नई दिल्ली : कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन जब होगा तब होगा, लेकिन कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं। कांग्रेस अपने सातों लोकसभा सीट को ध्यान में रख कर प्रत्याशियों का चयन करने में जुटी है। शनिवार रात को शीला दीक्षित के आवास पर पीसी चाको और केके वेणुगोपाल की बैठक हुई। जिसमें सभी सातों सीटों से तीन-तीन नेताओं के नामों का चयन कर लिया गया है। संभावना जताई गई है कि सोमवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है। इसमें तीन में एक-एक नाम काट दिए जाएंगे।
अर्थात हर सीट पर दो-दो नाम जाएंगे। जिस पर आलाकमान अंतिम मुहर लगाएंगे। सूत्रों का कहना है कि नामों को लेकर बस अटकलें ही लगाई जा रही हैं। लेकिन इसमें तीनों कार्यकारी अध्यक्षों के नाम हैं। इसमें हारुन यूसुफ जहां चांदनी चौक से टिकट मांग रहे हैं वहीं राजेश लिलोठिया उत्तर-पश्चिमी तथा देवेन्द्र यादव पश्चिमी दिल्ली से टिकट मांग रहे हैं।
दूसरी तरफ सभी पूर्व सांसदों के नाम भी इसमें बताए जा रहे हैं जैसे कि पश्चिमी दिल्ली से ही महाबल मिश्रा, नई दिल्ली सीट से अजय माकन, चांदनी चौक से कपिल सिब्बल, उत्तर-पूर्वी से जेपी अग्रवाल और मतीन अहमद का नाम प्रमुखता है। जबकि पूर्वी दिल्ली सीट पर अमरिंदर सिंह लवली के साथ-साथ दो अन्य नाम भी हैं।
दक्षिणी दिल्ली से योगानंद शास्त्री, ओमप्रकाश बिधूड़ी का नाम शामिल है। अब देखना है कि कल होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी में किसका नाम कटता है और किसका नाम आलाकमान के पास जाते हैं। गौरतलब है कि जैसे ही इस बात की खबर फैली की आप पार्टी के साथ गठबंधन में पेंच हैं, उसके साथ ही नेताओं में टिकट पाने की होड़ लग गई है।
– सुरेन्द्र पंडित
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2JUTCKK
No comments:
Post a Comment