इंसान की जिंदगी में कई परेशानियां आती हैं उसमें एक परेशानी खुजली की होती है। हर इंसान की जिंदगी में खुजली जैसी परेशानी आती ही है।
यह खुजली कुछ समय तक ही इंसान को सहन होती है लेकिन यह खुजली ज्यादा समय तक रहती है तो यह एक चिंता का कारण बन सकती है।
दाद खुजली के ये हैं घेरलू नुस्खे
1 सेब का सिरका
सेब के सिरके में कुछ ऐसे एंजाइम भी होते हैं जो हमारी त्वचा के पीएच मान को संतुलित करने में पूरी मदद करते हैं।
2 नारियल का तेल
नारियल के तेल में मध्यम-चेन फैटी एसिड होता है जिसमें एंटीहिस्टामाइन और एंटी-भड़काऊ गुण होते हैं। यह सब प्रकार के एंजाइम खुजली को बिल्कुल ही खत्म कर देते हैं।
3 बेकिंग सोडा बाथ
खुजली में सबसे ज्यादा राहत बेकिंग सोडा से मिलता है। यह खुजली को खत्म कर तो है ही इसके अलावा यह त्वचा पर सूजन भी कम करता है।
4 एलोवेरा
एलोवेरा में एंटिफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो खुजली और स्किन इन्फेक्शन को खत्म कर देते हैं। इसके अलावा एलोवेरा में विटामिन इ भी होता है जो त्वचा को मुलायम करते हैं और खुजली से भी आराम मिलता है।
5 सरसों का तेल
सरसों के तेल से शरीर पर खुस्की दूर हो जाती है इसके साथ ही वह हमारी त्वचा के पोर में जाकर पोषण और नमी से भर देता है। इसके साथ ही खुजली से भी हमें छुटकारा दिलाता है।
6 तुलसी
ऐसा कहा जाता है कि तुलसी के पत्तों में कपूर, थाइमोल और यूजेनॉल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिससे की खुजली खत्म हो जाती है। तुलसी के 5-6 पत्ते पीस कर उसका पेस्ट बनाए और उसमे थोडा नारियल तेल मिलाए। अब इसे खुजली वाली जगह पर लगाए।
The post इस घरेलु नुस्खे से दाद,खाज,खुजली कर सकते है जड़ से खत्म appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Kv4cY2
No comments:
Post a Comment