Aaj Ki Taaza Khabar News: Latest and Breaking News on Aaj Ki Taaza Khabar. Explore Aaj Ki Taaza Khabar Taaza Khabar
Thursday, May 31, 2018
News
Interior secretary talks opioid crisis on reservations
Interior Department's Opioid Task Force partners with Native American tribal police to combat the opioid crisis. Secretary Zinke explains on 'Fox & Friends.'
https://ift.tt/2JdymOT
एंकर मयंती लैंगर से फैन ने पूछा डेट पर जाने के लिए, तो मयंती ने दिल छू लेने वाला दिया जवाब
भारत की महिला स्पोट्र्स एंकर और क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर का नाम तो आप सबने सुना ही होगा। मयंती लैंगर ने इस साल आईपीएल के सीजन 11 में मैच से पहले और मैच के बाद स्टार स्पोट्र्स के शो पर एंकरिंग कि है।
मंयती को कई बार अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा है। बता दें कि मयंती के इस साल आईपीएल के शो में जो मैैच से पहले आता है उसमें में कई दर्शकों की संख्या बढ़ी है।
मयंती के फैन्स को उन्हें इस तरह देखना बहुत अच्छा लगता है। मयंती लैंगर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
जब सोशल मीडिया पर उनके परिवार के लिए अप-शब्द बोले जाते हैं तो उसका मुंह तोड़ जवाब देने में वह देरी नहीं करती हैं।
मयंती लैंगर कई बार अपने पति की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं।हर बार मयंती इसका जवाब बहुत अच्छे से देती हैं।
इसके अलावा जब मयंती ने ट्विटर पर सबका दिल जीत लिया था जब अपनी शादी की सालगिरह पर मैच के समय भी उन्होंने अपने पति बिन्नी का इंटरव्यू लिया था और वह मैच उनकी टटम ने जीता था।
आईपीएल में इस सीजन मैच होस्ट करने के समय मयंती लैंगर को उनके फैन्स ने ट्विटर पर काफी तारीफ भी की थी। इसी के बीच एक फैन ने मयंती से डेट पर जाने के लिए उनसे पूछा था।
मयंती की एंकरिंग की उस फैन ने बहुत तारीफ भी की थी और इसके साथ ही उनकी खूबसूरती की भी तारीफ की थी। मयंती के उस फैन ने पूछा था कि जब मैं आपको देखता हूं तो उसके बाद मुझे आईपीएल देखने में कोई क्रेज नहीं होता है आप पूरी तरह से इस चीज के लिए सही हैं मैं इतना चाहता हूं कि मैं आपको एक डिनर डेट के लिए लेकर जाऊं मेरे पास आपकी सुंदरता की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं है कि आप कितनी सुंदर हैं।
When I see you. I dnt mind watching IPL. You are a perfect blend of class & personality. I wish I was influential enough to take you dinner. I dont have words to say how beautiful you are.
— Fahad (@fahadkhan616) April 8, 2018
इस ट्विट के बाद मयंती ने भी उस शख्स को इस तरह तारीफ करने का धन्यवाद देते हुए ट्विट किया कि आपका बहुत धन्यवाद मैं और मेरे पति स्टुअर्ट बिन्नी आपके साथ चलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
Thank you! My husband and I would love to join you https://t.co/EI9jDGj6Rp
— Mayanti Langer Binny (@MayantiLanger_B) April 9, 2018
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे
The post एंकर मयंती लैंगर से फैन ने पूछा डेट पर जाने के लिए, तो मयंती ने दिल छू लेने वाला दिया जवाब appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2L9uvPT
राजेश साहनी खुदकुशी मामला : ATS के इंस्पेक्टर ने DGP से की इस्तीफे की पेशकश
यू पी सरकार ने आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी की मौत की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों से कराये जाने के आदेश दिये थे कि इस बीच इसमें एक नया मोड़ आ गया है। एटीस में तैनात एक इंस्पेक्टर ने डीजीपी से इस्तीफे की पेशकश की है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी की मौत के बाद से एटीएस पर तमाम सवाल खड़ हो रहे थे। इन सबके के बीच एटीएस में तैनात इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा ने कल रात पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह से अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी। इंस्पेक्टर के इस कदम से एटीएस में हड़कम्प मच गया है। यतीन्द्र शर्मा ने अपने इस्तीफे में एटीएस के शीर्ष अधिकारियों पर कुव्यवस्था उत्पन्न करने समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं।
वर्ष 2001 बैच में भर्ती हुए यतीन्द्र शर्मा इस समय मुख्यालय में तैनात है। उन्हे श्रेष्ठ कार्य के लिए राष्ट्रपति का वीरता मेडल भी मिल चुका है। उन्होने अपने इस्तीफे में जिक्र किया है कि एएसपी राजेश साहनी जैसे ईमानदार अधिकारी का एटीएस के इन भ्रष्ट अधिकारियों की नजरों में कोई मूल्य नहीं था। यह अधिकारी अपने कनिष्ठ कर्मचारियों को तनाव देते हैं, प्रताड़ति करते हैं और प्रारंभिक जांचों को आधार बनाकर परेशान करते हैं। यतीन्द्र ने संभावना जताई है कि राजेश साहनी ने इन्हीं अधिकारियों द्वारा किए गए भेदभाव, अन्याय व अकुशल नेतृत्व से त्रस्त होकर आत्महत्या की है। उनका आरोप है कि एटीएस में ट्रांसफर को लेकर कुछ सिपाही भी परेशान हैं।
इंस्पेटर ने एटीस के पुलिस महानिरीक्षक असीम अरूण और उनके कुछ नजदीकी अधिकारियों पर स्वर्गीय साहनी को प्रताणित करने का आरोप लगाया है।
यतीन्द्र ने डीजीपी से अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है। इस्तीफे में कहा है कि इन हालातों में वह काम करने में असमर्थ हैं। राजेश साहनी की मौत की उच्चस्तरी जांच करायी जाये। उन्होने कहा कि श्री साहनी की मौत के लिये एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक सीधे तौर पर जिम्मेदार है।
राजेश साहनी के खुदकुशी की जांच करने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई से जांच कराने की संस्तुती भेजी है।
राजेश साहनी ने गत मंगलवार को सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदखुशी कर ली थी। एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया था कि पुलिस टीम एटीएस मुख्यालय स्थित साहनी के कमरे में पहुंची तो वह जमीन पर पड़ मिले और सिर में गोली लगी थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।
The post राजेश साहनी खुदकुशी मामला : ATS के इंस्पेक्टर ने DGP से की इस्तीफे की पेशकश appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2stUdqD
Mobile गुम होने या चोरी होने पर तुरंत डायल करें ये ‘खास नंबर’, पुलिस ढूंढ के देगी फ़ोन !
आजकल की लाइफस्टाइल में फ़ोन रखना हर किसी की जरुरत बन गया है और यंग जनरेशन के लिए तो Mobile के बिना गुजारा नहीं है। लेकिन जब आपकी मेहनत की कमाई से लिया हुआ फ़ोन कहीं गम हो जाए या चोरी हो जाए तो दिल पर क्या गुजरती है ये दिल ही जानता है।
फ़ोन खोने का दुःख तो होता ही है साथ ही इसके बाद जो परशानियाँ शुरू होती है वो भी बड़ी सिरदर्दी है। पहले पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराओ और शिकायत दर्ज तो हो जाएगी पर फोन का वापस मिलना मुमकिन नहीं लगता। ये कोई छोटी समस्या नहीं है आपको बता दें की फ़ोन चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
Mobile चोरी या गुम होने पर क्या करें
लेकिन अब सरकार ने इस समस्या का तोड़ निकाला है जो Mobile चोरी करने वालों के लिए आफत बनके टूटेगा। भारत सरकार की नयी नीतियों और व्यवस्था से सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर तैयार किया गया है। इसके जरिए IMEI नंबर और मोबाइल से जुड़ी सभी जानकारी तुरंत पता चल जाएगी।
साथ ही मोबाइल उपभोक्ता के लिए एक खास हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है जिससे आप तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते है। अब जैसे ही फ़ोन गम हो मोबाइल उपभोक्ता को 14422 पर कॉल कर मोबाइल चोरी या गुम होने की शिकायत कर दीजिए।
शिकायत दर्ज होने पर Mobile पर कोई भी नेटवर्क काम नहीं करेगा और फ़ोन के IMEI नंबर को ट्रैक करके पुलिस फ़ोन का पता कर लेगी। फ़ोन बंद होने की स्थिति में भी पुलिस अब मोबाइल को ढूंढ सकती है। इस हेल्पलाइन नंबर पर आप SMS भेज कर भी शिकायत दर्ज करा सकते है।
टेलीकॉम विभाग (DoT) और सरकार की साझा अव्यवस्था और पहल से ये नयी तकनीक अमल में लायी जाएगी और साल के अंत तक ये सेवा पूरे देश में लागू हो जाएगी। इस नयी तकनीक से अब IMEI नंबर बदलने और छेड़छाड़ करने वालों पर भी नकेल कसी जा सकेगी।
IMEI नंबर बदलने पर सर्विस प्रोवाइडर तुरंत फ़ोन के नेटवर्क ब्लॉक कर देगा और Mobile की शिकायत भी दर्ज हो जाएगी। दूरसंचार मंत्रालय के एक सर्वे में सामने आया था कि देश में एक ही आईएमईआई नंबर पर 18 हजार हैंडसेट चल रहे हैं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।
The post Mobile गुम होने या चोरी होने पर तुरंत डायल करें ये ‘खास नंबर’, पुलिस ढूंढ के देगी फ़ोन ! appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2J0aVcx
News
Dems in danger of botching California's 'jungle primary'
“Welcome to the jungle.
https://ift.tt/2JmNJog
News
Trump blasts 'Double Standard' at ABC: 'Where is my call of apology?'
President Trump blasted what he called a "Double Standard" at ABC News on Thursday, questioning why he has not gotten an apology for certain statements and reports about him.
https://ift.tt/2slMuvP
बड़ी खुश खबरी : मोदी सरकार ने राशन कार्ड Ration Card वालों के लिए किया बड़ा ऐलान !
जैसे जैसे लोकसभा चुनावों का समय करीब आता जा रहा है सरकार द्वारा कई तरह के बड़े फैसलें पर ऐलान किए जा रहे है। ऐसे में कुछ फैसले आम आदमी के पक्ष में भी जा रहे है और कुछ फैसलों में सरकार को आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। अब राशन कार्ड-Ration card को लेकर भी नया ऐलान किया गया है।
शायद मौजूद मोदी सरकार को भी दिख रहा है की ये आम आदमी के मुश्किल की घडी है जहाँ एक तरह महंगाई का बोझ है वहीँ पेट्रोल डीजल की बढती कीमतें भी सबका सिरदर्द बनी हुई है। मोदी सरकार ने देश की तरक्की के लिए कई बड़े फैसले लिए है।
Ration card को लेकर नए नियम
डिजिटल इंडिया बनाने के सपने को लेकर भी कई प्रभावशाली योजनायें बनायी जा रही है। सबसे अच्छी बात है की ऐसी योजनाओं की शुरुआत आम इंसान के फायदे को देखकर की जा रही है। इन योजनाओं के तहत सरकारी कामों में पहले की तुलना में काफी बदलाव भी देखने को मिल रहे है।
राशन कार्ड-Ration card को लेकर भी सरकार ने अब बड़ा ऐलान कर दिया है। जहाँ पहले सब काम कागजी कार्यवाही पर निर्भर करता था अब डिजिटल युग की शुरुवात हर महकमे में की जा रही है। राशन कार्ड के लिए भी अब आप आसान ऑनलाइन प्रक्रिया से बनवा सकते है और विभिन्न फायदों का लाभ उठा सकते है।
मोदी सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक सेवा को डिजिटल करना, ताकि देश की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है।
जिन लोगों ने राशन कार्ड-Ration card नहीं बनवाया है उनके लिए ये सुनेहरा मौका है और नई नीतियों के फायदों से 2 रुपये किलो गेंहू, शक्कर, केरोसिन आदि का लाभ उठाया जा सकता है ।
आपको आपके राज्य की फूड सप्लाई डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना है और इसे भरकर फूड सप्लाई ऑफिस में जमा करवाना है। इसके लिए आपको 5 रूपये से लेकर 45 रूपये तक खर्च आएगा। आपको 15 दिन में राशन कार्ड आपके घर पर मिल जायेगा।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।
The post बड़ी खुश खबरी : मोदी सरकार ने राशन कार्ड Ration Card वालों के लिए किया बड़ा ऐलान ! appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Jio4gh
अगर आप भी बना रहे हो गोवा ट्रिप का प्लान तो कभी न भूले ये जरूरी बातें
स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां पड़ते सभी घूमने का प्लान बनाएं लगते है। नई-नई जगह के बारे जानना शुरू कर देते है ताकि वह अपनी छुट्टियों को अच्छी से अच्छी जगह पर बिता सके। अगर यंगस्टर्स के लिए घूमने की बात आती है तो उनके मुंह से एक ही नाम निकलता है ‘गोवा‘ जी हां। गोवा एक ऐसी जगह है जिसका नाम सुनते ही सभी एक्साइटेड हो जाते है।
सिर्फ भारत के लोग ही नहीं देश-विदेश से कई लोग लाखो-हजारो रूपये खर्च करके गोवा घूमने आते है। वही पूरे भारत में गोवा एक बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है। लकिन कभी भी घूमने जाने का मज़ा तभी है जब आपका बजट सही हो। अगर यही पर कहे की हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएं जिनको आजमाकर आप गोवा फ्री में घूम सकते है।
तो चलिए जानते है उन टिप्स के बारे में
गोवा में भारत के कई चर्च मौजूद है जिनमे से कुछ चर्च यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है। यहां का चर्च ऑफ़ अवर लेडी ऑफ द इमेकुलेट कंसेप्सशन मदर मैरी की सुंदर प्रतिमा के लिए मशहूर है। इन चर्च की खूबसूरती को निहारने के लिए आपसे कोई चार्जेस नहीं लिए जाएंगे।
अगर आप असली गोवा देखना चाहते है तो रात में घूमे क्योकि जिस तरह यहाँ के नाईट क्लब मशहूर है, उसी तरह नाईट मार्केट भी बहुत मशहूर है। यहां घूमने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, किन्तु कुछ खरीदना चाहे तो जेब तो ढीली करनी पड़ेगी।
गोवा में सबसे खूबसूरत और अद्भुत नजारा दूध सागर झरने का है। दूधसागर झरना गोवा और कर्नाटक राज्य की सीमा के बिलकुल बीच में स्थित है, यह 310 मीटर की ऊंचाई से गिरता है जो एकदम दूधिया नजर आता है। चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म की यहां शूटिंग की गई है। इसे भी आप बिना पैसे दिए निहार सकते है।
गोवा में सबसे मशहूर विवा कार्निवाल है, जो हर साल फरवरी में आयोजित होता है। विवा कार्निवाल गोवा की संस्कृति को दर्शाता है, इसे भी आप फ्री में देख सकते है, किन्तु कार्निवल फेस्टिवल के समय यहां भीड़ बहुत होती है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
The post अगर आप भी बना रहे हो गोवा ट्रिप का प्लान तो कभी न भूले ये जरूरी बातें appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2J3JrP1
पालघर उपचुनाव में हार के बाद बोले उद्धव ठाकरे – बीजेपी को अब दोस्त की जरूरत नहीं रही
महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार से शिवसेना अपना सर्मथन वापस ले सकती है। सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे सरकार से बाहर होने का ऐलान कर सकते हैं। उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2014 में जब बीजेपी की सरकार आई थी, तो लोगों को लगा था कि यह सरकार 25 साल तक चलेगी, लेकिन पिछले चार साल में बीजेपी ने कई जगहों पर अपना बहुमत खो दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अब दोस्त की जरूरत नहीं रही।
वहीं , यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उद्धव ने कहा कि वे अपने राज्य में लगातार हार रहे हैं। और महाराष्ट्र में प्रचार करने आते हैं। उनके दिन अब लद चुके हैं। जनता ने योगी जी की मस्ती उतार दी है।
वहीं बीजेपी ने इस पर शांत रुख अख्तियार किया हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना-बीजेपी गठबंधन पर कहा था कि शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन हिंदुत्व के आधार पर है। थोड़ी बहुत नोंक-झोंक चलती रहती है, लेकिन गडकरी ने उम्मीद जताई थी कि शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन रहना चाहिए।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।
The post पालघर उपचुनाव में हार के बाद बोले उद्धव ठाकरे – बीजेपी को अब दोस्त की जरूरत नहीं रही appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LMHwQP
इन तीन नाम वाले लोग कभी हासिल नहीं करते सच्चा प्यार, हमेश रहते है दुःख में !
कहते है इंसान की जिंदगी में सब कुछ हो लेकिन प्यार (love)न हो तो सब व्यर्थ है। अगर जिंदगी में सच्चा प्यार है तो इंसान को हर मुसीबत से लड़ने का हौसला मिलता है। परिस्तिथि को सँभालने का जज़्बा आता है। प्यार से जिंदगी में ताकत मिलती है । कही न कही ये एक अहसास होता है की कोई हर कदम पर आपके साथ है। लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती की उन्हें अपनी जिंदगी में ये तोहफा मिले।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की नाम राशि भी आपकी लव लाइफ पर खासा असर डालती है। जी यहां ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम का पहला अक्षर जिंदगी पर बहुत प्रभाव रखता है । और उतना ही आपके प्यार भरे रिश्तों पर भी। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अक्षरों के बारे में बता रहे है जिनकी जिंदगी में हमेशा सच्चे प्यार की कमी होती है। इनका जीवन इस वजह से काफी दुखी रहता है।
B नाम वाले लोग :
तुलनातमक तौर पर पाया गया है की अंग्रेजी के बी अक्षर से जिनका नाम शुरू होता है वो साफ़ दिल के होते है। स्वभाव से काफी नरम दिल भी पर उनकी ये अच्छाई ही उनके लिए दुःख का कारण बन जाती है । दूसरों की परवाह करने की आदत में ये खुद दुःख झेलते रह जाते है।
S नाम वाले लोग:
इस अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है वो हमेशा सच्चाई का साथ देते है । पर प्यार में कई बार समझौते भी करने पड़ते है जिसके अभाव के चलते ये लोग कई बार अपने साथी को खो देते है । इस वजह से इन्हें दुःख उठाना पड़ता है।
P नाम वाले लोग :
जिस लोगों के नाम अंग्रेजी की वर्णमाल के प अक्षर से शुरू होते है वो भी अपने पार्टनर की बहुत परवाह करते है । पर आपको बता दें जरुरत से ज्यादा केयर करना इनके पार्टनर को बंधन महसूस होने लगता है । इसका नतीजा ये की रिश्ते अक्सर बिखर जाते है।
दोस्तों प्यार एक ऐसा रिश्ता है जो जितना मजबूत होता है उतना ही नाजुक भी । जरा सी गलती कई बार जिंदगी भर के लिए भारी पड़ जाती है। साथ ही एक दुसरे को हमेशा समझे और लकीर के फ़कीर ना बने तभी आपका रिश्ता बेहतर से और बेहतर बनता जाएगा।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।
The post इन तीन नाम वाले लोग कभी हासिल नहीं करते सच्चा प्यार, हमेश रहते है दुःख में ! appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2sxEHua
उपचुनाव परिणाम : जनता ने दिया देश को बांटने की राजनीति करने वालों को करारा जवाब – अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों की कामयाबी के लिये जनता तथा सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अवाम ने देश को बांटने वाली राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है।
अखिलेश ने उपचुनाव परिणामों में सपा और रालोद के गठबंधन के प्रत्याशियों को निर्णायक बढ़त मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उपचुनाव में भाजपा ने कोशिश की कि जमीनी सवालों पर मतदान ना हो। मगर जनता ने गन्ना, गरीबी और रोजगार के सवाल पर भाजपा को जवाब दिया है। गठबंधन की जीत में तमाम सहयोगी दलों का योगदान है। इसके लिये वह उन्हें धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की इस हार के साथ देश को बांटने वाली राजनीति का खात्मा हो गया है। गठबंधन की यह कामयाबी देश की राजनीति के लिये एक संदेश है। यह किसान, गरीब, मजदूर और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने वालों की जीत है। गरीब और जनता को महसूस हो गया है कि केन्द्र की भाजपा सरकार के पांच बजट और उत्तर प्रदेश में इसी पार्टी की सरकार के दो बजट ने उन्हें कुछ नहीं दिया है। यह सरकार किसान गरीबों की नहीं बल्कि धोखा देने वालों की है।
कैराना और नूरपुर उपचुनाव में बसपा का सहयोग नहीं मिलने के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘चाहे लोगों ने कुछ भी कहा हो, लेकिन मैं कह सकता हूं कि हमें बसपा का सहयोग मिला है। आम आदमी पार्टी ने भी सहयोग किया। मैं रालोद, बसपा, आप, राकांपा, कांग्रेस, महान दल, निषाद पार्टी और पीस पार्टी का भी धन्यवाद करता हूं।’’
इस सवाल पर कि भाजपा ने पूरे देश में हुए उपचुनाव में खराब प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश में हुआ गठबंधन अगर कामयाब है तो क्या उसे पूरे देश में किया जाना चाहिये, अखिलेश ने कहा ‘‘सपा ने तो उन्हीं (भाजपा) का खेल सीखा है। जो खेल वो हमारे लिये खेलते थे।’’
उन्होंने कहा ‘‘जब विकास की बात हो रही थी, तब वो सामाजिक समीकरणों की बात कहते थे। सपा अपने विकास की बात कर रही थी, तब लोग कह रहे थे कि भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग कितनी अच्छी है। उनके पास जनसांख्यिकी सम्बन्धी कितनी अच्छी जानकारी है। कितना अच्छी गणित लगाते हैं, कैसे जोड़ने का काम करते हैं। आप देखिये कितने दलों के साथ मिलकर केन्द्र की सरकार बनी है। कम से कम सपा ने उन्हीं से सीखा है।’’
उपचुनाव में चुनाव प्रचार नहीं करने के सवाल पर अखिलेश ने तंजिया लहजे में कहा ‘‘मैं मुख्यमंत्री जी के भाषण से डर गया था, इसलिये प्रचार करने नहीं गया था।’’
उपचुनाव में कामयाबी के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के खिलाफ अपनी राय के बारे में पूछे जाने पर सपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘ईवीएम पर सपा की जो राय पहले थी, वही आज भी है।’’
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।
The post उपचुनाव परिणाम : जनता ने दिया देश को बांटने की राजनीति करने वालों को करारा जवाब – अखिलेश यादव appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2J7TBhq
इस दंपत्ति को गड़ी तिजोरी में मिला लाखों का खजाना- Treasure पर किस्मत खुली किसी और की !
कहते है किस्मत का दरवाजा कब खुल जाए कोई नहीं जानता। कई बार ऐसी घटनाएँ देखने को मिलती है की बैठे बैठाएं लोग मिनटों में लखपति – करोडपति बन जाते है। ऐसा ही कुछ मामला न्यूजीलैंड में सामने आया। एक दंपत्ति को अपने कंपाउंड में पेड़ लगाते हुए अचानक खजाना – Treasure मिल गया।
ऐसे मिला खजाना Treasure
जी हाँ इस दंपत्ति ने शायद सपने में भी नहीं सोचा था की अचानक उनके साथ ऐसा कुछ घटेगा की वो लाखों रूपए के मालिक बन जायेंगे। आईये जानते है पूरा मामला।
जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड के स्टेलन द्वीप पर रहने वाले मैथ्यू और उनकी पत्नी मारिया अपने बगीचे में एक नया पेड़ लगा रहे थे। जमीन खोदते समय उन्हें एक पुराना लोहे का बॉक्स दिखा। कोतुहूल में उन्होंने जब ये बॉक्स खोल के देखा तो दोनों के होश उड़ गए।
इस बॉक्स में उन्हें बेशकीमती हीरे जवाहरात मिले यानि खजाना – Treasure जिनकी कीमत लाखों में थी। इस बॉक्स में उन्हें कुछ नकद रकम भी मिली। जब बॉक्स को ठीक से साफ किया गया तो पता चला की ये एक तिजोरी थी जो मिटटी के नीचे दबे रहने के कारण पूरी तरह से गल गयी थी।
लेकिन इतनी दौलत मिलने के बाद भी इस दंपत्ति की ईमानदारी की मिसाल देखिये। दंपत्ति ने अच्छे से इस खजाने – Treasure की तिजोरी की पड़ताल करी तो उन्हें इसमें एक कागज का नोट मिला जिसपर तिजोरी के मालिक का पता लिखा हुआ था।
तब इस दंपत्ति को पता लगा की ये तिजोरी उनके ही एक पडोसी की है जिसके यहाँ करीब 7 साल पहले चोरी हुई थी और चोरों के चोरी के बाद लूट का माल इस दंपत्ति के कंपाउंड में छिपा दिया। उसके बाद किसी कारणवश चोर ये तिजोरी नहीं ले जा पाए तो ये मैथ्यू दंपत्ति को मिली।
मैथ्यू दंपत्ति ने ये तिजोरी पुरे सामान के साथ अपने पडोसी को लौटा दी और एक आदर्श पडोसी और ईमानदारी का ऐसा नमूना पेश किया की इस काम के लिए इस दंपत्ति को बेस्ट सिटीजन ऑफ़ टाउन के अवार्ड से भी नवाजा गया।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
The post इस दंपत्ति को गड़ी तिजोरी में मिला लाखों का खजाना- Treasure पर किस्मत खुली किसी और की ! appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LMFpwo