Monday, April 29, 2019

पश्चिम बंगाल में मोदी का दावा – तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक सम्पर्क में हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके सम्पर्क में हैं और भाजपा के आम चुनाव जीतने के बाद अपनी पार्टी छोड़ देंगे। मोदी ने साथ ही तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया और इस बात पर जोर दिया कि वह अपने भतीजे को पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रूप से स्थापित करना चाहती हैं।

मोदी ने बनर्जी पर प्रधानमंत्री पद की उनकी महत्वाकांक्षा को लेकर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘दीदी, दिल्ली दूर है।’’ मोदी ने श्रीरामपुर में एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘तृणमूल के 40 विधायक मेरे सम्पर्क में हैं और भाजपा के चुनाव जीत जाने पर आपके सभी विधायक आपको छोड़ देंगे। आपके पैर के नीचे से राजनीतिक जमीन खिसक गई है।’’

pm modi

मोदी ने बनर्जी का अक्सर गुस्सा होने के लिए मखौल उड़ाया क्योंकि वह “हार महसूस” कर रही हैं और कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना भी नहीं देख सकतीं। उन्होंने कहा, “चंद सीटों के दम पर, ‘दीदी’ आप दिल्ली नहीं पहुंच सकतीं। दिल्ली अभी दूर है। दिल्ली जाना केवल एक बहाना है। उनका वास्तविक इरादा अपने भतीजे को राजनीतिक रूप से स्थापित करना है।”

कांग्रेस एक कमजोर सरकार चाहती है जिसे वह ‘रिमोट कंट्रोल’ से चला सके : PM मोदी

बनर्जी के भतीजे अभिषेक डायमंड हार्बर से वर्तमान में सांसद हैं और इसी सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। मोदी ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी उन्हें बुरा भला कहने से आगे बढ़ गए हैं और अब ईवीएम की आलोचना कर रहे हैं। विपक्ष ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि वह आसन्न हार का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “पहले मोदी को ही बुरा भला कहा जाता था, अब ईवीएम को भी कोसा जा रहा है। विपक्ष ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि वे आसन्न हार देख रहे हैं।” उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके ‘‘गुंडे’’ मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2DDi0Lp

No comments:

Post a Comment