ऋषिकेश : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में त्रिवेणी घाट पर पार्किंग बनाए जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से कुंभ मेला अधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया गया। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल द्वारा उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि त्रिवेणी घाट पर प्रतिदिन हजारों वाहन आते हैं । जिसके कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है, जिससे यातायात घंटे तक जाम रहता है और लोगों को त्रिवेणी घाट पर आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से भी कई बार की गई परंतु इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिससे स्थानीय दुकानदारों सहित देश विदेश से आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है । व्यापारी नेताओं ने यह भी कहा कि शिवानी घाट पर पुलिस द्वारा दोपहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है। जबकि बड़े वाहनों को रोके जाने का निवेदन किया गया था, जिससे सारे दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों तक जाने में भी दिक्कतें हो रही हैं । उप जिलाधिकारी हरि गिरि ने पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने का आश्वासन व्यापारी नेताओं को दिया।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
The post त्रिवेणी घाट पर पार्किंग बनाए जाने की मांग appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2yVhyIb
No comments:
Post a Comment