Saturday, June 30, 2018

रिटायर्ड सीडीओ के घर चोरी का खुलासा

हल्द्वानी : पुलिस ने पूर्व सीडीओ के घर हुई चोरी के मामले में चार चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो नाबालिग चोर हैं। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने माल भी बरामद किया है। पुलिस नाबालिग चोरों को बाल सुधार गृह व अन्य चोरों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि दो दिन पूर्व चोरों ने रिटायर्ड मुख्य विकास अधिकारी के तिकोनिया फारेस्ट कंपाउंड स्थित सरकारी आवास में धावा बोलकर वहां से सोने के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की थी। इसके बाद पुलिस चोरों की सुरागकशी में जुट गई थी। इस बीच पुलिस ने गश्त के दौरान रेलवे फाटक राजपुरा के समीप रेलवे के बंद पड़े कमरों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। मामले का खुलासा करते हुए एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों की निशानदेही पर चोरी के दो कड़े, अंगूठी, कान के झुमके, मांगटीका, बैंक पासबुक के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपने नाम शादाब पुत्र सज्जाद निवासी लाइन नंबर 17 आजाद नगर व हीना पत्नी सोनू निवासी राजपुरा शिव मंदिर के पास हल्द्वानी बताए हैं।

उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में दो नाबालिग भी शामिल हैं। उन्हें भी हिरासत में लिया गया है। पकड़े नाबालिगों में से एक को पुलिस पूर्व में भी कई बार चोरी के आरोपों में हिरासत ले चुकी है। उसके नाबालिग होने के कारण उसे छोड़ दिया जाता था। जिसके चलते वह लगातार वारदातों को अंजाम देता रहा। पुलिस दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी कर रही है। वहीं पकड़ा गया शादाब पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

The post रिटायर्ड सीडीओ के घर चोरी का खुलासा appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2KmpV59

No comments:

Post a Comment