नई दिल्ली : रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन निकालने के बाद देशभर से करीब 2.4 करोड़ छात्रों के आवेदन आने बाद भी भर्ती प्रक्रिया में सुस्ती के खिलाफ रोजगार मांगे इंडिया ने शुक्रवार को रेल भवन के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिसमें छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने रेलवे की नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने के लिए कहा। साथ ही केंद्र सरकार और रेलवे भर्ती बोर्ड के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि रेलवे भर्ती बोर्ड के कार्यकारी निर्देशक अमिताभ खरे को अपना ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रेलवे अधिकारी ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि जुलाई के पहले सप्ताह तक परीक्षा के लिए स्थाई तारीख जारी कर दी जाएगी। हालांकि उन्होंने रिक्त कटौती के सवाल पर चुप्पी बरकरार रखी। प्रदर्शन के बाद रोजगार मांगें इंडिया के बैनर तले शामिल छात्रों ने बताया कि यदि तारीख को वादा किए गए दिनांक द्वारा घोषित नहीं किया गया है, तो आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि बीजेपी सरकार देश के रोजगार मुद्दे को हल करने में पूरी तरह असफल रही है। एक साल में दो करोड़ रोजगार वादा करके भाजपा सत्ता में आई थी, लेकिन अब देश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है। हमारी मांग है कि रेलवे परीक्षा से जुड़ी तारीखों को तत्काल घोषित किया जाना चाहिए।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।
The post रोजगार मांगे इंडिया ने किया रेल भवन पर प्रदर्शन appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2lLE2Cm
No comments:
Post a Comment