सकती है, पुलिस-प्रशासन उन पर नजर रख रहा है ।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी पार्टी विशेष की बात नहीं है बल्कि ऐसे सभी लोगों पर निगाह रखी जा रही है, जिनकी ओर से गडबडी की आशंका है। उधर सक्सेना ने बताया कि उन्होंने पर्यवेक्षक से मिलकर इस बारे में शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने दावा किया कि कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के सपा नेताओं को जिला प्रशासन ने कल रात में ही लाल कार्ड देकर घरों में नजरबंद कर दिया। उनके घरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया ताकि वे कहीं आ जा न सकें।

मायावती बोली- हित और कल्याण के लिए मतदान महत्वपूर्ण

सक्सेना ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता के बल पर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। सपा नेता धर्मेन्द्र यादव और राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में चुनाव आयोग से शिकायत की कि उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है । सपा नेताओं ने कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम की खराबी की भी शिकायत की । उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और अन्य पुलिस अधिकारी अपने दायित्व का निर्वाह नहीं कर रहे हैं बल्कि सत्ताधारी दल के लिए काम कर रहे हैं । यादव ने पुलिस महानिदेशक को हटाने की भी मांग की ।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UMDRFZ

No comments:

Post a Comment