Saturday, June 30, 2018

डीयू, एनसीवेब ने जारी की पहली कटऑफ

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में जहां एक और हाई कटऑफ के कारण छात्रों को दाखिले के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं, दूसरी ओर एनसीवेब (नॉन कॉलिजऐट वूमेन एजुकेशन बोर्ड) में दाखिले के लिए इच्छुक छात्राओं के लिए शुक्रवार को जारी 26 कॉलेजों के कटऑफ राहत भरी है। दरअसल पिछले साल के तुलना में इस साल पहली कटऑफ में ही 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। डीयू में बंपर रजिस्ट्रेशन और हाई कटआॅफ के बाद एनसीवेब में भी जिस प्रकार से आवेदन दोगुने आए थे उसे देखकर यह आशंका थी कि यहां भी दाखिले के लिए जद्दोजहद होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीवेब में लगभग 12 हजार सीटों पर दाखिले के लिए लगभग डेढ़ लाख आवेदन आए हैं। बहरहाल इस सूची के तहत दाखिले शनिवार से ही शुरू होंगे जोकि 3 जुलाई तक चलेंगे। दूसरी कटऑफ 6 जुलाई को जारी होगी। इसके दाखिले 6 से 9 जुलाई तक होंगे। तीसरी कटऑफ 12 जुलाई को आएगी, दाखिले 12 से 14 जुलाई तक होंगे। चौथी लिस्ट 18 जुलाई को निकाली जाएगी, दाखिले के लिए 18 से 20 जुलाई तक का समय मिलेगा। जबकि पांचवीं कटऑफ की बात करें तो 24 को जारी होगी। इसके तहत होने वाले दाखिले 24 से 26 जुलाई तक होंगे।

इनमें सबसे ज्यादा कटऑफ… सत्र 2018-19 के लिए बीए प्रोग्राम के लिए सबसे ज्याद कटऑफ हंसराज और मिरांडा हाउस की 78 फीसदी रही हैं। वहीं बीकॉम के लिए 85 फीसदी रही है। उक्त कॉलेजों में पिछले साल की तुलना में उक्त दोनों कोर्स के लिए क्रमशः 10 और 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अदिति कॉलेज और भगिनी निवेदिता कॉलेज में बीए प्रोग्राम और बीकॉम के लिए सबसे कम 72 और 77 फीसदी रही है। जो पिछले साल की तुलना में क्रमशः 4 और 7 फीसदी कम है। जबकि बाकी सेंटरों पर कट ऑफ में बीए प्रोग्राम के लिए 4 और बी कॉम के लिए 8 फीसदी की गिरावट के साथ कट ऑफ 74 और 78 फीसदी रही है।

मामूली गिरावट के साथ जारी तीसरी कटऑफ
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शुक्रवार को स्नातक की तीसरी कटऑफ निकाली है। पहले दोनों कटऑफ हाई होने के बाद छात्रों को तीसरी कटऑफ से कुछ उम्मीदें थीं। लेकिन तीसरी कटऑफ में डीयू के अधिकांश कॉलेजों में पसंदीदा कोर्स बंद हो गए हैं। दूसरी तरफ पहले दोनों कटऑफ के मुकाबले तीसरी कटऑफ में मामूली गिरावट देखने को मिली है। इसमें .25 से लेकर 2 फीसदी की कमी देखी गई है। राहत की बात यह है कि साउथ कैंपस के कई कॉलेजों में भारतीय भाषाओं में कटऑफ 1 से 5 फीसदी तक की गिरावट भी दर्ज की गई है।

नार्थ कैंपस में हिंदू कॉलेज में अंग्रेजी तथा साउथ कैंपस में एआरएसडी कॉलेज में तीन मुख्य कोर्स के साथ फिजिकल साइंस के तीन कोर्स फिर से खोले गए हैं, हालांकि कटऑफ में मामूली कमी की गई है। आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ने भी फिजिकल साइंस विथ कंप्यूटर का बंद कोर्स फिर से खोला है। हिंदू कॉलेज ने अंग्रेजी ऑनर्स की कटआफ में भी .75 फीसदी की कमी की है। बीए इकोनॉमिक्स आनर्स में सबसे ज्यादा 97.50 फीसदी कट ऑफ गई है, जबकि बीए इंग्लिश में 96.75 फीसदी कट ऑफ गई है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

The post डीयू, एनसीवेब ने जारी की पहली कटऑफ appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2lGk4sC

No comments:

Post a Comment