नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के अस्पतालों में तैनात दिल्ली स्वास्थ्य सेवा के एक ही दिन में दो-दो प्रमोशन लेने वाले डॉक्टरों के साथ ही करीब 250 से भी ज्यादा डॉक्टर सीबीआई के निशाने पर आ गए हैं। इनके खिलाफ शिकायत है कि नियमों को अनदेखा कर इन्हें न सिर्फ नियमित किया गया बल्कि एक ही दिन में दो-दो प्रमोशन तक दिए गए। खास बात यह है कि प्रमोशन पाए सभी डॉक्टर ठेके पर नियुक्त थे, जिन्हें दिल्ली स्वास्थ्य सेवा के तहत नियमित कराया गया था। जबकि इस प्रमोशन में केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के तहत यूपीएससी से बहाल हो कर दिल्ली स्वास्थ्य सेवा में नियमित तौर पर आए डॉक्टरों को पूरी तरह से नकार दिया गया था। मजेदार बात यह है कि सरकार के सर्विस डिपार्टमेंट ने ठेके पर नियुक्त डॉक्टरों को नियमित करने पर अपत्ति दर्ज कराई थी।
पीएमओ तक पहुंची बात
वर्ष 2016 में हुए इन डॉक्टरों के प्रमोशन मे नियमों की हुई अवहेलना की शिकायत उप राज्यपाल, मुख्य सचिव और सीबीसी समेत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजा गई थी। जहां से प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे दिल्ली जन शिकायत आयोग (पीजीसी) को भेज दिया। इस पर सुनवाई करते हुए पीजीसी ने दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को इस नियुक्ति और प्रमोशन के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है। जिसे लेकर विभाग सक्रिय हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना… आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में दिल्ली स्वास्थ्य सेवा के गठन के दौरान सर्विस डिपार्टमेंट ने यह लिखित जानाकरी दी थी कि वर्ष 2006 में सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में आदेश दिया था कि ठेके पर रखे गए अधिकारी या कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा सकता है। इसके बाद भी इन सभी को नियमित कर दिया गया और दो-दो प्रमोशन भी दिए गए। वहीं इनसे पहले से दिल्ली सरकार में काम कर रहे केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के डॉक्टरों को अभी तक एक प्रमोशन नहीं दिया है।
जिसकी वजह से उनमें घोर निराशा है और अब वे दिल्ली स्वास्थ्य सेवा से बाहर जाने का मन बना रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर प्रमोशन पाए डॉक्टरों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने खुद अपने एक आदेश में वर्ष 2006 से 2009 के बीच नियुक्त हुए डाक्टरों को भी नियमित करें। इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से प्रक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।
– विकास कुमार
The post सीबीआई के निशाने पर दिल्ली के 250 डॉक्टर appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2lGV2cN
No comments:
Post a Comment