टीम इंडिया के कप्तान कोहली एक के बाद एक इंटरनेशनल क्रिकेट के तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम करने के करीब है। फैंस चाहेंगे कि आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दूसरे टी T-20 में वह यह कारनामा कर अपने ताज में एक और नगीना सजाए।
इस मैच में भारतीय कप्तान कोहली टी-20 में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्होंने 57 टी-20 इंटरनेशल में 1983 रन बनाए हैं।
इस रिकॉर्ड से वह महज 17 रन दूर हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम है, उन्होंने 2271 रन बनाए हैं। इसके बाद ब्रैंडन मैकुलम (2140) और शोएब मलिक (1989) हैं। कोहली चौथे नंबर पर हैं।
ब्रेंडन मैकुलम ने अपने 2000 रन 66 पारियों में पूरे किए थे जबकि मार्टिन गुप्टिल ने ये करिश्मा 68वीं पारी में किया था।
अगर दूसरे टी T-20 में आज विराट 55वीं पारी में 17 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो क्रिकेट जगत में यह करिश्मा करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।
आयरलैंड के बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
The post IND VS IRE 2nd T-20 : विराट के पास हैं सबसे तेज़ 2000 रन बनाने का मौका, केवल 17 रन दूर appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2MzGreu
No comments:
Post a Comment