नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सभी प्राथमिक विद्यालयों का प्रबंधन अब प्रधानाचार्य/कार्यवाहक प्रधानाचार्य करेंगे। निगम की ओर से 120 शिक्षकों को प्रधानाचार्य का कार्यवाहक पदभार दिया गया है। निगम की ओर से उन विद्यालयों में वरिष्ठ शिक्षकों को प्रधानाचार्य का कार्यवाहक पदभार दिया जा रहा है जिनमें कुछ समय से प्रधानाचार्य के पद रिक्त है। यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है और इसका उदेद्श्य विद्यालयों में पठन पाठन का और अधिक अनुकूल माहौल सुनिश्चित करना है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने बताया कि 120 वरिष्ठ शिक्षकों को विभागीय पदोन्नति समिति- डीपीसी के निर्धारित मानदंड के अनुरूप यह कार्यभार दिया जा रहा है। जिन शिक्षकों को यह पद भार मिल रहा है उनके मामले में उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, कामकाज की रिपोर्ट और सतर्कता रिपोर्ट पर बारीकी से विचार किया गया।
समूची प्रक्रिया निर्धारित नियमों और व्यावहारिक परंपरा के अनुसार पूरी की गई है। दक्षिणी निगम ने बिना प्रधानाचार्यों वाले विद्यालयों में आ रही कुछ कठिनाइयों को देखते हुए कार्यवाहक पदभार देने की कार्रवाई की। निगम के 581 विद्यालयों में से 140 में प्रधानाचार्यों के पद रिक्त हैजिन्हें भरने की प्रक्रिया जारी है। 120 शिक्षकों को प्रधानाचार्यों का कार्यवाहक पदभार देने के लिए चुना गया है। ऐसा पदभार देने के लिए एक पैनल भी तैयार किया है।
इसके अलावा कुछ पद रिक्त रखे गए हैं ताकि निगम के शिक्षा विभाग में स्वीकृत श्रेणियों के लिए आरक्षित पद भरे जा सकें। शिक्षा निदेशक ने बताया कि यह अस्थाई व्यवस्था है और भर्ती के नियमों के अनुसार नियमित/तदर्थ नियुुक्ति होने तक जारी रहेगी। इससे कार्यवाहक पद संभालने वाले को प्रधानाचार्य या स्कूल इंस्पेक्टर के पद पर नियमित नियुक्ति का कोई अधिकार या प्राथमिकता नहीं मिलेगी। कार्यवाहक पदभार की अवधि की गणना पदोन्नति की वरिष्ठता तय करने में शामिल नहीं की जायेगी।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।
The post 120 स्कूलों को मिलेंगे प्रधानाचार्य appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2lKzI66
No comments:
Post a Comment