Saturday, June 30, 2018

शिक्षिका प्रकरण पर बैठाई जांच

देहरादून : शुक्रवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से औपचारिक वार्ता करते हुए शिक्षा सचिव डाॅ. भूपेन्द्र कौर औलख ने कहा कि उत्तरा बहुगुणा मामले में प्राथमिक जांच बैठा दी गई है। प्रारंभिक तफतीश में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है कि स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षिका को पहले भी दो बार निलंबित किया जा चुका है। औलख ने संवाददाताओं को बताया कि प्राथमिक शिक्षिका मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी स्तर के एक अधिकारी को सौंपी गयी है। अधिकारी तीन सप्ताह में जांच पूरी करेंगे और उसी के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

उत्तरा ने बीच-बीच में विभाग को कई बार अपने स्थानांतरण को लेकर प्रतिवेदन दिये हैं और मामले में निष्पक्ष जांच के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हांलांकि, उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उत्तरा बीच-बीच में काफी दिनों तक अनुपस्थित रहती हैं तथा अगस्त, 2017 से लगातार अनुपस्थित हैं। सरकार के ‘नो वर्क—नो पे’ की नीति के तहत उन्हें पिछले दो साल से वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तरा को पहले भी विद्यालय से अनुपस्थित पाये जाने के कारण वर्ष 2008 और वर्ष 2011 में निलंबित किया जा चुका है।

हांलांकि, सचिव भूपिंदर कौर औलख ने कहा कि इस बार उत्तरा को निलंबित किये जाने का आधार बिना अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित रहना नहीं बल्कि किसी कर्मचारी, खासतौर पर एक शिक्षक द्वारा कार्यालय में शिष्टाचार का पालन न करना और अमर्यादित व्यवहार करना है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल ‘जनता मिलन’ कार्यक्रम में उत्तरा द्वारा अपने स्थानांतरण को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर तुरंत निलंबित करने और हिरासत में लेने का आदेश दिया था। उसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया और हिरासत में ले लिया गया था।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

– सुनील तलवाड़

The post शिक्षिका प्रकरण पर बैठाई जांच appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Kj1cP4

No comments:

Post a Comment