Tuesday, April 30, 2019

मोदी के नेतृत्व में देश को चाहिए स्थिर सरकार : राव इंद्रजीत

रेवाड़ी : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत व स्थिर सरकार बनाने का आह्वान किया। राव इंद्रजीत सिंह बीती देर शाम गोल चक्कर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पंजाबी समुदाय के अलावा सिख, सैनी, धानक, दलित, जाटव, ठठेरा व अन्य समाज के लोगों ने राव इंद्रजीत सिंह का भव्य स्वागत किया। सिख समाज ने जहां उन्हें सरोपा भेंट किया, वहीं अन्यों ने पगड़ी, बुक्का भेंट किया।

कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान नगर पार्षद मनीष चराया व विनय यादव उनके साथ आए। रेवाड़ी शहर के करीब दो दर्जन पार्षदों एंव अनेक पूर्व पार्षद भी इस मौकेपर मौजूद थे। इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भले इंसान है। वर्ष 2005 से 2009 तक तो उन्होंने ठीक से काम किया, लेकिन 2009-2014 तक उनकी टांग खिंचाई होती रही। उन्हें काम नहीं करने दिया गया। इसका कारण यह भी है कि पिछली चार-पांच योजनाओं से मजबूत व स्थिर सरकार नहीं बनी थी और लोग ऐसी सरकार चाहते थे, जो 2014 के चुनाव के बाद मोदी के नेतृत्व में बन गई।

राव ने माना कि अभी सभी बातें पूरी नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूर है कि दस साल बाद भाजपा प्रत्याशियों को वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मतदाता सोशल मीडिया पर ही जानकारी लेकर चुनाव के दिन भाजपा उम्मीदवारों को वोट डालने निकल पड़ेंगे। उन्होंने आमजन से दोबारा से भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने भी मंच सांझा करते हुए अपने विचार रखे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल, लक्ष्मण सिंह यादव, विनीता पीपल, नरेंद्र पीपल, वंदना पोपली, अजय पटौदा, भाई श्योलाल, अमित यादव, निवर्तमान पार्षद रामअवतार छावड़ी, महेश गुप्ता, सुनील यादव, मुकेश जाहिदपुर, शशीबाला, नीतू, घनश्याम दास गुप्ता के अलावा सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

इसके अलावा राव ने गढ़ी बोलनी रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं व कोनसीवास रोड स्थित विजय नगर, गांधी चौक मॉडल टाऊन तथा नई आबादी में भी सभा को संबोधित किया। वकीलों के दरबार में पहुंचे: सोमवार को राव इंद्रजीत सिंह वकीलों के दरबार में पहुंचे और देश में मजबूत व स्थिर सरकार बनाने में सहयोग करते हुए भाजपा को वोट देन की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि मैं भी सैनिक परिवार से हूं। मेरे पिता व दादा भी सेना में थे। मैं स्वंय सैनिकों के मंत्रालय का छोटा मंत्री रह चुका है। इसलिए सैनिकों की समस्याओं को समझता हूं।

पूर्व की सरकारें सैनिकों के मामले को टालती रही, लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें समझा है और नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी की रैली में किए गए वादे को निभाते हुए वन रैंक-वन पेंशन पर न्यायोचित काम किया है। राव ने कहा कि पिछले पांच सालों में जितना काम वह कर सकते थे किया है, जो सभी के सामने है। मनेठी का एम्स, बाईपास, अंडरपास, सैनिक बोर्ड की दिशा में काम किया। शेष काम आने वाले पांच सालों में कराया जाएगा। इस मौके बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर यादव व सचिन मलिक ने राव को विश्वास दिलाया कि आने वाले चुनाव में स्वंय जहां मतदान करेंगेए वहीं लोगों को भी भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील करेंगे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UKUOR3

कुंवारे खट्टर मर्यादा भूले : भूपेन्द्र हुड्डा

जींद : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कल खरखोदा में बोले गये (बिगड़ेल जमाई) शब्द पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर शादीशुदा नहीं है, शायद इसीलिए उन्हें मालूम नहीं है कि हरियाणवी समाज में जमाई और दूसरे सामाजिक रिश्तों का कितना सम्मान है। मैं एक जगह जमाई हूं तो दूसरी जगह किसी का साला, भान्जा, मामा, फूफा समेत अन्य रिश्ते नातों से भी बंधा हुआ हूं। लगता है मनोहर लाल खट्टर को इन सामाजिक रिश्तों का न तो ज्ञान है न कोई सम्मान। मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि वे मुख्यमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखें।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा एवं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को जींद क्षेत्र के 34 गांवों में मैराथन रोड शो किया, जो गांव कंडेला से शुरू होकर देर सांय जींद शहर में टाऊन हाल तक कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी भी फर्जी है और उसका राष्ट्रवाद भी फर्जी है। कोई भी सैनिक किसी व्यक्ति विशेष के लिए शहादत नहीं देता, बल्कि पूरे देश के लिए शहादत देता है।

अधिकांश सैनिक साधारण परिवारों से सेना में भर्ती होते हैं,जो देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करते हैं। लेकिन भाजपा नेताओं का यह कहना कि यह मोदी की सेना है,तो यह पूरी तरह से सैनिकों का अपमान है। हुड्डा ने कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते पाकिस्तान के 93 हजार सैनिक बंधक बनाये गये और पाक के दो टूकड़े कर दिये गये। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी भी सैनिक के नाम पर न राजनीति की और न ही वर्र्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह सैनिकों के नाम पर वोट मांगे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZNi194

MHA के नोटिस पर बोली प्रियंका- पूरे हिन्दुस्तान को मालूम है कि राहुल हिन्दुस्तानी हैं

अमेठी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर जारी नोटिस पर मंगलवार को कहा कि पूरे हिन्दुस्तान को मालूम है कि राहुल गांधी हिन्दुस्तानी हैं। प्रियंका से इस बाबत सवाल किये जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”पूरे हिन्दुस्तान को मालूम है कि राहुल गांधी हिन्दुस्तानी हैं … उनके सामने पैदा हुआ … उनके सामने उसकी परवरिश हुई। सबको मालूम है।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इस पर उनका ‘तथ्यात्मक रूख’ पूछा है।

प्रियंका ने यहां एक नुक्कड़ सभा में केंद्र सरकार की ‘किसान सम्मान योजना’ को ‘किसान अपमान योजना’ करार दिया। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ”जहां देखो जनता का आदर नहीं, अपमान हो रहा है। (स्मृति ईरानी) दुनिया भर के मीडिया को बुलाकर जूते बंटवाती हैं। यह दिखाने के लिए कि अमेठी की जनता की ये हालत है कि इनके पास जूते ही नहीं हैं।” प्रियंका ने कहा कि अमेठी की जनता ने कभी भीख नहीं मांगी है। अगर भीख मांगनी है तो नेता जनता से वोटों की भीख मांगें।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसने कांग्रेस अध्यक्ष और स्थानीय सांसद राहुल गांधी द्वारा शुरू कराई गयी परियोजनाओं को बंद कर दिया। प्रियंका बोलीं, ”एनआईएफटी, आईआईआईटी, फूड पार्क, रेल कोच फैक्टरी, सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर … सब बंद करा दिया ।” प्रियंका ने कहा कि अगर नीयत ठीक थी, अमेठी की जनता की भलाई चाहते थे तो केन्द्र में सरकार थी और प्रदेश में भी सरकार थी ‘‘लेकिन इनकी नीयत ठीक नहीं थी। राहुल की परियोजनाओं को बंद किया।’’

उन्होंने भाजपा पर केवल सत्ता की मोह माया में घिरी हुई होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल यही चाहती है कि वो और उसके उद्योगपति मित्र आगे बढे़ं । प्रियंका ने कहा, ”कुछ बडे़ उद्योगपति हैं … जितना भी बीमा प्रीमियम आपसे लिया जाता है … उनका 10 हजार करोड़ रूपये का फायदा हुआ है किसानों के बीमा से … खेत में या आप पर कोई आपत्ति आती है तो बीमा नहीं मिलता है ।” उन्होंने कहा कि राजनीति में जो नेता होता है, वह जनता की समस्या समझता है। ”मेरे पिता जी के समय से आपने यही देखा है कि वह सब समझते थे क्या चाहिए … दूसरी राजनीति इससे अलग है जो समझ से बाहर है । बडे़ बडे़ भाषण देते हैं ।

हवाई जहाज में कभी अमेरिका कभी जापान चले जाते हैं।” प्रियंका ने कहा कि नौजवानों के लिए दो करोड़ रोजगार की, किसानों की आमदनी दोगुना करने की और हर किसी के खाते में 15 लाख रूपये देने की घोषणा की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर ये प्रचार आपके हित में होता तो आपका भला होता। अगर राजनीति आपके पक्ष में काम करे तो काम होते हैं। आपकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करे तो विकास के कार्य कभी नहीं रूकते। प्रियंका ने कहा कि अगर केन्द्र में हमारी सरकार आयी तो तमाम रूके प्रोजेक्ट दोबारा चालू कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता बहुत जागरूक है और कोई चाहे कुछ कहे, यह जनता अपने विवेक से वोट देती है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ULtD8I

चौकीदार की नौटंकी से नहीं बचेगी भाजपा

फरीदाबाद/भिवानी : बसपा सुप्रीमो एवं उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे दिन दिखाने के वायदे किए थे परंतु एक चौथाई भी वायदे पूरे नहीं हुए। मायावती ने कहा कि सत्ताधारी दल की नाटकबाजी अब काम नहीं आने वाली तथा न ही चौकीदारी की नाटकबाजी भाजपा को बचा पाएगी। सभी छोटे-बड़े चौकीदार भाजपा सरकार को नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से व्यापारी दुखी है और इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। उन्होंने भाजपा सरकार ने गरीबों, दलितों, मुस्लिमों व सर्व समाज का भला नहीं किया, केवल झूठे वायदे व जुमले सुनाकर इन्हें वोट बैंक के रुप में प्रयोग किया है।

उन्होंने रैली में आई भीड़ देखकर कहा कि लगता है कि फरीदाबाद की जनता नमो-नमो करने वालों की छुट्टी करने का मन बना चुकी है। मायावती सोमवार को फरीदाबाद के एनआईटी स्थित दशहरा मैदान में आयोजित बसपा-लोसपा गठबंधन की विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आजादी के बाद लम्बे समय तक कांग्रेस ने देश की सत्ता पर राज किया परंतु इस दौरान किसानों का भला नहीं हुआ, किसान आज भी बदहाली के दौर से गुजर रहा है और आज कांग्रेस फिर चुनावी माहौल होने के चलते दोबारा से गरीबी हटाने का वायदा कर रही है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में गरीबों के हालात ठीक नहीं है और आरक्षण का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अल्पसंख्यक समाज के हितों की सुरक्षा के लिए बसपा का गठन हुआ है और आज बसपा गरीब, दलित, अल्पसंख्यक सहित हर वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ रही है। मायावती ने भाजपा पर वीर जवानों के बलिदान को भुनाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शहीद सैनिकों के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेक रही है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा में भाजपा की सरकार होने के बावजूद प्रदेश से गरीबी और बेरोजगारी दूर नहीं हुई और न ही किसानों का कर्जा माफ हुआ बल्कि हालात ज्यादा खराब हो गए है।

उन्होंने भाजपा के नारे सबका साथ-सबका विकास को सिर्फ जुमलेबाजी करार देते हुए कहा कि यह केवल दिखावे का नारा है, जबकि जमीनी स्तर पर इसमें कोई सच्चाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट की बहुमत अहमियत होती है इसलिए बसपा से जुड़ी महिलाएं इस बार जरुर वोट दें और बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं।

– राकेश देव



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZKhKDO

नागरिकता पर राहुल गांधी को नोटिस सामान्य प्रक्रिया : राजनाथ सिंह

नागरिकता के मुददे पर गृह मंत्रालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किये जाने के कुछ ही घंटे बाद केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और इसका ‘टाइमिंग’ से कोई लेना देना नहीं है। राजनाथ ने इस बाबत सवाल पूछ जाने पर कहा कि यह कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं है। यह सामान्य प्रक्रिया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”अगर कोई संसद सदस्य संसद में सवाल उठाता है तो उसका जवाब देना आवश्यक हो जाता है। अगर कोई सांसद मंत्रालय को पत्र भेजता है तो मंत्रालय की ओर से आवश्यक कार्यवाही की जाती है। यह कोई बडा घटनाक्रम नहीं है। यह सामान्य प्रक्रिया है।”

Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव के चलते नोटिस के ‘टाइमिंग’ को लेकर किये गये सवाल पर राजनाथ ने ‘ना’ में जवाब दिया। वह बोले, ”नहीं नहीं … यह सवाल संसद में भी उठा था। एक संसद सदस्य (सुब्रहमण्यन स्वामी) ने मंत्रालय को कई बार पत्र लिखा, जिसके बाद कार्रवाई की गयी।” राहुल अमेठी से लोकसभा चुनाव लड रहे हैं। यहां छह मई को मतदान होना है।

CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा- कांग्रेस के ‘डीएनए’ में झूठ

अमेठी में एक निर्दलीय उम्मीदवार भी राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठा चुके हैं लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के नामांकन पत्र को वैध करार दिया । कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इसपर उनका ‘तथ्यात्मक रूख’ पूछा है।

गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अर्जी मिली है । उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के निदेशकों में शामिल थे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UOPyvR

द. हरियाणा में एम्स के जरिए अनदेखे सपने को साकार किया राव इंद्रजीत ने

गुरुग्राम : लोकसभा चुनाव का बिगुल प्रदेश में पूरी तरह गुंजायमान है। गांव-शहर से लेकर चौपालों तक अब केवल चुनावी चर्चे ही सुनाई दे रहे हैं। नेताओं से लेकर उनके समर्थक, यहां तक की हर आम ओ खास निवर्तमान या पूर्व में रहे अपने जनप्रतिनिधियों की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। इस चुनावी समर में दक्षिणी हरियाणा में एक ही चर्चा आम है जो सुनी जा रही है। वह है दक्षिणी हरियाणा के लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी नायाब सौगात की। यह, वह सौगात है जिसके बारे में दक्षिणी हरियाणा की जनता ने कभी सोचा भी नहीं होगा। उसे पूरा किया है दक्षिणी हरियाणा के जनहितैषी नेता राव इंद्रजीत सिंह ने।

दक्षिणी हरियाणा की राजधानी कहे जाने वाले रेवाड़ी जिले के गांव मनेठी में बनने वाला एम्स उनके ही सतत प्रयासों का ही परिणाम है। दक्षिणी हरियाणा के लिए यह वो सपना है जिसके बारे ना तो यहां के सत्ता पक्ष के नेताओं ने और न ही कभी विपक्ष के नेताओं ने कभी सोचा था। हमेशा से ही अपने क्षेत्र की जतना के हित को ध्यान में रखने वाले राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिणी हरियाणा को एम्स की सौगात दिलाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि क्षेत्र की जनता को उनका हक और सुविधाएं दिलाने के लिए वही सच्चे मायने में यहां के जनहितैषी नेता हैं।

देश में पहले से 21 एम्स कार्यरत थे। बात उस समय की है जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा के सत्तासीन होने के छह महीने बाद रेवाड़ी जिला के बावल में पहली बार सूबे के मुख्यमंत्री मनोहरलाल यहां के मतदाताओं का आभार जताने रैली में पहुंचे। यहां राव ने सभी को चौंकाते हुए अहीरवाल के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी। सीएम के सामने उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार से वह इसके लिए पैरवी कर लेंगे, राज्य सरकार का भी पूरा सहयोग चाहिए। राव की मांग पर सीएम मनोहर लाल ने तत्काल दक्षिणी हरियाणा में एम्स बनवाने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

यहीं से दक्षिणी हरियाणा के लिए उम्मीद की किरण जगी। गांव मनेठी गांव की पंचायत ने एम्स के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया। स्थानीय सांसद ने मनेठी एम्स के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय मंत्रीमंडल के सहयोगियों से उन्होंने मनेठी में एम्स की पुरजोर पैरवी की। इसी पैरवी के बीच एक दौर ऐसा भी आया जब मनेठी में एम्स स्थापना की संभावनाएं समाप्त होती दिखाई दी। बावजूद इसके उन्होंने बगैर विचलित हुए अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया और प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और दूसरे केंद्रीय मंत्रीमंडल के सहयोगियों को यह समझाने में सफल रहे कि दक्षिणी हरियाणा के लिए एम्स कितना जरूरी है और दक्षिणी हरियाणा के साथ प्रदेश के दूसरे हिस्सों तथा सीमावर्ती राज्य राजस्थान के लोगों को भी इसका फायदा होगा।

जब प्रदेश के झज्जर जिला के बाड़सा में बने एम्स की बात आई तो राव ने इसकी उलझन को भी दूर करते हुए बड़ी बेबाकी से प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को यह स्पष्ट किया कि बाड़सा एम्स केवल कैंसर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से ज्यादा कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुग्राम के सुल्तानपुर में हुई रैली में राव इंद्रजीत ने पुन: क्षेत्र की जनता के सामने पीएम से मनेठी एम्स की पैरवी की। जनवरी 2019 को केंद्र ने मनेठी एम्स को मंजूरी देकर क्षेत्र के लाखों लोगों के अनदेखे सपने को सच कर दिया। मनेठी में बनने वाला एम्स देश का 22वां एम्स होगा। इसके निर्माण पर करीब 1300 करोड रूपए के बजट का प्रावधान केंद्र सरकार ने किया है।

यहां से पैदा होंगे डॉक्टर : क्षेत्र के युवाओं को खासकर बेटियों को डॉक्टर बनने के लिए ना तो निजी संस्थानों को भारी डोनेशन देना होगा और न ही घर से दूर रहने की जरूरत होगी। अब डॉक्टर बनने का सपना दक्षिणी हरियाणा के बेटे-बेटियां मनेठी एम्स से पूरा कर सकेंगे। यहां एक मेडिकल कॉलेज होगा जिसमें एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। इसके साथ ही नर्सिंग की 60 सीटें होंगी। गंभीर बीमारी के मरीजों के लिए यहां 15 से 20 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे। साथ ही 750 बिस्तर वाला अतिआधुनिक अस्पगताल बिस्तर आईसीयू स्पेशियलिटी और सुपरस्पेशियलिटी बिस्तर होंगे।
पहले राव आया भाव लाया, अब राव आया एम्स लाया : राव इंद्रजीत सिंह अपने पिता हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्र में मंत्री रहे राव बिरेंद्र सिहं के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्हीं की तरह ही जनसेवा में जुटे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री रहते राव बिरेंद्र सिंह ने किसानों को उनकी फसल का बेहतर भाव (कीमत) दिलाया था। तब प्रदेश में कवाहत प्रचलित हुई थी कि राव आया भाव लाया। उसी कहवात की तरह ही मनेठी को एम्स की सौगात दिलाकर राव इंद्रजीत ने एक नई कहावत प्रचलित करा दी कि राव आया एम्स लाया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UQVK6q

केदारनाथ में अब दो हजार यात्री ही ठहरेंगे

रुद्रप्रयाग : शीतकाल में भारी बर्फबारी से हुए नुकसान ने प्रशासन की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। बर्फबारी से धाम में बड़ी संख्या में प्री-फेब्रिकेटेड हट क्षतिग्रस्त हुई हैं। ऐसे में वर्तमान हालात को देखते हुए यहां रात में सिर्फ दो हजार यात्री ही ठहर पाएंगे, जबकि पिछले साल सात हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था थी। बीते सीजन में सात लाख से ज्यादा यात्री केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे थे। जून में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या कई बार बीस हजार के आसपास रहती है। इसके लिए गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक पड़ने वाले विभिन्न पड़ावों पर यात्रियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। लेकिन इस बार भारी बर्फबारी से हट को नुकसान पहुंचा है।

केदारनाथ में बर्फ साफ करने का कार्य जारी है। इसके बाद क्षतिग्रस्त हट की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट नौ मई को खोले जाएंगे। ऐसे में प्रशासन के पास समय बेहद कम है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि क्षतिग्रस्त हट की जल्द से जल्द मरम्मत करा ली जाए। उन्होंने बताया कि अभी वहां दो हजार लोग ठहर सकते हैं, लेकिन अभी यह कह पाना कठिन है कि इसके अलावा कितने और यात्रियों के लिए व्यवस्था हो पाएगी। चारधाम यात्र तैयारियों के लिए गढ़वाल कमिश्नर ने सवा करोड़ का बजट जिलों को जारी कर दिया है।

यह बजट चारधाम यात्रियों के लिए शौचालय, पानी, सफाई एवं दवा पर खर्च होगा। इस कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं गढ़वाल कमिश्नर करेंगे। गढ़वाल कमिश्नर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि चारधाम यात्र तैयारी की शुरुआत यात्र रूट, जिला मुख्यालय में सफाई अभियान से की जाएगी। इसके लिए एक मई को पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, और उत्तरकाशी जिलों में वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा। सफाई अभियान में स्वयंसेवी संगठनों, स्कूली छात्र-छात्रओं आदि को भी शामिल किया गया है।

ताकि धामों में आने वाले तीर्थयात्रियों के मन में यात्र पड़ाव, धामों और जिलों में व्यवस्थाओं को लेकर कोई शंका न रहे। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्र तैयारी के लिए सभी जिलों को एक करोड़ 24 लाख का बजट जारी कर दिया है। इस बजट से धामों और यात्र रूट पर सफाई, शौचालय, पानी, दवा का छिड़काव आदि कराया जाएगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZJU0PU

छात्रों और पुलिस के बीच झड़प

श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्रों ने संयुक्त छात्र परिषद के आह्वान पर आउटसोर्स कर्मियों की बहाली एवम अन्य मांगों को लेकर बिड़ला एवं चौरास परिसर में सेशनल, इंटरनल व प्रयोगात्मक परीक्षाओं का बहिष्कार किया। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत संयुक्त छात्र परिसर से जुड़े छात्र नेता सुबह साढ़े सात बजे ही बिड़ला परिसर में डट गए थे। आठ बजे परीक्षा देने पहुंचे छात्रों से उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार करने की अपील की।

सोमवार को परीक्षाओं का बहिष्कार कराने जमा हुए छात्र नेताओं की पुलिस से भी झड़प हुई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिड़ला परिसर छावनी में तब्दील था। बिड़ला परिसर में परीक्षाओं का बहिष्कार कराए जाने के बाद छात्र नेता हटाए गए आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों के साथ जुलूस की शक्ल में प्रात: 10 बजे प्रशासनिक भवन में पहुंचे।

यहां उन्होंने कार्यालयों में बैठे कर्मियों से आंदोलन को समर्थन देने की अपील की। छात्रों की अपील के बावजूद कर्मचारी समर्थन में नहीं उतरे। इसके उपरांत छात्र नेताओं ने चौरास परिसर में पहुंचकर छात्रों से परीक्षाओं का बहिष्कार करने की अपील कर परिसर को बंद कराया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UR01Xo

शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ने और अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के लखनऊ से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर किसी भी विरोधाभास से इंकार किया है और कहा कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन को लेकर वह आश्वस्त हैं।

पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद शत्रुघ्न हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सिन्हा का इस सीट पर सीधा मुकाबला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद से है जो कि उनके तीन दशक के राजनीतिक करियर की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है। सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी एक अभिनेत्री रही हैं जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

Poonam Sinha-Shatrughan Sinha

इस महीने की शुरुआत में बीजेपी से नाता तोड़ने वाले सिन्हा ने अपने प्रतिद्वंद्वी रविशंकर प्रसाद की प्रशंसा करते हुए सिन्हा ने कहा कि हम कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं। यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। कांग्रेस में होते हुए लखनऊ में अपनी पत्नी के चुनावी अभियान में स्वयं के शामिल होने के बारे में सफायी देते हुए सिन्हा ने कहा ‘यह मेरा ‘पत्नी-धर्म’ है और मैं अपनी पत्नी के प्रचार के लिए आगे भी लखनऊ जाऊंगा।

CM नितीश का लालू पर वार, कहा- कुछ लोग राजनीती में सत्ता पाने और धन कमाने के लिए ही आते हैं

कुछ लोगों ने आपत्तियाँ उठाईं, लेकिन मैं ईमानदारी, पारदर्शिता और स्पष्टवादी हूं … जो कुछ भी हो रहा है, वह मायावती, अखिलेश यादव, कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की पूरी सहमति के साथ किया जा रहा है।’’ सिन्हा ने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है। राजमाता विजया राजे सिंधिया और उनके बेटे माधव राव सिंधिया ने एक साथ क्रमशः बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़ा है। इस तरह के कई और उदाहरण हैं।

‘शॉटगन’ के रूप में जाने जाने वाले सिन्हा ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के नेता चाहते थे कि वह लखनऊ से अपने उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ें, लेकिन जब मैंने कहा कि मैं अपनी सीट से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं, तो उन्होंने पूनम के नाम का सुझाव दिया।’ सिन्हा ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा और वह सहमत हुईं और इसलिए हमारे रामायण (मुंबई में सिन्हा की हवेली का नाम) की गृह मंत्री देश के गृह मंत्री के खिलाफ खड़ी हैं।’

सिन्हा ने कहा कि उन्हें पटना साहिब के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है जिन्होंने हमेशा समर्थन किया है, मुझे आशीर्वाद दिया है और मुझे रिकॉर्ड अंतर के साथ जीतने में मदद की। लखनऊ में छह मई को तथा पटना साहिब में 19 मई को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। 23 मई को वोटों की गिनती होगी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZNivMq

180 और औद्योगिक इकाइयों पर होगी कार्रवाई

नैनीताल : उत्तराखंड में प्रदूषण मानकों का पालन नहीं करने के मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के बाद राज्य की आठ औद्योगिक इकाइयों को बंद कर दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उच्च न्यायालय को यह जानकारी दी। इसके अलावा न्यायालय ने लाल रंग की श्रेणी (रेड कैटगरी) के तहत आने वाली 180 औद्योगिक इकाइयों की सर्वे रिपोर्ट भी अदालत में पेश करने को कहा है। यह जानकारी अधिवक्ता सी. के. शर्मा ने दी। श्री शर्मा तीन याचिकाकर्ताओं में से एक याचिकाकर्ता अशोक कुमार के अधिवक्ता हैं। इस मामले को तीन याचिकाकर्ताओं की ओर से जनहित याचिका के माध्यम से चुनौती दी गयी है।

श्री शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश में 323 औद्योगिक इकाइयों को खतरनाक मानते हुए रेड कैटगरी में घोषित किया था। इनमें से 180 इकाइयां आज भी इसमें हैं। अदालत ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये कि वह शेष बची 180 इकाइयों का सर्वेक्षण कर क्रियान्वयन रिपोर्ट 10 जून तक अदालत में पेश करें। इसके साथ ही उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से अदालत को बताया गया कि 17 औद्योगिक इकाइयों में से आठ इकाइयों में प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से उन्हें बंद कर दिया गया है। राज्य विद्युत निगम की ओर से अदालत को बताया गया कि इन इकाइयों की बिजली और पानी बंद कर दी गयी है। शेष आठ इकाइयां के प्रदूषण मानक सही पाये गये हैं। बोर्ड की ओर से अदालत को यह भी बताया गया कि दो अन्य इकाइयों की जांच चल रही है और दोनों इकाइयों की ओर से प्रदूषण मानकों का पालन किया जा रहा है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UPaCCj

अदालत ने मानहानि मामले में केजरीवाल को पेशी से दी छूट

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तीन अन्य को बीजेपी नेता राजीव बब्बर द्वारा दायर मानहानि याचिका में व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी। हालांकि, एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने केजरीवाल, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता, विधायक मनोज कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता आतिशी मार्लेना को अगली सुनवाई के लिए सात जून को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

अदालत ने 15 मार्च को केजरीवाल और अन्य को 30 अप्रैल को पेश होने के लिए समन जारी किया था। वकील मोहम्मद इरशाद ने अदालत से इन सभी नेताओं को छूट देने का अनुरोध किया था क्योंकि वे दिल्ली और हरियाणा में राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। अदालत बब्बर द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें उन्होंने केजरीवाल व अन्य के खिलाफ बीजेपी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी।

PM मोदी के खिलाफ खड़े BSF के बर्खास्त जवान को केजरीवाल ने दीं शुभकामनाएं

याचिका में कहा गया कि केजरीवाल व अन्य ने बीजेपी पर दिल्ली में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप लगाकर पार्टी की प्रतिष्ठा धूमिल की है। बब्बर ने कहा, ‘सभी आरोपियों ने बनिया, पूर्वांचलियों, मुसलमानों जैसे समाज के कुछ वर्गों के मतदाताओं के संबंध में बीजेपी की एक नकारात्मक छवि को चित्रित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ जानबूझकर बीजेपी के खिलाफ आरोप लगाए।

इससे शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को अपूरणीय क्षति पहुंची है।’ बब्बर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने न सिर्फ बीजेपी को बल्कि इससे जुड़े सभी लोगों को भी बदनाम किया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZNhKmy

चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

हरिद्वार : जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा को लेकर सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। इस अवसर पर एसएसपी जनमेजय खंडुरी भी उपस्थित थे। रोशनाबाद कलैक्ट्रेट में बैठक करते हुये परिवहन विभाग द्वारा आयोजित चारधाम यात्रा में विशेष सुरक्षा प्रबन्ध के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि कहा कि परिवहन नियम की उपेक्षा करने पर लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए।

पिछले 3 माह में 689 लााईसेंस को निरस्त किया गया। इनमें शराब का सेवन कर गाडी चलाना,मौबाइल, हैड फोन का प्रयोग करते हुये गाडी चलाना मालवाहक वाहन मे यात्री ढोना एवं औवर लोंडिंग करना कारण शामिल है। लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही निरन्तर की जायेगी। ट्रेफिक काम्बिंग योजनाओं को समय-समय पर क्रियान्वयन करने पर बल देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध संचालन डग्गामार ओवर लोडिंग पर नियन्त्रण हेतु निरीक्षण कर कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की स्थिति मे घायलोे को त्वरित उपचार दिया जाना आवश्यक है,इसमे लापरवाही करने वाले व्यक्ति एवं हास्पिटल के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यातायात बाधक होडिंग्स को हटाने के निर्देश भी दिये तथा सडक सुरक्षा उपायों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने पर बल दिया और कहा कि सिनेमाघरों में वृत्त चित्र के माध्यम से सडक सुरक्षा प्रचार-प्रसार किया जाये। जनवरी से मार्च के पिछले 3 माह में दुर्घटना में 23 प्रतिशत मृतक में 26 और घायलों में 42 प्रतिशत की कमी हुई है।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूडकी नितिका खण्डेलवाल, एसडीएम सदर कुश्म चैहान, एसडीएम भगवानपुर संतोष पाण्डेय, एसडीएम लक्सर सोहन सिंह,एआरटीओं सुरेन्द्र कुमार, ए.आर.टीओ. रूड़की शैलेश त्रिपाठी, यात्री कर अधिकारी जे.एस.मिश्र इत्यादि उपस्थित थे।

– संजय चौहान



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UPBhPd

CM नितीश का लालू पर वार, कहा- कुछ लोग राजनीती में सत्ता पाने और धन कमाने के लिए ही आते हैं

मुजफरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राजनीति में सेवा करना ही धर्म है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में धन कमाने के लिए ही आते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठकर धन कमाना पाप है।

मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भी सत्ता में बैठकर धन कमाने को पाप मानते थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, आज मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरे विश्व में देश की इज्जत बढ़ी है।

आतंकी हमलों के खिलाफ प्रधानमंत्री की कार्रवाई से आज पूरे देश और सभी देशवासियों का सिर ऊंचा हो गया है। मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री के सामने नीतीश ने किसान सम्मान निधि योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में ये योजना सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रही है। देश में कुछ लोग किसानों के पूर्ण कर्जमाफी की बात कहते हैं लेकिन इसे लागू करना उतना आसान नहीं है।

केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा, सड़क और पुल निर्माण में हमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिला है। नीतीश ने लोगों से खासकर महिलाओं से मतदान जरूर करने की अपील करते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया। मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZKfIDB

संतों के आय स्रोत की हो जांच

हरिद्वार : हरिद्वार स्थित मातृ सदन के परम अध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि साधु का उद्देश्य धर्म की रक्षा करना होता है, लेकिन यहां अखाड़ों की संपत्ति पर अवैध रूप से बहुमंजिला इमारतें बनाई गई हैं। उन्होंने संतों की निजी संपत्ति की जांच कराने और कमाई के स्रोतों की जांच कराने की मांग की। विज्ञापन स्वामी शिवानंद सरस्वती सोमवार को मातृ सदन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के संत सरकार से कुंभ के लिए भूमि की मांग कर रहे हैं, लेकिन जो भूमि अखाड़ों के पास पहले थी।

उनमें अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया है। बहुमंजिला भवनों को बनाकर बेच दिया गया है। यदि अब भी उन्हें भूमि दी जाती है तो उस पर भी वे कब्जा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि धर्म की लड़ाई धर्म से लड़ी जाती है अधर्म से नहीं। पैसों की जरूरत संस्थाओं को होती है साधु-संतों को नहीं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अखाड़ों के साधु संतों की निजी संपत्ति की जांच कराई जानी चाहिए। यदि किसी संत के नाम पर संपत्ति या धन है तो उसके आय के स्रोत की जांच करानी चाहिए।

यदि आयकर के दायरे में आते हैं तो उनसे टैक्स भी वसूला जाना चाहिए। क्योंकि देश का हर नागरिक एक समान है। स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि जिलाधिकारी को कई बार एनएमसीजी ने खनन और स्टोन क्रशर पर रोक लगाने का आदेश दिया था, लेकिन बार बार कहने पर भी उन्होंने आदेशों का अनुपालन नहीं किया। 19 अप्रैल को मातृ सदन में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। उसकी कॉपी एनएमसीजी को भी भेजी थी।

26 अप्रैल को एनएमसीजी ने एक और आदेश जारी कर जिलाधिकारी को 1 अप्रैल तक आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराते हुए खनन और स्टोन क्रशर पर रोक लगाने के लिए कहा है। एनएमसीजी ने यह भी कहा है कि यदि 1 अप्रैल तक स्टोन क्रशर और खनन पर रोक नहीं लगाई जाती है तो जिला अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन 187 दिन भी जारी रहा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UQbeYa

मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया : अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है। उन्होंने कहा कि मोदी वह नेता हैं, जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी और जिन्होंने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है। दौसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मोदी वह नेता हैं जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी। ऐसा नेता जो देश की जनता की चिंता करे, देश के गरीबों, किसानों, पिछड़ों के लिए कठोर परिश्रम करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने सबसे बड़ा काम भारत को सुरक्षित करने का किया है। आपके वोट पर मोदी जी और बीजेपी का जो अधिकार बनता है वह मां भारती को सुरक्षित रखने के लिए बनता है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, ‘‘मोदी ने 20 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली। वह 24 घंटे में से 18 घंटे काम करते हैं।

दूसरी तरफ गठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं … थोड़ी गर्मी बढ़ी नहीं कि राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं और ऐसे जाते हैं कि मां भी ढूंढ़ती रह जाती है के बेटवा कहां गया।’’ इस अवसर पर किरोड़ी सिंह बैंसला और किरोड़ीलाल मीणा भी मौजूद थे।वर्षों से सेना के जवान वन रैंक-वन पेंशन की मांग करते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ये मांग नहीं मानी।

CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा- कांग्रेस के ‘डीएनए’ में झूठ

मोदीजी की सरकार ने आते ही सेना के जवानों के लिए वन रैंक-वन पेंशन की व्यवस्था लागू की। 13वें वित्त आयोग में यूपीए सरकार ने राजस्थान को करीब 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये दिये थे। मोदी जी की सरकार ने 5 साल में राजस्थान को लगभग 3 लाख 78 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि दी है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZD76OW

News


Trump wants to designate Muslim Brotherhood a terror group: report



The White House is eyeing on designating the Muslim Brotherhood a foreign terrorist organization, an influential Islamist political movement operating throughout the Arab world that has been dogged by allegations of supporting terrorist activities.

https://fxn.ws/2vvPzuq

हफ्ते में तीन दिन 20 मिनट करें साइकिलिंग, कम हो जाएगा मेनोपॉज का असर

मेनोपॉज उम्र के साथ प्राकृतिक रूप में हर महिला में होता है या किसी कारणवश समय से पहले ओवेरी और युटेरस को सर्जरी से हटा देने से हो सकता है।

from Jagran Hindi News - news:national http://bit.ly/2WmZ76s

चुनाव आयोग PM मोदी का नामांकन रद्द करे: तृणमूल

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त से संबंधित बयान देने का आरोप लगाते हुए उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत चुनाव आयोग से की है और इस आधार पर उनका नामांकन खारिज करने की मांग की है।

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार शाम सात बजे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ को पत्र लिखकर यह मांग की। राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने श्री अरोड़ को लिखे अपने पत्र में कहा है कि श्री मोदी ने कल पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहा था कि तृणमूल के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वे भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

तृणमूल नेता ने पत्र में कहा है कि श्री मोदी ने यह बयान देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की है और उनका यह बयान सरकार बनाने में जनप्रतिनिधियों के खरीद फरोख्त की ओर इशारा करता है। श्री ओ ब्रायन ने कहा है कि श्री मोदी का यह बयान आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है और वह पहले भी पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांग कर आचार संहिता का उल्लंघन कर चुके हैं।

उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कभी बायोपिक तो कभी वेब सीरीज तो कभी सेना का जिक्र कर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन जब वह विफल हो गई तो उसने अब खरीद फरोख्त के बारे में बयान देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने की कोशिश कर रही है। तृणमूल कांग्रेस ने आयोग से कहा है कि वह श्री मोदी से इस बात को पूछे कि तृणमूल के 40 विधायकों के संपर्क में होने के बारे में कोई सबूत दें अन्यथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनका नामांकन रद्द किया जाए।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2IOu0xF

एवेंजर्स: एंडगेम ने बनाया रिकॉर्ड ,10 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ कर बनी वीकेंड पर कमाई में नंबर 1

एवेंजर्स: एंडगेम ने दुनियाभर के साथ साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है और इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले वीकेंड यानी सिर्फ तीन दिन में 157.20 करोड़ रूपए की बम्पर कमाया कर ली है। अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाये है।

अवेंजर्स एंडगेम

एवेंजर्स: एंडगेम ने ना सिर्फ भारत में रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड फिल्मों को बल्कि बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। कमाई के मामले में ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ साथ पहले वीकेंड में सभी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गयी है।

अवेंजर्स एंडगेम

एवेंजर्स: एंडगेम ने उन सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर जगह बनायी है जिन्होंने अपनी रिलीज़ के पहले तीन दिनों में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

अवेंजर्स एंडगेम

इससे पहले फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने पहले तीन दिनों में 94.30 करोड़ की कमाई करके सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था पर एवेंजर्स: एंडगेम ने अब तक के सभी रिकार्ड्स को बौना साबित कर दिया है।

अवेंजर्स एंडगेम

अब देखना होगा की एवेंजर्स: एंडगेम कुल कमाई के मामले में कितने रिकॉर्ड तोड़ती है क्योंकि जिस स्पीड से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही उसे देखकर लग रहा जल्द ही कई नए रिकॉर्ड सामने आएंगे।

भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर बाहुबली 2 पूरी तरह से एक अलग लीग की फिल्म थी जिसने जबरदस्त कमाई की थी पर पहले तीन दिन के कलेक्शन में एवेंजर्स: एंडगेम ने बाहुबली को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

एवेंजर्स: एंडगेम से पहले तीन दिनों में 100 करोड़ से अधिक की कमाया करने वाली फिल्मों में संजू के साथ शीर्ष पर है जिसने 120.06 करोड़ की कमाई अपने पहले वीकेंड पर की थी। आईये नजर डालते है उन 10 फिल्मों की लिस्ट पर जिन्होंने पाने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

1. एवेंजर्स: एंडगेम – रु. 157.20 करोड़
Avengers Endgame
2.संजू – रु. 120.06 करोड़ 
3.टाइगर ज़िंदा है – रु. 114.93 करोड़
4.रेस 3 – रु. 106.47 करोड़ 
5.सुल्तान – रु. 105.53 करोड़ 
6.दंगल – रु. 105.01 करोड़ 
7.हैप्पी न्यू ईयर  – रु. 104 करोड़
8.बजरंगी भाईजान – रु. 102.60 करोड़
9.ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – रु. 101.75 करोड़
10.धूम 3 – रु. 101.61 करोड

Avengers Endgame के फैंस ने इस स्पोइलर को थिएटर के बाहर बुरी तरह से पीटा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2J3ehKx

अब दूसरों का खेल बिगाड़ेगी आरसीबी

बेंगलुरु : प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के बाकी बचे दो मैचों में अब दूसरी टीमों का गणित खराब करने की कोशिश करेगी और इसमें उसका पहला निशाना राजस्थान रॉयल्स होगा जिससे उसे यहां मंगलवार को भिड़ना है। दूसरी तरफ राजस्थान इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखने की कोशिश करेगा।

राजस्थान रॉयल्स के अभी 12 मैचों में दस अंक हैं और बाकी बचे दोनों मैच जीतने पर वह अगर-मगर के समीकरण से प्लेऑफ में जगह बना सकता है लेकिन एक हार पर आईपीएल 2019 में उसका सफर भी लीग चरण में थम जाएगा। राजस्थान को जीत के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स की जीत की भी उम्मीद लगानी होगी। ऐसी स्थिति में राजस्थान को जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी खलेगी। जोस बटलर के स्वदेश लौटने से पहले ही उसकी बल्लेबाजी कमजोर हो गयी है।

बल्लेबाजों को जिम्मेदारी निभानी होगी
विराट कोहली की टीम के पास शानदार खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम की विराट और डीविलियर्स पर निर्भरता ही उसके लिये हार का कारण रही है। टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं किया जिसका नतीजा रहा कि टीम पर तालिका में सबसे नीचे रहने का खतरा बना हुआ है।

विराट और डीविलियर्स ने कई बार अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा। पार्थिव पटेल ने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन गेंदबाजों ने अपने खेमें को निराश किया। शिमरान हेटमायर को इस मैच में मौका मिल सकता है।

राजस्थान की टीम कर सकती है हैरान
स्टीव स्मिथ के हाथों में कप्तानी आने के बाद से टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी उठाई और गेंदबाजों में श्रेयस गोपाल ने सभी मौकों का फायदा उठाया है। युवा रियान पराग ने अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वह टीम की मजबूत कड़ी बनने को तैयार हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद अंजिक्या रहाणे का बल्ला आग उगल रहा है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2IParFp

हंगामे के बाद क्रिकेटर शमी की पत्नी गिरफ्तार, रिहा

लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को अपने पति के घर में घुसकर ड्रामा (हंगामा) करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में हालांकि उन्हें रिहा कर दिया गया। हसीन जहां रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर गांव में अपने अपने पति शमी के घर पहुंच गई।

जब उन्हें घर से बाहर जाने को कहा गया तो उन्होंने खुद को और अपने बच्चे को एक कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस जब दोनों के बीच आपस में सुलह कराने में विफल रही तो फिर पुलिस ने हसीन जहां को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में फिर उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।

हसीन ने बाद में मीडिया से कहा कि मैं यहां अपने पति के घर आई हूं और मुझे यहां रहने का हक है। मेरे ससुराल वाले मेरे साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं और पुलिस उन्हीं का समर्थन कर रही है। पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए तो वे मुझे ही पुलिस थाने ले जा रहे हैं। तेज गेंदबाज शमी अभी आईपीएल-12 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल रहे हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2J2T7w1

भारतीय टीम की कमान संभाल सकता है राहुल : क्रिस गेल

नई दिल्ली : ‘यूनीवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि लोकेश राहुल के पास वैसी क्षमता है जिसमें वह ‘अपने दायरे’ में रहे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली की उपलब्धियों की बराबरी कर सकते हैं। राहुल शायद अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से बाहर निकल चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन और फिर टेलीविजन कार्यक्रम में टीम के साथी हार्दिक पंड्या के साथ महिला विरोधी टिप्पणियों के बाद बीसीसीआई निलंबित किया जाना शामिल है।

राहुल ने इन चीजों को पीछे छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए गेल के साथ मौजूदा सत्र की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ियों में से एक बनायी है। क्रिस गेल ने कहा कि जब आप भारतीय बल्लेबाजों की बात करते हैं तो केएल (राहुल) ऐसे खिलाड़ियों में से एक है जो मेरे दिमाग में आते हैं।

मैं उम्मीद करूंगा कि वह विराट कोहली की तरह शानदार खिलाड़ी बने। विराट के बाद उन्हें टीम का दयित्व उठाना चाहिए। अपने पांचवें विश्व कप में खेलने के लिए तैयार 39 साल के गेल ने कहा कि भारत में आपके पास प्रतिभा की कमी नहीं है और ज्यादातर खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी नहीं मिलता है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2IOtxeT

PM मोदी के खिलाफ खड़े BSF के बर्खास्त जवान को केजरीवाल ने दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी में ‘‘चुनौती’’ देने वाले बीएसएफ के पूर्व कॉंस्टेबल तेज बहादुर यादव की प्रशंसा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि ‘‘हरियाणा की मिट्टी में कोई तो बात है’’। यादव हरियाणा के रहने वाले हैं।आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने अपना जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि 2014 में भी हरियाणा के ही एक व्यक्ति ने वाराणसी में मोदी को चुनौती दी थी।

भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायत करने के बाद 2017 में बर्खास्त किए गए बीएसएफ के पूर्व जवान यादव को उत्तर प्रदेश में बसपा, सपा और रालोद गठबंधन ने उम्मीदवार घोषित किया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हरियाणा की मिट्टी में कुछ तो है। पिछली बार भी हरियाणा वाले ने (केजरीवाल ने) मोदी जी को वाराणसी में चुनौती दी थी, इस बार भी हरियाणा का जवान मोदी जी को टक्कर देने पहुंचा है।

सपा-बसपा गठबंधन के इस उम्मीदवार को पूरे देश की ओर से ढेरों शुभकामनाएं। ’’ हरियाणा में जन्मे एवं पले-बढ़े केजरीवाल 2014 के आम चुनाव में मोदी के खिलाफ खड़े हुए थे लेकिन उन्हें तीन लाख से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा था। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2J3dZDr

अब रायो से भी मिली रियाल मैड्रिड को हार

मैड्रिड : रियाल मैड्रिड का चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना जहां ला लिगा खिताब जीतने में सफल रहा वहीं जिनेदिन जिदान की टीम को 19वें स्थान पर काबिज रायो वेलेकानो से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से रियाल ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट के नये चैंपियन से 18 अंक पीछे हो गया है। वालेकास में रविवार को खेले गये मैच में रायो ने रियाल मैड्रिड पर 1-0 से जीत दर्ज की।

इस तरह से जिदान के दूसरे कार्यकाल में रियाल ने जो आठ मैच खेले उनमें से उसे केवल चार में ही जीत मिली। टीम के लिये चिंता का विषय है क्योंकि जिदान की कोच के रूप में वापसी के बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। रायो ने एड्री इम्बारा के पेनल्टी पर किये गये गोल से जीत दर्ज की। वीएआर के जरिये उसे यह पेनल्टी मिली थी। इस जीत से रायो पर निचले स्तर पर खिसकने का खतरा भी कम हो गया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2IOtuQf

एक मई से आपकी रसोई से लेकर रेल यात्रा तक में होने जा रहे है कई बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

रेलवे बैंक और सरकारी और निजी कंपनियों की तरफ से अपने ग्राहकों को काफी राहत मिलने जा रही हैं।

from Jagran Hindi News - news:national http://bit.ly/2vqNHTy

दुनिया के सबसे खूंखार तानाशाहों में शुमार इस शख्स ने शादी के अगले ही दिन कर ली थी खुदकुशी

दुनिया ने ऐसे सनकियों का शासन देखा जिससे दुनिया बर्बादी के कगार पर आ पहुंची। इसमें ही नाम हिटलर का भी है जिसके खौफ से तब दुनिया कांप जाती थी।

from Jagran Hindi News - news:national http://bit.ly/2XxMjux

यह क्रिकेट इतिहास का विशेष दिन : क्लेरी

विंडहोक : आस्ट्रेलिया की क्लेरी पोलोसाक ने पुरूष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर की उपलब्धि हासिल करने के बाद इसे विशेष दिन करार दिया। यह 31 वर्षीय अंपायर शनिवार को नामीबिया और ओमान के बीच विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो के मैच में अंपायरिंग करने के लिये उतरी थी और उन्होंने बाद में कहा कि अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने के बाद अब उन्हें चैन की नींद आएगी। पोलोसाक ने कहा कि यह हर किसी के लिये विशेष दिन है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहती थी।

मैदान पर खिलाड़ी कुछ अवसरों पर उत्तेजित भी हुए। टीमों के बीच थोड़ी गर्मी भी दिखी लेकिन मैंने उन्हें अपनी बातों से ही शांत कर दिया। उन्होंने कहा कि हर किसी ने बहुत अच्छा व्यवहार किया। खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर कोई शिकायत नहीं है। पोलोसाक इससे पहले महिलाओं के 15 वनडे में अंपायरिंग कर चुकी है। उन्होंने आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2016 में खेले गये वनडे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग में पदार्पण किया था।

भारत और इंग्लैंड के बीच 2018 में महिला विश्व टी20 के सेमीफाइनल में भी क्लेरी पोलोसाक अंपायर थी। उन्होंने विश्व कप 2017 के चार मैचों में भी अंपायरिंग की थी।उन्होंने कहा कि मुझे कुछ अहम फैसले देने पड़े। विकेट के पीछे कैच और पगबाधा को लेकर और अपने सही फैसलों से मुझे खुशी हुई। आप कभी पूरी तरह से खुश नहीं हो सकते हैं लेकिन मैं आज चैन की नींद सो सकती हूं। पोलोसाक के नाम पर पहले ही एक उपलब्धि दर्ज है। वह आस्ट्रेलिया में 2017 में पुरूषों के घरेलू लिस्ट ए मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UKCKXf

‘स्लो मोशन’ गाने पर दिशा पटानी की पीली साडी ने मचाया बवाल, संस्कृति धूमिल करने का आरोप

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के ‘स्लो मोशन’ गाने में अभिनेत्री दिशा पटानी पीले रंग की साड़ी में डांस करते नजर आईं। इस गाने में दिशा के लुक को देखकर लोगों का कहना है कि ‘साड़ी कहां है?’

दिशा पटानी

विशाल-शेखर ने इसे संगीत से सजाया है और नकाश अजीज व श्रेया घोषाल ने इसे अपनी आवाज दी है। गाने में दिशा सलमान संग डांस करते दिख रही हैं। ‘स्लो मोशन’ गाने में पीले रंग की साड़ी के पल्लू को रस्सी की तरह मरोड़कर दिशा के कंधे पर डाल दिया गया है।

दिशा पटानी

यूट्यूब पर महज 24 घंटे में इस गाने को 2.4 करोड़ लोगों ने देखा। अवार्ड विजेता टेक्सटाइल डिजाइनर गौरांग शाह को लगता है कि साड़ी का सार ही इसमें पूरी तरह से धूमिल हो गया है।

दिशा पटानी

डिजाइनर ने बातचीत में कहा, सभी के पास किसी चीज को नए अंदाज में पेश करने का विकल्प होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप साड़ी के उस मौलिक सार से दूर हट जाएं जिसने पीढ़ियों से इसे एक खूबसूरत परिधान बनाया है। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत और सभ्यता का हिस्सा है। आपको इसे कुछ उस अंदाज में ड्रेप करना चाहिए जिससे इसकी विशेषता बनी रहे।

दिशा पटानी

कई लोगों को ऐसा लगता है कि दिशा का लुक गाने में साल 1990 के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ में रवीना टंडन के लुक से मिल रहा है तो किसी ने कहा कि यह माधुरी दीक्षित का ‘धक धक’ लुक है। कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस पर जोक्स भी बनाए हैं।

दिशा पटानी

एक यूजर ने ट्वीट किया : दिशा के साड़ी के पल्लू को देखो, इसने दिशा को ठीक उसी तरह से ढका है जिस तरीके से मैं पूरे साल के दौरान अपने सिलेबस को कवर करता हूं। किसी ने लिखा, यह इकलौती ऐसी साड़ी है जिसमें पल्लू की जगह नाड़ा है।

दिशा की साड़ी पर कुछ मीम्स भी बन रहे हैं। एक ने लिखा, अगर आप खुद को कभी बेकार महसूस कर रहे हैं तो इस गाने में दिशा के पल्लू के बारे में सोचें। एक तस्वीर में दिशा की साड़ी के पल्लू पर इशारा करते हुए लिखा गया : क्या मैं तुम्हारे लिए एक मजाक हूं?

आठ देशों की सबसे खूबसूरत महिलायें जो दुनिया में मशहूर है, जानिये भारत इस लिस्ट में कहाँ है !



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZHuV8h

IPL के प्लेऑफ और फाइनल मैचों के समय में BCCI ने किया बदलाव, अब इस समय पर होंगे मैच

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के प्लेऑफ और फाइनल मैचों के समय को लेकर एक नई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऐलान किया है। दरअसल आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल के मैचों के समय में कुछ बदलाव किए हैं। अभी तक सारे मैच रात को 8 बजे शुरू होते थे लेकिन प्लेऑफ और फाइनल मैच शाम को 7.30 बजे शुरू होंगे।

आईपीएल 2019 का जो पहला क्वालिफायर मैच है वह चेन्नई में 7 मई को शाम 7:30 बजे शुरू होगा। उसके बाद पहला एलिमिनेटर मैच 8 मई को होगा। उसके बाद दूसरा क्वालिफायर मैच विशाखापत्तनम में 10 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2019 का फाइनल मैच हैदराबाद में 12 मई को खेला जाना है।

इस मामले में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, दक्षिण भारत में मैदान में बहुत ड्यू रहती है। इसके अलावा आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता की तरफ से भी मैच जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया गया था।

 

इसके अलावा बीसीसीआई ने महिलाओं के टी20 चैलेंज के मैचों की भी घोषणा कर दी है। महिलाओं के टी20 मैचों के समय के बारे में भी बीसीसीआई ने बात की है। जयपुर में महिला टी20 चैलेंज ट्रॉफी 6 से 11 मई तक खेली जानी है। महिलाओं के इस टूर्नामेंट में तीन टीमें होंगी जिनके बीच में चार मैच खेल जाएंगे।

महिलाओं के इस टूर्नामेंट के जितने भी मैच हैं वो सभी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने हैं। बता दें कि महिलाओं के इस टूर्नामेंट को आईपीएल ही कहा जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि फैंस के बीच में महिला टी20 चैलेंज कितना क्रेज करता है।

इस तरह है महिला टी20 चैलेंज का पूरा शेड्यूल

6 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर के बीच में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।

8 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ट्रेलब्लेज़र और वेलोसिटी के बीच में दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा।

9 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।

11 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा।

DC vs RCB: विराट कोहली का गलत कैच पकड़ा ऋषभ पंत ने, फिर इस तरह समझाते नज़र आए कप्तान



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UKCvLP

cyclone fani : तितली, ओखी और हुदहुद समेत इन 10 तूफानों ने भारत में मचाया था कहर

चक्रवात फानी के भयंकर तूफान में बदलने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा है। इन आशंकाओं के बीच भारत में आए 10 भयानक तूफानों के बारे में जान लेते हैं।

from Jagran Hindi News - news:national http://bit.ly/2GSwQjd

1 जुलाई से शुरू होने वाली है बाबा बर्फानी की तीर्थयात्रा,देखें तस्वीरें

श्री बाबा अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा उत्तर भारत की सबसे पवित्र तीर्थयात्रा है। यही वह यात्रा है जिस दौरान लोगों को भारत की कई परंपराओं,धर्मों और संस्कृतियों की झलक देखने को मिल जाती है। साल 2019 में अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है जोकि 15 अगस्त तक चलेगी। हिंदू कैलेंडर के अनुसार तीर्थयात्रा 1 जुलाई को मासिक शिवरात्रि के पावन अवसर की सुबह शुरू होगी।

हेलीकाप्टर की 1 मई से ऑनलाइन बुकिंग शुरू

बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा के लिए हेलीकाप्टर की ऑनलाइन बुकिंग 1 मई की सुबह शुरू हो जाएगी। बता दें कि जिसके पास ऑनलाइन टिकट होगा उसे तीर्थयात्रा के लिए एडवांस रजिस्टे्रशन की जरूरत नहीं होगी। जबकि यात्रा के लिए पंजीकरण 1 अप्रैल से ही शुरू कर दिया गया था।

यात्रा के लिए जरूरी होगा हेल्थ कार्ड

यात्रा पर जाने के लिए प्रमाणपत्र बनाना जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य प्रमाणपत्र 15 फरवरी 2019 से बाद जारी होने वाले ही वैध माने जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत डॉक्टर व संस्थान द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण्पत्र को अपने साथ रखना होगा।

अमरनाथ यात्रा के लिए 13 साल से कम और 75 साल से अधिक उम्र के श्रद्घालु यात्रा नहीं कर सकते हैं। वहीं श्राइन बोर्ड ने भी इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश बताएं हैं। यात्रा मार्ग पर चिकित्सा प्रबंधों,स्वच्छता सुविधाएं और यात्रा वाले रस्ते पर कचरे को वैज्ञानिक तरीके से उठाने के भी प्रबंध किए जाएंगे।

 

यात्रा चलेगी पूरे 46 दिन तक

बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थ यात्रा 1 जुलाई से आरंभ होने के बाद पूरे 46 दिनों तक चलने के बाद 15 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन पवित्र गुफा में पूजा अर्चना के बाद संपन्न की जाएगी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2vs4Pbw

साध्वी प्रज्ञा बोली- भाजपाईयों का कांग्रेस में जाते ही बदल जाता है सिलेबस

भोपाल : यहां से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मंगलवार को कहा कि भाजपा के लोगों के कांग्रेस में जाते ही सिलेबस बदल जाते हैं और वे देश विरोधी बातें करने लगते हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था और उन्हें देशद्रोही तक करार दे दिया था। सिद्धू ने कहा था कि मोदी ने देश की सरकारी कंपनियों को नुकसान और निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया है। उनसे बड़ा देशद्रोही और कोई नहीं हो सकता।

प्रज्ञा ठाकुर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, जब लोग भाजपा में रहते हैं तो देशभक्ति की बातें करते है, कांग्रेस में जाते ही उनका सिलेबस बदल जाता है और वे देश विरोधी बातें करने लगते है, यह सब सिद्घांतों और सत्ता का बदलाव है। तमाम नेताओं के भोपाल में प्रचार करने आने के सवाल पर प्रज्ञा ने कहा, लोकतंत्र के पर्व में सभी लोग अपने-अपने तरह से हिस्सा लेते हैं, सत्य न तो पराजित होता है और न ही कमजोर होता है, अगर सत्य कमजोर पड़ गया तो प्रलय आ जाएगी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2PDH4qi

करण जौहर ने किया खुलासा ये बॉलीवुड अभिनेत्री भी अक्षय कुमार पर फ़िदा थी पर नहीं बनी बात

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हंक माने जाते है जिन पर लाखों फीमेल फैंस आज भी फ़िदा है। 90 के दशक मे अक्षय कुमार का अफेयर कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ रहा और अब एक और एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है की उन्हें भी अक्षय पर क्रश था।

करण जौहर - काजोल

जी हाँ हम बात कर रहे है बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की जो अब अजय देवगन की पत्नी है और मैरिड लाइफ के साथ साथ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी कर रही है।काजोल ने खुलासा किया है की एक समय था जब ये भी अक्षय पर फ़िदा थी।

करण जौहर - काजोल

हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंची काजोल और करण जौहर पहुंचे हुए थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में काजोल से उनके क्रश के बारे में सवाल किया तो काजोल ने कहा कि एक वक्त पर अजय देवगन उनका क्रश नहीं थे। बल्कि वह अक्षय कुमार को लाइक करती थीं।

करण जौहर - काजोल

काजोल का यह सीक्रेट बाहर आते ही पहले तो दर्शक चौके पर फिर वे तालियां बजाकर ठहाके लगाने लगे। इस दौरान करण जौहर ने कहा कि जब काजोल से उनकी गहरी दोस्ती नहीं थी तब एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान और काजोल की नजरें अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं। उन्होंने कहा कि यह बात वह उस प्रीमियर में नोटिस कर ली थी। कपिल के शो पर काजोल और करण जौहर ने खूब मस्ती मजाक किया।

करण जौहर - काजोल

काजोल और अक्षय कुमार की जोड़ ने 90 के दशक में धमाल मचाया हुआ था। वर्ष 1994 में प्रदर्शित फिल्म ये दिल्लगी में काजोल और अक्षय कुमार एक साथ दिखे थे। इस फिल्म को काफी सराहा गया था और यह बहुत लोकप्रिय फिल्म साबित हुई थी।

करण जौहर - काजोल

काजोल को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है जो खुलकर अपनी बात फैंस के साथ शेयर करती है। अब उनकी बात से भले ही अजय देवगन थोड़ा चिढ़े पर काजोल सबसे ज्यादा प्यार उनसे ही करती हगाई ये पूरी दुनिया जानती है।

करण जौहर - काजोल

कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने पर भिड़े अनुपम खेर और स्वरा भास्कर, छिड़ा ट्विटर युद्ध



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2vuTdoe

जेट एयरवेज को बचाने में जुटे कर्मचारी

नई दिल्ली : यह भांपते हुए कि जेट एयरवेज को पुनर्जीवित करने के विकल्प तेजी से खत्म हो रहे हैं, एयरलाइन कर्मचारियों के एक समूह ने एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) को पत्र लिखकर कर्मचारियों और बाहरी निवेशकों के संघ को कंपनी के प्रबंधन नियंत्रण के लिए बोली लगाने की अनुमति मांगी है। कर्मचारियों के प्रतिनिधि ने कहा कि उन्होंने बाहरी निवेशकों से 3,000 करोड़ रुपये की निधि जुटाई है। सोसाइटी फॉर वेलफेयर ऑफ इंडियन पायलट्स और जेट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संघ ने यह प्रस्ताव भेजा है।

संघ ने वादा किया है कि कर्मचारी अपनी भविष्य की कमाई को एयरलाइन में लगाएंगे तथा उत्पादकता बढ़ाएंगे। एसबीआई के चेयरमैंन को लिखे संयुक्त पत्र में कहा गया है, हमारे शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, प्राकल्पित पंच वर्षीय कर्मचारी स्टॉक ऑनरशिप कार्यक्रम (ईएसओपी) में कर्मचारी समूहों का योगदान 4,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कर्मचारी समूहों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है, साथ ही उन सहयोगियों से भी सलाह-मशविरा किया गया है, जो अतीत में विभिन्न वरिष्ठ प्रबंधन पदों पर रहे हैं।

पत्र में कहा गया है, हम मानते हैं कि एयरलाइन के साथ विरासत में मिले मुद्दे शामिल हैं, जिसमें उच्च परिचालन लागत, कर्मचारियों की जरूरत से अधिक संख्या, प्रतिकूल विक्रेता/पट्टे समझौते, और प्रतिकूल कर्ज/इक्विटी अनुपात शामिल हैं। जेट एयरवेज के कर्जदाता एसबीआई की अगुवाई में फिलहाल एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली लगा रहे हैं, ताकि एयरलाइन को दिए गए 8,400 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली की जा सके।

एयर इंडिया ने बचाया 150 किलो ईंधन
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने प्रदूषण कम करने के लिए एक नयी पहल के तहत वैकल्पिक मार्ग और वैकल्पिक हवाई अड्डे के बिना उड़ान भरकर ईंधन की खपत 150 किलोग्राम कम कर दी जिससे एयरलाइन को आर्थिक लाभ के साथ ही प्रदूषण कम करने में भी मदद मिली है। एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हैदराबाद के शमसाबाद हवाई अड्डा जाने वाली उड़ान एआई 560 पर इस नयी व्यवस्था को आजमाया गया। विमान सुबह 8.50 बजे शमसाबाद पहुंचा था।

आम तौर पर इसी उड़ान के वैकल्पिक मार्ग के लिए चार टन अतिरिक्त ईंधन लेकर चलना पड़ता है। अतिरिक्त ईंधन से विमान का वजन बढ़ जाता है और ईंधन की खपत अधिक होती है। परीक्षण के आधार पर आज भरी गयी उड़ान में अतिरिक्त ईंधन नहीं था जिससे 150 किलोग्राम विमान ईंधन की बचत हुई। इस बी787 ड्रमीलाइनर विमान में कैप्टर अमिताभ सिंह मुख्य पायलट थे जो एयर इंडिया के परिचालन निदेशक भी हैं। कैप्टर सुनील कुमार सहायक पायलट की भूमिका में थे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2PFBgMT

बंपर मतदान लिखेगा प्रधानमंत्री मोदी की विदाई की इबारत : कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दावा किया कि प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर हुआ बंपर मतदान दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई की इबारत लिखेगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर हुआ बम्पर मतदान दिल्ली से पीएम मोदी की विदाई की इबारत लिखेगा।

साल 2014 के मुक़बले ये बड़े हुआ मतदान राज्य की चार माह की कांग्रेस सरकार के जनहितैषी कार्यों व निर्णयों को समर्थन है। प्रदेश में कल पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों सीधी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, शहडोल और छिंदवाड़ में औसतन 68.02 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बालाघाट में 73़ 72 फीसदी दर्ज किया गया।

इसके अलावा छिंदवाड़ में 72़ 95 प्रतिशत, मंडला में 70़ 87 प्रतिशत, शहडोल में 70़ 35 प्रतिशत, जबलपुर में 64़ 05 प्रतिशत और सीधी में 57़ 32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2vugOpe

News


Democrats struggling for pocketbook message as roaring economy helps Trump



The economy is on fire right now, and that could be a major boost to President Trump's reelection chances.

https://fxn.ws/2UTNF0Y

माल्या ने बकाया लौटाने की पेशकश दोहराई

लंदन : संकट में फंसे भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपनी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन पर सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय बैंकों का ‘‘100 प्रतिशत बकाया लौटाने’’ की अपनी पेशकश को फिर दोहराया है। माल्या ने सोमवार को सोशल मीडिया जेट एयरवेज के ठप होने पर दु:ख प्रकट करते हुए यह पेशकश की। किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख 63 वर्षीय माल्या फिलहाल को बैंकों के कर्ज में हेरीफेरी और मनीलांडरिंग जैसे आरोपों में भारतीय एजेंसियों को तलाश है।

ये एजेंसियां उन पर भारत में कानूनी कार्रवाई के लिए ब्रिटेन के अधिरियों से भगोड़ा घोषित इस व्यवसायी को भारत को सौंपने की मांग कर रही है जिसे वहां की सरकार ने मंजूरी दी दी है। माल्या प्रत्यर्पण के आदेश को अदालत में चुनौती दे रहे हैं। विजय माल्या पर 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी तथा मनी लांड्रिंग का आरोप है।

विजय ने सोमवार को ट्वीट करते हुए अपनी बंद हुई एयरलाइन तथा जेट एयरवेज के बीच तुलना की। नकदी संकट के बीच देश की प्रमुख एयरलाइन जेट एयरवेज फिलहाल खड़ी हो गई है। माल्या ने कहा कि किंगफिशर सहित कई भारतीय विमानन कंपनियां बंद हो गई हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZJu2w1

प्रशांत भूषण के इशारे पर CJI रंजन गोगोई के खिलाफ शिकायत की गई : मनोहर लाल शर्मा

सुप्रीम कोर्ट के एक वकील मनोहर लाल शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत कराने के पीछे जाने-माने वकील प्रशांत भूषण हैं। मनोहर लाल शर्मा ने आज यह सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने कहा है कि मामले में सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा शिकायत दायर करने के पीछे और कोई नहीं बल्कि प्रशांत भूषण है।

मनोहर लाल  का दावा है कि प्रशांत भूषण ने खुद यह बात स्वीकार की है कि उन्होंने आरोप लगाने वाली महिला को शिकायत दायर करने में मदद की। मनोहर लाल शर्मा  ने इस संबंध में याचिका दायर करके सात लोगों- सर्वश्री शांति भूषण, प्रशांत भूषण और दुष्यंत दवे तथा इंदिरा जयसिंह, वृंदा ग्रोवर, नीना गुप्ता और कामिनी जयसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये जाने की मांग की है।

Supreme court

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि ‘द वायर’ को दिये साक्षात्कार में खुद प्रशांत भूषण ने माना है कि इंदिरा जयसिंह का यह कहना कि उनका आरोप लगाने वाली महिला से सरोकार नहीं है, यह गलत है। मनोहर लाल ने मामले का विशेष उल्लेख मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष किया, लेकिन न्यायमूर्ति गोगोई ने उनसे किसी अन्य पीठ के समक्ष मामला उठाने को कहा।

न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, ‘‘किसी अन्य बेंच के समक्ष अपना मामला रखें।’’ इसके बाद उन्होंने न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ के सामने मामले का विशेष उललेख करना चाहा, लेकिन उसने भी सुनवाई से इन्कार कर दिया। शिकायतकर्ता महिला न्यायालय की पूर्व जूनियर कोर्ट असिस्टेंट है, जिसने मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों को एक शपथ-पत्र भेजा था।

चिटफंड मामले में SC ने कोलकाता पुलिस के पूर्व प्रमुख से पूछताछ के लिये CBI से मांगे सबूत

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि न्यायमूर्ति एन.वी. रमन मुख्य न्यायाधीश के करीबी दोस्त हैं और इसलिए मामले की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। इसके बाद न्यायमूर्ति रमन ने खुद को मामले की जांच करने वाली समिति से अलग कर लिया था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2UOl5Ol

CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा- कांग्रेस के ‘डीएनए’ में झूठ

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके ‘डीएनए’ में ही झूठ है। योगी ने लखीमपुर में एक चुनाव जनसभा में कहा, कांग्रेस के डीएनए में ही झूठ है । वो कहते हैं कि हम न्याय देंगे । हम पूछते हैं कि हमेशा से आप यहां के लोगों के साथ अन्याय करते रहे हो, अब क्या न्याय करोगे।

Yogi Adityanath

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलाली नहीं होती है। अगर योजना का पैसा भेजा जाता है तो पूरा पैसा लाभार्थियों के पास पहुंचता है। योगी ने कहा कि एक तरफ जब कांग्रेस की सरकार थी, तो पाकिस्तान के आतंकी जवानों का सिर काट कर ले जाते थे लेकिन आज जवान शहीद होते हैं तो पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया जाता है।

ये भी पढ़े : राफेल सौदा – राहुल ने बयान पर फिर खेद जताया

उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार के पांच साल और कांग्रेस सरकार के 55 साल की तुलना करें, अगर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल और सपा—बसपा के 17 साल के कार्यकाल की तुलना करें तो भाजपा का ही पलड़ा भारी रहेगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ZLswcX