दिल्ली की अदालत ने सेना मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की कथित रूप से हत्या करने के सिलसिले में गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस पूरे हत्याकांड की परतें जिस तरह से खुल रही हैं उससे चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिपाठी ने यह निर्देश जारी किया।
पश्चिम दिल्ली में गत शनिवार को मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए मेजर निखिल हांडा को 24 जून को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली के कैंट क्षेत्र में बरार स्क्वेयर के निकट महिला का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया था कि शुरूआत में पुलिस को सूचित किया गया कि महिला की दुर्घटना में मौत हुई है।
इसके बाद जब उन्होंने शव की जांच की तो पाया गया कि उसका गला काटा गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कथित रूप से एक कार महिला के चेहरे से गुजारी थी ताकि यह लग सके कि यह घटना एक दुर्घटना है।
The post शैलजा की हत्या मामले में मेजर निखिल हांडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2MvxrHy
No comments:
Post a Comment