हर इंसान की जिंदगी में Marriage बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इंसान के जीवन में एक ऐसा खास पड़ाव आता है जब हम अपने पसंदीदा जीवनसाथी के साथ अपने बाकी की पूरी जिंदगी बीतोत हैं। हर इंसान के जीवन में शादी के बाद बहुत से बदलाव आते हैं।
फिर वह लड़का हो या लड़की दोनों को ही अपनी जिंदगी में इन बदलावों से गुजरना पड़ता है। किसी की जिंदगी में यह बदलाव ज्यादा आते हैं तो किसी की जिंदगी में यह बदलाव कम लेकिन सबको ही इन बदलावों से गुजरना पड़ता है।
जब दो अजनबी एक ही छत के नीचे रहते हैं तो वह दोनों एक-दूसरे की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं। इसके अलावा उनके बीच में प्यार के साथ-साथ कई बार टकराव भी हो जाता है। हर किसी के बीच में यह छोटी-मोटी बहस तो चलती है लेकिन जब दोनों के बीच में किसी भी फैसले को लेकर लड़ाई हो तो उनके रिश्ते में खटास हो जाती है और आगे चल कर उनका रिश्ता डगमगाने लगता है।
अगर हम सब अपनी जिंदगी में इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो शादी से पहले ही अपने जीवनसाथी के बारे में सबकुछ जान लें। अपने जीवनसाथी की पसंद औैर नापसंद के बारे में हम पहले से ही जान लेना चाहिए। यह सारी बातें प्रेम विवाह में तो मुमकिन होता है लेकिन अरेंज मैरिज में ऐसा कभी नहीं हो पाता।
किस्मत बताती है Marriage लव होगी या अरेंज
शादी लव होगी या अरेंज इसका पता किस्मत के ऊपर निर्भर करता है। अब किस्मत में क्या लिखा है इस बारे में तो बताना मुश्किल है लेकिन कुछ ऐसे लक्षण है जिससे हम इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि आने वाले समय में हमारा प्रेम विवाह होगा या घरवालों की पसंद से हमारा जीवनसाथी चुना जाएगा।
Marriage का पता पैरों से पता चलता है
अरेंज Marriage
बता दें, अगर आपके पैर के अंगूठे की पास वाली उंगली अंगूठे की साइज से थोड़ी सी छोटी है तो भविष्य में आपकी अरेंज मैरिज होनी की सम्भावना है। इसके साथ ही अगर दोनों बराबर है तब भी अरेंज मैरिज ही होगी।
लव Marriage
अब बात अगर करें लव मैरिज की, तो अगर पैर के अंगूठे के पास वाली उंगली अंगूठे के साइज से बड़ी है तो भविष्य में लव मैरिज होने की संभावना ज्यादा है। यानि कि आप जिस इंसान को दिल से चाहते हैं आपकी शादी भी उसी से होगी।
The post इस बात से आप भी पता लगा सकते हैं की आपकी Marriage लव होगी या अरेंज appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2tM6sQ9
No comments:
Post a Comment